मेरी जिंदगी हो
मेरे हर लफ्ज़ में समाया है तू
दिल की खामोशी की आवाज है तू.,
रिश्तों में सबसे अज़ीज़ है तू
मेरी जिंदगी भी तू
मेरी बंदगी भी तू,
दिल की धड़कन भी तू
बन्द आंखों का सपना भी तू
जो हर पल सामने रहता है
वो चेहरा है तू
मेरी खुशी भी तू
मेरा शिकवा भी तू
तेरे बिन अब हम कहाँ जायें
क्या सोंचे....
मेरी प्रीत भी तू
मेरी जीत भी तू..
©monisha_29
तुम तो मेरे दिल की धड़कती धड़कन हो ❤️