गुमसुम खामोशी में सब कुछ कह जाता है,
वो शक्स अकसर रातों को जब तनहा रह जाता है
©nashayar
nashayar
do you know who I am ?
-
-
nashayar 52w
टूटे हुए से दिल से, कोई सवाल न कर,
कर के तू बेवफाई, अब बवाल न कर,
जो हाल मेरा होगा, मैं ख़ुद संभाल लूंगा,
तू बैठ कर यहां पर, झूठा मलाल न कर।
©nashayar -
लबों को लबों से मिला दे ज़रा
मुझे होंठ शबनमी तू पिला दे ज़रा
©nashayar -
nashayar 70w
मत पूछिए जनाब के वो कौन है,
वो जौन था, वो जौन है!
वो जौन था, वो जौन है!!
-maniksadh©nashayar
-
तुझमे ही मसरूफ़ रही हूँ,
ख़ुद से मैं यूँ दूर रही हूँ।
©nashayar -
दर्द हम अपना बयां क्या करें
भई शायर है हम, अब हया क्या करें
©nashayar -
nashayar 143w
इस post को पढ़ने से पहले @brokeninfinity की post पड़े यही वाली
थोड़ा अच्छे से समझ आएगी फिर ये post
यह collaboration है इसकी मैन ओर ओरिजनल पोस्ट
@brokeninfinity के प्रोफइल पर मिलेगी।
बहुत खूबसूरत लिखती हैं ये पढ़िए गा ज़रूर
गीता तू ,कुरान तू
सावन तू, रमज़ान तू !
दिनचर्या ,और शाम तू
दिल धड़कन, और जान तू !
भोर भजन, रात की अजान तू
मोक्ष तू शमसान तू !
तू जीवन संसार तू !
तू सीता ,राम तू
तू राधा मेरा श्याम तू !
@brokeninfinity
कोशिश की है आपके सात collaboration की आशा करता हु अपको पसंद आएगी
गुस्ताखी माफ अगर कोई गलती हो गयी हो तो।।
ओर अगर आपको पसंद नही आई तो .... sorrryना पढ़ उसे, ना किताब पढ़,
तू पढ़ खुद को बेहिसाब पढ़!
©khayal_dil_ka -
nashayar 145w
ना जाने क्यू इस दिल को दर्द का अहसास हो रहा है
शायद उसे फिर किसी से प्यार हो रहा है
©khayal_dil_ka -
nashayar 153w
तेरे बिन अब वो रात नही होती
मानो दिल धड़कन एक साथ नही होती।
@_mysterious_girl #_mysterious_girl
Collaboration with #miss_mysterious
I hope apko pasand ayeतेरे बिन अब वो रात नही होती
मानो दिल धड़कन एक साथ नही होती।
©khayal_dil_ka -
nashayar 153w
कुछ अपने ही हमे बदनाम किया करते है
चलो अच्छा है इसी बहाने सही हमे याद तो किया करते है!
©khayal_dil_ka
-
neha_netra 47w
सहर सारा दिन अपने होने पर ग़ुरूर करता है ;
मगर सांझ होते ही , रात के कांधे पर सर रख के सोता है.!
©neha_netra -
neha_netra 47w
डियर सोसायटी !
चाॅंद सी लड़कियां तुम्हें लुभाती हैं ;
फिर उनका चमकना तुम्हें अखरता क्यूं है ?
©neha_netra -
" Dad "
My wings are broken
i fell down ;
You lifted me up ,
You caressed my wings ,
You healed my pain ,
And told me :
It's ok my dear
Now you can fly again .!
©neha_netra -
neha_netra 48w
किस्त-दर-किस्त भरती जा रही हूॅं ;
मोहब्बत का क़र्ज़ है कि , उतरता ही नहीं .!
©neha_netra -
dipps_ 47w
जो हूं वो आपकी वज़ह से हूं
For mom dad
#dipps #hindi #hindiwrites
इरादा - ख्वाहिश
जियादा - अक्सरग़ज़ल
खुशी को दुगना और ग़म को आधा करते रहे,
हरबार वो हैसियत से कुछ ज्यादा करते रहे!
था मालूम कि , ख़्वाब बड़े है उनकी जेब से,
पुरा करने का फ़िर भी मुझसे वादा करते रहे!
एक उम्र बीता दी ख़ुद , फटे पुराने कपड़ों में,
मुझको सजाकर रखने का ईरादा करते रहे!
भूल गए खुद खुशी को, खातिर मेरी खुशी के,
हाल का अपनी यूं दिखावा जियादा करते रहे!
©dipps_ -
arshaa 108w
सोचा कई दफ़ा, ख़त्म कर दूं क़िस्सा इन साँसों का..
पर मुझे ख़बर है, माँ मुझे बहादुर मानती है ©अर्शा_°N°
मुसलसल-लगातार, continuous
तबस्सुम- smile
आफ़ताब-Sun
फ़क़त-onlyवक़्त की धुन पर इस क़दर ज़िंदगी नाचती है
किवाड़ बन्द हो तो झरोखों से उम्मीदें झाँकती है
जो करूँ कोशिशें.. मैं चराग़ सी रोशन होने की..
ये ज़िंदगी की सर्द-हवाएँ बारबां मेरा सब्र जाँचती है
मुसलसल ठोकरों से हार कर बैठती नहीं मैं कभी
मुझे फ़िक्र है, मेरे लौटने तक कई आँखें रस्ता ताकती है
शायद सँवर जाएगी तक़दीर भी, मुस्कुराहट से कभी
सुना है, एक हल्की सी तबस्सुम, तस्वीरें सँवारती है
आख़िर कब तलक़ संभालू इन अश्क़ों को पलकों तले
अब तो आंखें भी झूठी मुस्कुराहट का बुरा मानती है
इस आफ़ताब से भी नहीं रही कोई मोहब्बत अब
कि..ये फ़क़त रात ही तो है जो मेरे सारे राज़ जानती है
वक़्त की धुन पर..
©अर्शा_°N° -
कभी ख़ुद के गिरेबां में तो झाँका करो
दूसरों की तक़लीफ़ों को यूँ कम ना आंका करो
ये नूर, ये मुस्कानें सब झूठी भी हो सकती है
कभी फ़ुर्सत मिले तो आँखों में भी झाँका करो
कांधों पर पड़ी है अनगिनत दुखों की भारी पेटियां
किसी मुसाफ़िर के रास्तों को कभी कम ना आंका करो
शायद ही समझे, कभी कोई तुम्हारी हक़ीक़त
हालात जैसे भी हो, ख़्वाबों से ना भागा करो
सुबह संग अपनी मुस्कान के तुम जागा करो
तुम बेपरवाह अपनी खुशियां हक़ से मांगा करो
©अर्शा_°N° -
क़दम क़दम पर ये ज़िन्दगी सताती बहुत है
ये कम्बख़्त दुनिया अहसान करके जताती बहुत है
मैं हैरां हूँ लबों की ख़ामोशी देख कर
ये आंखें, अकेले में अश्क़ बहाती बहुत है
आख़िर किससे करूँ मैं हाल-ए-दिल बयां अपना
ये रूह, आज खुल के चीखना चाहती बहुत है
ये हिचक-वो सिसक अब दरम्यां सम्भाले बैठी हूँ
पर यक़ीन मानो, अंदर ही अंदर मुझे ये खाती बहुत है
क़दम क़दम पर ये ज़िन्दगी सताती बहुत है
ये कम्बख्त दुनिया अहसान करके जताती बहुत है...
©अर्शा_°N° -
heartless_chinu 94w
हंसी ने तो क्या अब तो
आंसुओं ने भी साथ छोड़ दिया,
जब से दर्द ने मुझे खुद से
हद से ज्यादा जोड़ लिया.....!!
©heartless_chinu -
heartless_chinu 75w
दूर वो मुझसे होना नहीं चाहता
करीब वो मेरे आना नहीं चाहता,
ये कैसा इश्क़ है जनाब़ ~
वो मेरा होकर भी मेरा होना नहीं चाहता....
©heartless_chinu
