दिल लगा के सूकून और चैन ना उनपर खो देते,
काश के शक़्ल सूरत के साथ, हम दिल के भी कुछ बुरे होते।
©travelling2hell
-
travelling2hell 49w
ये पोस्ट-मार्टम है मोहब्बत का। ना कत्ल है ना ख़ुदकुशी ना मौत, बस एक लावारिस लाश है। वो सीधे कह देते तो कर देते मामला रफा-दफा। जो उनकी ख़ामोशी से उम्मीदें थीं, वो बेजान पड़ी है मेरे सामने मेज़ पर।