अभी हमारा और मिलना होना बाकी है..!
दूर है थोड़ा,
क़रीब होना बाकी है..!
अभी हम और आप है,
मगर अब हम होना बाकी है..!
गम है तुमसे दूर होने का,
पर इस दूरी को पास होना बाकी है..!
हमारी दोस्ती की कहानी को,
अब मोहब्बत होना बाकी है..!
हम जिन बातो से डरते थे,
अब वहीं सब होना बाकी है..!
तुम्हें सोचना,तुम्हें चाहना,
मेरे लिए अब ख़्वाब होना बाकी है..!
आपका तंग करना, हमारा रूठना,
अभी रुठने-मनाने का मसला होना बाकी है..!
बेशक़ इश्क़ है आपसे,
बस थोड़ा जताना बाकी है,
अभी हमारा और मिलना होना बाकी है..!
©heena_bansod
-
heena_bansod 93w