अर्जुन सा लगन
©tuggu_
tuggu_
Krish ☀️
-
tuggu_ 37w
@miraquill @readwriteunite @writersnetwork @mirakeeworld @glittery_ink
'Motivate karne ki choti si koshish'
पथ जो सफलता का चूना तुमने,अर्चने तो आएंगी ही,
नियति तुम्हारे ढाढस को असंख्य बार आजमाएंगी भी,
पर तुम अर्जुन सा लगन लेकर लक्ष्य को साधे रखना,संयम के डोर को मेहनत से बांधे रखना ।
हुए कामयाब तो इतिहास के पन्नो में रचे जाओगे,और गर चूक गए तो तुम्हारे किस्सो की मिशाले तो दी जाएंगी ही । -
tuggu_ 43w
@miraquill @mirakeeworld @hindiwriters @writersnetwork @glittery_ink
'Motivation ki koshish'
मेरे कदमों के छाले जब मेरी पहचान देंगे
जीत छीन किस्मत से, हक में मेरा इनाम देंगे
कुछ होंगे जो फिर भी कहेंगे कि बड़ा किस्मत वाला है
तब वो लहू से लथपथ राह मेरे जीत का बयान देंगे ।
-©Tugguपांव के छाले
-
tuggu_ 53w
कुछ चलना भी,कुछ ठहरना भी
असमंजस की स्याही में यूं रंग भरना भी,
गिरना भी,संभलना भी
इश्क में कुछ रंग बदलना भी,
आंखों को कभी नम करना
तो कभी मुस्कुरा कर यादों में खो जाना
जब भी इश्क करो, इश्क़ में इश्क़ सा ज़रूर हो जाना ।
@mirakee @readwriteunite @writersnetwork @mirakeeworld @glittery_inkइश्क सा
©tuggu_ -
कोई तो होगा
हर बार की तरह,
जब मेरे अल्फाज़ मेरी बेबसी को छुपा रहे होंगे,
इस बार कोई होगा जो मेरी आंखें पढ़कर मुझसे लिपट कर रो देगा ।
©tuggu_ -
बरामदा दरवाज़ा
मैने बरामदे का दरवाज़ा आज भी खुला छोड़ रखा है,
गर फिर लौट आने का मन हो तो ज्यादा सोचना मत,
बस दबे पांव चले आना ।
©tuggu_ -
सरेआम पूछना
ना मेरा नाम पूछना,
ना मेरा काम पूछना.
गर दिल करे मुझे जान ने का
तो बस मेरे इश्क की हद तुम सरेआम पूछना ।
©tuggu_ -
tuggu_ 59w
@mirakee @readwriteunite @writersnetwork @mirakeeworld @writersofmirakee
My first attempt at erotism.
#love #erotism #poetry #lust #poemArousal
A nibble on her earlobe, swift kiss on her neck.
Caressing her curves,swiftly move your hands
Be careful to slurp,bite and kiss her mild.
Whisper in her ears and make her go wild.
©tuggu_ -
अधूरे हो
तुम मेरे लिए पूरे हो,
बिन मेरे तुम भी तो अधूरे हो ।
©tuggu_ -
नुक्सान बोहोत था
तुझे खो कर ही ये जान पाया मै,
की तुझे हासिल करने में नुक्सान बोहोत था ।
©tuggu_ -
यादों का पिटारा
अलमारियों में पड़े कुछ बक्से
कई अरसे से खुले नही,
मै भी इत्मीनान से हु की
तेरे यादों का पिटारा संभाले रखा है कोई ।
©tuggu_
