No matter how smart, talented or
attractive you think you are,
if you don't have any sense of love,
empathy or care
you are already below the level of mankind..
©nainaarora
nainaarora
-
nainaarora 143w
-
Dear girl,
be that fire who doesn't burn someone's house,
but light up others life.
©nainaarora -
nainaarora 172w
अजी ये फ़रवरी महीना ही ऐसा है, जो चुप रहने वालों को भी थोड़ी हिमाकत करने का हौसला दे ही जाता हैं ।
अब सुना तो कुछ ऐसा ही हैं तो ऐसा ही होगा
#इश्क़ #प्यार_का_महीना #फ़ूल #हौसला #शायरी #mirakee #mirakee_world @mirakeeworld @mirakee @hindiwriters @readwriteuniteमहफ़िलें सजने लगी हैं
फूल भी बिकने लगें हैं बाज़ारों में
डर डर कर रहने वालों में भी
हौसला आ गया
सुना है इज़हार ए इश्क़ का
महीना आ गया।
©nainaarora -
nainaarora 196w
ये तो परिंदे बचे है जो बच गए बटने से वरना मोर हिन्दू और कबूतर भी मुसलमान हो जाता और अपनी मर्ज़ी से पंख फैलाये कहा उड़ पाता!!
#व्यंग्य #हिन्दू #मुसलमान #धर्म #जाती #इंसान #इंसानियत #बटवारें #तिलक #टोपी #रंग #लाल #हरा #मंदिर #मस्जिद #भगवान #अल्लाह #परिंदे
#mirakee #mirakeehindi #writersnetwork #mirakeeword @mirakeeworld @hindiwriters @mirakeehindiwriters @writersnetwork @readwriteuniteरंगों का बटवारा भी क्या खूब हो गया,
लाल हिन्दुओं का तो हरा मुसलमानों का हो गया।
और तो और तिलक और टोपी हिन्दू-मुस्लिम की पहचान हो गई।
भाषा को भी कहा छोड़ा है किसी ने,
हिंदी हिंदुओं की तो उर्दू मुसलमान की हो गई।
ऊपर वाला भी कहा बच पाया इन ठेकेदारों से,
भगवान हिन्दू तो अल्लाह मुस्लिम की शान हो गई।
मन्दिर मस्जिद में ही दिखती है थोड़ी इंसानियत
वरना बाहर तो हैवानियत इंसान की पहचान हो गई।
सूखे मेवा हो या फल वो भी बटे ऐसे कि
नारियल हिन्दू का तो खजुर मुसलमान के हो गए।
ये तो परिंदे बचे है जो बच गए बटने से
वरना मोर हिन्दू और कबूतर भी मुसलमान हो जाता
और अपनी मर्ज़ी से पंख फैलाये कहा उड़ पाता!!
©nainaarora -
nainaarora 196w
"I think adoption is a blessing all around when it's done right and adopting one child won't change the world but for that child, the world will change."
#soyouwant #adoption #child #mirakee #mirakeeworld #writersnetwork @mirakeeworld @mirakee @writersnetwork @readwriteuniteSo, you want to adopt that girl child
Asked the single mother of a 20 year old girl
Now she is reliving her own past..
©nainaarora -
nainaarora 198w
पढ़ कर समझ आजाऊँ
इतनी आसान नहीं मैं
सरलता से लिखती हूं,
जज़्बात अपने
बातें मैं सीधी करती हूं
सच बोलने से न मैं डरती हूं
कुछ को पसंद तो कुछ को
नापसंद भी इसी बात से हूं
किसी की प्रेरणा बन पाऊ
या किसी को हौसला दे जाऊ
येही कोशिशें मैं किया करती हूं
लोगो की छोटी सोच को बदलने
के भी जतन मैं किया करती हूं
इसी आस में लिखती हूं
कि कोई तो समझेगा मेरी बातों को
पढ़ेगा मेरे लिखे अल्फाज़ो को
पर ये काफी मुश्किल होगा
मुझे निरंतर प्रयत्न करना होगा
तब शायद कही जाकर
ये मुमकिन हो पायेगा
और मेरा लिखना सफल हो जाएगा।।
©nainaarora -
nainaarora 198w
कान के कच्चे हो, सुनकर कर लेते हो यक़ीन बातों पर,
तो सुन लो तुम भी कि ये मर्ज़ ऐसा है, जिसकी दवां नही होती।
©nainaarora
#rumour #outcome #suni_sunai_baatein #anjaam #people #mirakee #mirakeeworld #pod #writersnetwork @mirakeeworld @mirakee @writersnetwork @readwriteunite @mirakeehindiwritersसुनी सुनाई बातों पर न किया करो यक़ीन
कि अंजाम अफवाहों के अच्छे होते नहीं।
©nainaarora -
nainaarora 198w
जनाब जब घर कांच का हो, तो पत्थर कोई भी मारे, चोट अपनो को ही लगती है।
#उंगलियां #अपना #घर #पत्थर #चोट
#pod #mirakee #writersnetwork #mirakeeworld @mirakeeworld @mirakee @writersnetwork @readwriteuniteवाजिब नही मैं उंगलियां उठाऊ किसी पर
मेरे घर के शीशे भी कांच के हैं।
जो उठ गई उंगलियां मुझ पर कभी,
तो मैला मेरा ही घर होगा।
जो पत्थर मारा किसी ने
चोट भी अपनो को लगेगी।
आँसू जो निकलेगा उनका,
तो दर्द में सारा घर होगा।।
©nainaarora -
nainaarora 199w
You feel restless when you are unable to help someone.. and that feeling is beyond imagination..
#बूढ़ी_अम्मा #लाचार #बेबस #परेशान #चिंता #याद #pod #mirakee #mirakeeworld #writersnetwork @writersnetwork @readwriteunite @mirakee @mirakeeworldमन को एक चिंता खाए जा रही थी,
वो बूढ़ी अम्मा इतनी रात को किधर जा रही थी।
लग रही थी लाचार, बेबस सी वो
जाने किसको लाठी लिए ढूंढे जा रही थी।
कोई खो गया था शायद उसका,
जिसकी तलाश में वो इधर से उधर भटके जा रही थी।
उस अनजानी भीड़ में मैं उससे मिल नही पाई
उसका हाल ए दिल पूछ नही पाई।
मदद करती भी तो करती कैसे
वो तो आँखों के सामने से ही ओझल होती जा रही थी।
गरीब थी पर इज़्ज़त की धनी थी वो
पर क्या कहूँ, लाचारी तो उसका इम्तिहान लिए जा रही थी।
जाने कहाँ होगी, कैसी होगी वो
कोई अपना उसे मिला होगा भी या नहीं
येही सोच कर मैं अंदर ही अंदर मरी जा रही थी।
उस रात मैं इसी चिंता में सो नही पाई,
वो बूढ़ी अम्मा मुझे बहुत याद आई।।
©nainaarora -
nainaarora 199w
ये गलतफहमियां ही काफ़ी होती है रिश्ते तोड़ने को, जोड़ने में तो ज़िन्दगी गुज़र जाती हैं।
-naina arora
पलीद- pollute
#कान_के_कच्चे #सुनी_सुनाई_बातें #रिश्तें #लोग #mirakee #pod #writersnetwork @mirakeeworld @readwriteunite @writersnetworkसुनी सुनाई बातों पर जो यक़ीन कर लेते हैं
अच्छें ख़ासे रिश्तों की भी मट्टी पलीद कर देते हैं।
©nainaarora
