चरित्रहीन
वो कौन है, किसने बनाये
मापदंड चरित्र के?
किससे, कहाँ
कैसे यहाँ, कोई कहे
कितना प्रेम, प्रेम है!
कितनी है हीनता!
ये कौन तय करे यहाँ?
किसकी है दीनता
जो प्रेम में पड़ा नहीं
जो प्रेम में गिरा किया
या वो जिसने तौल कर
प्रेम में जिया किया
कौन मालिक है यहाँ
जो तय कर सके बता
कौन प्रेम, प्रेम है
कौन प्रेम छीन है
कौन है सदाव्रत यहाँ
कौन चरित्रहीन है?
कौन चरित्रहीन है?
©divine_love_words