अब घर के हर सूने कोनो से आवाज आ रही है।
उसके पहली बार रोने से लेकर, पहले कदमों की आवाज आ रही है
उसको चिढ़ाने से लेकर, "मम्मी भैया परेशान कर रहे है" की आवाज आ रही है।
टी. वी के रिमोट पर हुई लड़ाई से लेकर , "भैया अभी मेरा सीरियल आ रहा" की आवाज आ रही है।
उसके रूठने मनाने से लेकर, "अब मैं आप से कभी बात नही करूंगी" की आवाज आ रही है।
उसकी खिलखिलाती हसी से लेकर, डोली उठने की शहनाई की आवाज आ रही है
अब घर के हर सूने कोनो से आवाज आ रही है।
©ajaypatel
-
ajaypatel 44w