Women's day !!
तू दुर्गा है , तू लक्ष्मी है
तु शक्ति है , तू भक्ति है
इस संसार मै हर मानव की रचना तू ही करती है !!
तू मां है, तू बेटी है ,
तू बहन है, तू दोस्त है ,
इस संसार मै हर मानव की तू ही पक्की सहेली है !!
तू शान है , तू मान है ,
तू हर बाप का अभिमान है ,
तुझसे ही जन्मा ये जगत , ये जगत तेरा कर्जदार है !!
तू सरस्वती है , तू ज्ञान है ,
तू ही गीता का सार है ,
तू है तो संसार मै रंग है , वरना सब कुछ बेरंग है !!
©vinuspeaks
vinuspeaks
-
vinuspeaks 120w
-
vinuspeaks 123w
Zamane
बस कर ज़माने , तू कब तक मुझ पर इंतकाम रखेगा ,
परिंदा अभी जिंदा है, देखना वो सबसे ऊंची उड़ान भरेगा !!
©vinuspeaks -
vinuspeaks 126w
Karma
Your deeds should not be based on only DHARMA
Coz you get back the thing as per your KARMA
So just polish your deeds to that glace
You being a card but get recognized as the ACE !!!
©vinuspeaks -
vinuspeaks 127w
मकरसंक्रांति
आज खुशियों का त्योहार है कोई रंझ ना पालना अपने अंदर ,
पतंग को काटना है रिश्तों की गरिमा बनाए रखना अंदर ,
कोई भी मलाल हो उसे उड़ा दो अपने मन से ,
आज ये खुला आसमान है, ज़रा जी लो अपनो के संग इसकी छाव के अंदर !!
©vinuspeaks -
vinuspeaks 129w
वही फज्र है वहीं प्रार्थना, फिर भी है बट रही आवाम ,
समझ से परे है मेरे मसले बीच हिन्दू मुसलमान ,
एक ही हो तुम, एक ही हू मै, एक ही है हम ,
एक जैसा खून, एक जैसी परछाई, एक जैसा है रंग ,
एक सा मतलब है दोनों मै भले हो वो गीता या कुरान ,
सबका मालिक एक ही है भले वो अल्लाह हो या भगवान,
मजहबी कीड़ा ना बन तू कर जा ऐसा काम ,
छोड़ दे धर्म के नाम की लड़ाई, पहले बन सच्चा इंसान !!!
©vinuspeaks -
vinuspeaks 129w
साल मुबारक
आपको खुशियों का एक जाम मुबारक हो,
महताब का वो हसीन चांद मुबारक हो ,
सुना है दिल मै कई ख्वाहिश लिए बैठे हो,
चलो आपको नए साल पर उन सबका कबूल होना मुबारक हो !!!
©vinuspeaks -
कलम
एक मेरी कलम और उसके बाद मेरी शायरी,
दोनों मुकम्मल है उसमे जिसे कहते है हम डायरी,
स्याही की छाप उस कागज मै कुछ ऐसे छपी है,
की अल्फाजो मै ही प्यार के कुछ रंग खिले है !!!
©vinuspeaks -
vinuspeaks 135w
कर्म
कैसी बेकार की कोशिश कर रहा है तू, जो होना है वो हो जाएगा ....
यह बैठा हर शक्श अपने कर्म का फल खाएगा ...
जो इतिहास मै लिखा है वो कभी बदलेगा नहीं ...
मत गिरा किसीको ए मुसाफिर, जिसकी जैसी करनी होगी वो वैसा भर के जाएगा !!!
©vinuspeaks -
एक तरफा प्यार
कुछ तो है यू मेरा तुझे सुन चुप हो जाने मै
कुछ तो है तुझे देख मेरे पागल हो जाने मै
कुछ तो है जो तेरी आंखो में डूब जाता हू
कुछ तो है जो तेरे सिवा किसी और को ना सोच पता हू
शायद ये वही है जिसे दुनिया "एक तरफा प्यार" कहती है
और वो मै बड़ी सफाई से करता जाता हू !!!!
©vinuspeaks -
vinuspeaks 139w
दीवाली
इस दीवाली चलो ना अभिमान तोड़ते है ...
पटाखे तो बोहोत फोड़ लिए, आज अंदर का अहम फोड़ते है ...
जो लोग है या जो लोग छूट गए दुनिया की इस भीड़ मै ...
चलो ना सबको माफ करते है ...
इस दीवाली अपना में साफ करते है !!!
आज अपने सज्जन और गुरु को याद किया जाए ...
झुका के सिर अपना उन्हें प्रणाम किया जाए ...
दिखे अगर कोई हालात का मारा ....
इस दीवाली उसे भी खुशी मनाने का बहाना दिया जाए ....
©vinuspeaks
