बातें
ख्वाब की बाते अधुरी हो या पूरी बस होनी चाहिये
©s711singh
s711singh
-
s711singh 81w
-
इश्क़ की कीमत
उसी से पुछ लो उसके इश्क़ की कीमत
हम तो भरोसे पर बिक गये
©s711singh -
s711singh 88w
कोई मोह्बत के लिये रोए
तो कोई मोह्बत करके रोए
परे है जिसका वजुद इन सबसे वो ही बस सुखी होए ।।
©s711singh -
खुशियों का चंदन
खुशियाँ तो चंदन की तरह होती है
दुसरे के माथे पर लगाओ
तो अपनी उंगली भी महक जाती है
©s711singh -
इश्क़ की किताब
पढ़ रहा हूँ मैं इश्क़ की किताब
अगर बन गया वकील
तो बेवफ़ाओं की खैर नहींं ।।
©s711singh -
शक़ ए मोहब्बत
मोहब्बत आजमानी है तो बस इतना ही काफी है
ज़रा सा रूठ कर देखो फिर मनाने कौन आता है ।।
©s711singh -
s711singh 92w
इबादत
तुमसे मोह्ह्बत होती तो, शायद तुम्हें भुला भी देते
इबादत की है, मरते दम तक सजदे करते रहेंगे ।।
©s711singh -
s711singh 93w
कागज़ भी पास है और कलम भी पास है
मैं लिखूं तो क्या लिखूं
सब कुछ जरुरी होने के बावजूद कुछ तो है जो मेरे पास नहीं है
मैं जो कहीं खो गया था मुझमें
फिर एक अरसे के बाद पता चला
की मेरा दिल तो मेरे पास नहीं है ।।
©s711singh -
s711singh 93w
देखा जब लाश को दरिया में तैरते
तब पता चला की वजन शरीर का नहीं साँसो का है
हम तो यूँही उस्से मोह्ह्बत किये जा रहे थे
जब बाज़ार में देखा उसे किसी और की बाहों में तब पता चला वो शख्स किसी और का हो चूका है
©s711singh -
s711singh 93w
मेरा दिल
हर किसी के हाथ में बिक जाने को तैयार नहीं ,
हर किसी के हाथ में बिक जाने को तैयार नहीं
ये मेरा दिल है, तेरे शहर का अखबार नहीं ।।
©s711singh
