प्यार में वक्त नहीं देखते ,
हर वक्त में प्यार नज़र आना चाहिए !!
__Preet__
©pritty_sandilya
pritty_sandilya
mai to chali.......p
-
-
कैसे कह दूं अपने रिश्ते को बेवफ़ा
इश्क़ कभी बेइंतहां तुमने भी की थी !!
तुमसे इश्क़ करना कोई गुनाह तो था
नहीं की तेरे जाने से अपने मोहब्बत को
गुनाहगार कह सरे-आम बदनाम कर दूं
हां दिल को लगती है ठेस गली से गुजरते
हो जब संग किसी ओर के लगाकर अंग !!
छिप-छिप कर रोती बहुत हुं, वादा था
तुमसे हंसने की तु नहीं तो क्या तेरे वादे
संग जीए जा रही हूं, रूठ गई हूं खुद से
पर ना कुटने की कलाकारी किए जा रही हूं !!
__preet__
©pritty_sandilya -
pritty_sandilya 3w
@dark_and_deep (jaan ka b'day)
Happy birthday Mamu mere or buggi
Bhaiya @rupanshu_saneedip K trf se
मैं आपसे कभी मिली नहीं फिर भी कोई गिला नहीं
जब भी मिलुं आपसे अनकही कई कहानियां साथ
लेकर मिलूं , मिलूं जब भी आपसे शाम सुहानी यार
हम गोलु,प्रिया,साक्षी, इशानी संग इक कहानी लिखुं
❤️❤️
सुज्ञानी नाम सा हो आप सुहानी
चांद सितारे देख निकले सज संवर
आपके लिए गाने नवगीत प्यारे सारे
देती हो खुशियां अपार रहे तेरा सुखद संसार
❤️❤️
// यूं तो मिलते-जुलते हैं कई दफा अपने पहनकर
मुखौटा, पर मुलाकात हो गर आपसे हटा मुखौटा
इक जिंदगानी लिखुं //
Wish you a very very Happy birthday sister! Thank you for always being there for me. Love uhhhh
हमेशा ख़ुश रहो मुस्कुराती रहो और अपनी प्रीतो से बाते
करती रहो
Tumhari_prito
#pritty_sandilyaHappy birthday mamu
©pritty_sandilya -
अजीब मुसीबत हैं तुमसे कुछ लेना देना नहीं हमारा
फ़िर भी रात भर जागना पड़ रहा हैं !!
_preet_
©pritty_sandilya -
यादें याद करने के लिए होती हैं
गर वो तकलीफ़ देने लगे तो उसे भुला देनी चाहिए
_preet_
©pritty_sandilya -
जाना कौन चाहता हैं यहां से,
लोग जाने के लिए मजबूर कर देते हैं
Preet
©pritty_sandilya -
हर घड़ी तुझे देखना ही मेरा नसीब हैं
आज फ़िर धोखा हुआ कि तू मेरे इतने करीब हैं
Preet
©pritty_sandilya -
तेरे साथ कुछ अजीब सा रिश्ता है मेरा
ना निभाया जाता हैं ना छोड़ा जाता हैं
__preet__
©pritty_sandilya -
तुम मेरे इतने करीब हो.
जितने तुम ख़ुद के भी नहीं..!!
Preet
©pritty_sandilya -
छोटी सी एक बूंद में भी दर्द भरे हैं लाखों
कहती हैं आंखें.....!
और जख्म इतने गहरे हैं कि मरहम से भी
ना भरेगी निशानी..!!
Preet
©pritty_sandilya
-
rhythmic_beats 20h
Happiest birthday janeman @rani_shri ♥️
Dher Sara pyar Mikki
You are one of the best soul I have ever met. The one who understands everyone's perspective and adds beauty of life into it.
You are my lovely sister, a friend, a guardian. I really admire you a lot. I still remember your sweet voice and your cute laughter. I wish that may you smile more and more and let your garden of happiness blossom endlessly.
Wish to meet you soon lovely soul. Keep shining and spreading your rare aura wherever you go. May you achieve great success in your life. Much blessings and happiness to you as you are always under the shade of God♥️
Loads of love to you sweetheart my lovely Mikki✨✨
#happiest #birthday Rani
#sister #love #universe #blessed #friendship #life
#rhythmic_beatsTo one of the best daughter,
To one of the best creation of God,
My heartfelt gratitude for you.
You are an angel in everyone's life,
Waving the breeze of love by
Wings of humanity,
The one who touches the soul
And lightening others with your sparkle.
I wish you that keep exploring the
Universe in you
Which also puts a smile on others face
At the same time.
©rhythmic_beats -
prakhar_kushwaha_dear 38w
#prematirek
आप सभी को प्रखर कुशवाहा के नमस्कार!
लीजिए पेश-ए-ख़िदमत है "प्रेमातिरेक भाग-४"
आप सभी ने मेरी इस श्रृंखला को बेहद प्यार दे सफ़ल बनाया है,,
आप सभी का मैं दिल से आभारी हूँ,,
बहुत बहुत शुक्रिया आप सभी का।।
सभी भाग पढ़ने के इच्छुक, मुझे cmnt करके बता सकते हैं।
मैं आपको tag कर दूंगा।
पढ़ने से पहले मैं बताना चाहूँगा कि रचना पढ़ते वक्त शीर्षक "प्रेमातिरेक" को ध्यान में रखें ,, शीर्षक कवि की अपनी अमूर्त प्रेयशी के प्रति अगाध प्रेम को प्रदर्शित करता है। जिसके चलते कवि ख़ुद को तुच्छ और अपनी सखी को उच्च दर्जा प्रदान कर रहा है ना कि समस्त पुरुष जाति को महिला जाति से निम्न दिखाने का प्रयास कर रहा है।
अगर प्रेयशी कवि के भावों से अवगत होगी तो तुच्छ और उच्च का कोई महत्व नहीं रह जाता,, रह जाता है तो सिर्फ़ "प्रेम"।
बहुत बहुत धन्यवाद!"प्रेमातिरेक"
भाग - ४
मैं पैरों की पायल जैसा,
तुम गले सुशोभित माला हो।
मैं लिपटा चिथड़ा सर्दी का,
तुम करती गर्म दुशाला हो।।
मैं पिक्चर हॉल का हल्ला हूँ,
तुम शांतचित्त सत्संगों का।
मैं ख़ुद में आतमघाती हूँ,
तुम निपटारा हो दंगों का।।
मैं हिंदी वाला क ख ग,
तुम इंग्लिश की ए बी सी डी।
मैं झिलमिल करता गाना हूँ,
तुम फ़िल्म कोई लगती थ्री डी।।
मैं देशीपन का कुर्ता हूँ,
तुम फैशन वाला टॉप सखी।
मैं गाँव गढ़ा इक धब्बा हूँ,
तुम शहरों वाली छाप सखी।।
मैं चापलूस मुन्ना भाई,
तुम सीधी-सरल सी गाँधी हो।
मैं चक्रवात हूँ रंजिश का,
तुम सत्य-अहिंसा आँधी हो।।
मैं कांटों वाली झाड़ी हूँ,
तुम एक सुगंधित फुलवारी।
मैं कड़वा मिर्च-करेला हूँ,
तुम एक रसीली तरकारी।।
मैं फ़ोन पुराना मॉडल हूँ,
तुम अब की टच स्क्रीन सखी।
मैं दिखता सादा-फ़ीका हूँ,
तुम लगती हो रंगीन सखी।।
मैं बाह्य-पटल की मिथ्या हूँ,
तुम समरसता अंतर्मन की।
मैं तन में लिपटी मिट्टी हूँ,
तुम सुंदरता हो उबटन की।।
मैं बातें हूँ बेशर्मों की,
तुम लाज़-हया का दरवाज़ा।
मैं घर-घर होती चुगली हूँ,
तुम श्रद्धापूरित अंदाज़ा।।
मैं इक टूटा सा तारा हूँ,
तुम पूरी हुई मुराद सखी।
मैं अदना सा इक लेखक हूँ,
तुम मेरे सब ज़ज़्बात सखी।।
प्रखर कुशवाहा 'Dear' -
sprerna291 2h
ye duniya wale to aaj kl bahane marte hai
rishte nibhane wale aaj bhi nibha jate hai
©prernasingh -
गर उसकी आंखों से मोहब्बत का इकरार हो जाए
विरान पड़े मेरे दिल में, दफ़'अतन से बहार हो जाए
सद-हजारां आंखें तकती होंगी उस इक चांद को
ऐ ख़ुदा, मगर, उस चांद को मुझ से प्यार हो जाए
©shazaan_khan -
beleza_ 14h
Some feelings cannot be expressed in words
The smell of soil makes the rain feel
The beauty of pearls is seen in the sand
©beleza_ -
I
Cry loudly
With a silence
In a lonely room
When I got myself
As a
Culprit
Innocent
Victim
Culprit
Innocent
Victim
Culprit...
Amidst
The crowd of my
Thoughts
©eunoia__ -
आज मैं कर लूं.... खुदकुशी मुमकिन नहीं ।
जिंदगी हर एक दिन हो एक सी मुमकिन नहीं ।।
मैं आज भी सागर बन जाऊँगा जानेमन ।
पर तुम मेरे लिए बनो नदी मुमकिन नही ।।
कब का फेंक दिया हैं मैंने कूड़ेदान में ।
इन हाथों में तुम्हारे नाम की घड़ी मुमकिन नहीं ।।
मुझें तो जून-जुलाई ही भाती हैं जानेमन ।
मिलने के लिए उफ्फ ये मई मुमकिन नहीं ।।
इश्क़ करना था तो कर लिया बस कर लिया ।
ये जानता था तेरे साथ शादी मुमकिन नही ।।
जाने दे अब कैसे कहूँ, किससे कहूँ ,क्या कहूँ ।
कि तेरे बिन तो जानेजा शायरी मुमकिन नही ।।
विपिन"बहार"
©
©vipin_bahar -
Become the darkness
To emit light!
©aparnaa__periasamy -
A stranger to the stars, she lived in darkness.
-
platipoem 10h
Friendship is not what you showoff with
Friendship is what you cherish till your last breath !
©platipoem
