बाजी हार के जीतना ही किस्मत-ऐ-सिकंदर होता हैं,
अपने ही पानी मे पिघल जाना बर्फ का मुक़द्दर होता हैं।
©ro_hits
-
ro_hits 7w
-
ro_hits 7w
By heart...
सुना हैं प्यार में वक़्त थम सा जाता हैं,
पर मेरे हिसाब से वक़्त थम जाए वैसी हुस्न भी चाहिए।
©ro_hits -
Heart fail भी हो सकता हैं
दिल तोड़ना किसी के लिए खेल भी हो सकता हैं,
प्यार सच्चा हो तो रब से मेल भी हो सकता हैं।
बिजली के झटकों जैसा हुस्न लेकर मत निकला करो,
कमजोर दिल वालो का heart fail भी हो सकता हैं।। -
ro_hits 13w
Pi Pixel Eye.
जब से उसने अपनी नज़रे फेर ली मुझसे,
तब से मेरी कलम अपाहिज़ सी हो गयी।।
©ro_hits -
ro_hits 13w
माचिस तो यूँ ही बदनाम हैं,
आग लगाने के लिए अपने तेवर ही काफी हैं।
©ro_hits -
ro_hits 20w
माचिस तो यूँ ही बदनाम हैं,
आग लगाने के लिए अपने तेवर ही काफी हैं। -
ro_hits 24w
वक़्त बदल गया, जिंदगी मौन हैं।
आज मैं कौन हूँ और तू कौन हैं।। -
ro_hits 28w
दो बोल
पत्थर पहाड़ पे औंधी पड़ी, जैसे लोग मुरछाये।
बरसो तक तराशा उसे, फिर वो क्यूँ पूजी जाये।।
©ro_hits -
ro_hits 28w
Samay
Samay kisi ka nahi hota,
Samay kabhi nahi sota.
Samay chalna sikhati hain,
Samay giraana bhi janti hain.
Samay sath ho to bulandi hain,
Samay chhod de to bheekh ki mandi hain.
Samay pyara ho to pyar apnaate hain,
Samay bura ho to apne bhi thukrate hain.
Samay sancha ho to har jhuth sahara hain,
Samay galat ho sanch bhi nakaara hain.
Samay apna le to sab log apnaate hain.
Samay thukra de to har log thukraate hain.
Samay jise dil se chaho use paas laati hain,
Samay ussi pyar ko tum se door le jaati hain.
Samay rishte me ek ajeeb sa pyar laati hain,
Samay doori ko yaad dila uphaas udaati hain.
Samay jab pyar se takraya, main nahi to tum nahi,
Pyar ne samay ko samjhaya, bas ab bus kar yahi.
Tum se har baar thokar kha ke, main sambhal liya,
Aur mujh pyar ko apnane waale, tumhe badal diya.
©ro_hits -
आवाज़े सिसकती, हालात खिलखिलाते।
राज-ऐ-दिल हम नही हैं, यूँ ही बताते।।
बहोत दिल हैं तोड़े, बहोत दिल बिखेरे।
आज खुद ही हैं टूटे, कदम लड़खड़ाते।।
बताऊ किसे मैं, किस पे क्या गुजरी।
लड़कपन था शायद, वो सजा चाहता हूँ।
वो सदियों से दिल मे दबी दर्द थी जो,
उसी को गँवा के बस मज़ा चाहता हूँ।।
©ro_hits
-
आधा सफ़र
क्यूँ हर जगह सुकून की तलाश हैं,
क्यूँ हर दिल यहाँ बेचेन हैं!
क्यूँ यें दुनिया उल्जनोमैं हैं,
क्यूँ यें जिमेदारी का बोज सर पै हैं!
बिकाव हैं जिस्मों की ख़ूबसूरतियाँ,
भोलापन भी कहाँ चुप सा हैं!
क्यूँ नहीं हैं आसान सा बसेरा,
इबादत भी हैं खुदा आप से,
क्यूँ नहीं मुस्कान हर चेहरे पे!
क्यूँ फ़िक्र हैं ख़ुदा ज़ो हैं पास तेरे,
नहीं यक़ीन दुआ पे,ज़िक्र ए ख़ुदा क्यूँ हैं!
ना पता मंज़िल का रास्ता,
उम्मीद पे तों टूटा हुआ तारा भी मजबूर हैं,
क़िस्मत भी कहाँ मुकम्मल हैं,
सफ़र भी आधा यहाँ,
ख़्वाहिसे कहाँ हैं पूरी!
©piyashah
Ft@chintan ke manthan -
barshasahu 24w
my life
What is my life...
There is nothing to be happy, sometimes withered and sometimes a celebrity.
ok it should be like this too i like it
But sometimes such a sad day comes, one feels that one should stop living but nothing, he will also love..
That's all...
©barshasahu -
barshasahu 23w
TIME
Kisne kaha toh hai ki
Time sabka aata hai
Par kab
Itna bi der mat laga...
Kyuki kisso ko dekh k logo k satha chalna hai.
Isliye thoda jldi aa der mat kar....
©barshasahu -
iamfirebird 31w
मैं जानती हूं ये कि पुरानी यादों से तुम सुकून पा ना सकोगे
मिलना ही होगा हमें कि खत मेरे तुम अकेले जला ना सकोगे
©iamfirebird -
saknim24 31w
तुम नहीं तो यहां फज़ा भी ख़ामोश है
इस जहां से जुड़ा मज़ा भी ख़ामोश है
दिल न माने इसे मनाना बेकार है
धड़कनों में दबी अज़ा भी ख़ामोश है
हम चुरा ले गए ख़ज़ाना जज़्बात का
फिर न जाने कि क्यों सज़ा भी ख़ामोश है
हर दफा बस तुमहें दुआओं में मांगना
इस वफ़ा के लिए रज़ा भी ख़ामोश है
तुम नहीं जिंदगी बुलाती है फिर भी
जी रहे रोज़ तो कज़ा भी ख़ामोश है....
© saknim24 -
ankitakhorwal 30w
उसकी मीठी मीठी बातों में...
एक अजीब सा खारापन निकला..
मैं समझती रही हमसफ़र जिसे..
अंदर उसके आवारापन निकला...
#true_rhymes -
jyotisrivastava 30w
Billi ne mera rshta Kat diya fir kya jake nale me hi gir gyi....bdmas hmse pnga le rhi thi
©jyotisri -
सुन, तेरे सीने पे हो सर और जाना न हो किधर
क्या ऐसे एक लम्हे में हम बिता दें ये सारी उमर
©rituchaudhry -
geetarajpoot 30w
जब भी तुम रूठे,मैंने तुम्हें मनाया है
किसी और की खातिर,तुमने मुझे रुलाया है
©geetarajpoot -
बड़ी हसरतों के साथ
वो निहारते रहे
हमारे लबों का गुलाब
©saloniiiii
