तेरे बालो की लहराती हुई जुल्फें,
तेरी आँखों का काजल
तेरे होठों की मिठास
तेरी चमकती हुई पायल ||
तेरे गर्दन का वो तिल,
तेरे सीने का वो दिल |
तेरे चेहरे की
मुस्कान तेरे प्यारे से दो कान ||
तेरे हाथों के कंगन
तेरी खांखांति हुई चूड़ियां |
तेरे माथे की बिंदी
तेरी प्यारी सी उंगलिया ||
तेरी मोरनी जैसी चाल,
तेरे भूरे और काले बाल
तेरी हस्ती हुई बाते,
तेरे साथ बिताई हुई राते ||
20_kushagra
-
20_kushagra 20w