गज़ल
वक्त काफी था हमारे पास मगर शायद लम्हे कम थे
शायद उस रिश्ते में तुम नहीं सिर्फ़ अकेले हम थे ❣️
---------------------------------------------
सुनो महंगे तोहफे तो बाद में भी ले लिया करूंगी मैं
फिलहाल तो बस तेरा साथ चाहिए
मेरे अच्छे या बुरे पलो में तू मुझे मेरे पास चाहिए
----------------------------------------------
तुम बेवजह घर पे हमसे मिलने आ जाना
मैं चाय के बहाने तुम्हे दो पल और रोक लूंगी
©muskiiiii
-
muskiiiii 23w