EX
It is very important to have expectations to stay alive. But we forget it expectations is first EX
©muskankhan05
muskankhan05
I am a big fan of whoever is watching my profile.
-
muskankhan05 82w
-
©muskankhan05
-
muskankhan05 83w
@mirakee @mirakeeeeeeeeeeee @mirakeenetwork
#creativearena #writingcontest #Trust #mirakee
#trust #pod #read
दिल तोड़ना चाहते हो तो दिल तोड़ दो ,
मुंह मोड़ना चाहते हो तो मुंह मोड़ लो,
मोहब्बत करना छोड़ना चाहते हो तो छोड़ दो ,
पर ध्यान से इन सबके बीच गलती से मेरा विश्वास ना तोड़ दो
क्योंकि अगर वह टूटा तो बिख रेंगे हम।।Trust
किसी भी रिश्ते में विश्वास का एक अलग और बहुत बड़ा महत्व है इंसान को प्यार से पहले किसी चीज से पहले विश्वास होता है कि वह उस से लगाव रख सकता है वह उस पर विश्वास कर सकता है । जहां विश्वास आ जाता है ना वहां सच्चा प्यार भी आ जाता है।
Trust रेशम के धागे की तरह होता है जिसकी हर रिश्ते में जरूरत होती है अगर टूट जाए तो जुड़ता नहीं और जुड़ जाए तो गांठ पड़ जाती हैं।
कोई Trust तोड़ दे तो उसे माफ किया जा सकता है लेकिन दोबारा वह दर्जा दिया नहीं रह सकता शायद इसलिए इसकी यह रेशम के धागे जितना नाजुक है।
लेकिन जब तक दोनों तरफ से से इरादे पक्के हो तो प्यार सच्चा हो Trust टूटता नहीं ।
छोटी सी भूल किसी भी रिश्ते को बिगाड़ सकती है जिस शख्स को आप विश्वास है उसका विश्वास ना तोड़े हैं ।
रिश्ते की नींव यही होता है किसी रिश्ते में प्यार नहीं है चल सकता है दोस्ती नहीं है चल सकता है पर विश्वास नहीं है नहीं चल सकता ।।
©muskankhan05 -
muskankhan05 83w
#dil #bittu #love #sad #kimo
@mirakee @mirakeeworld @hindiwriters @mirakeeeeeeeeeeee @writersnetwork
Ye post kalpanik ghatna se prarit h me bhot ladli hu apne family me iska saty se koi basta nahi hai
छोड़ो ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में ,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी हमारा दिल दुखाने में।।
©muskankhan05 -
©muskankhan05
-
©muskankhan05
-
muskankhan05 85w
ऐ दिल
लगता है मोहब्बत के शिकार हुए हो
तुम फिर से जार जार हुए हो।
©muskankhan05 -
muskankhan05 86w
Kashti
कश्ती का कोई किनारा नहीं होता,
हम जिसे चाहे वह हमारा नहीं होता ।
समंदर भी रोता है किसी की याद में ,
वरना समंदर का पानी खारा नहीं होता
©muskankhan05 -
पहली नजर का प्यार
पहली नजर में दिल हार बैठे हैं
जिंदगी के आने वाले 60,70 साल उसके साथ जीने को जी चाहता है
जिंदगी काटनी नहीं है हमें जीनी है इसलिए दिल उसका साथ चाहता है।
©muskankhan05 -
muskankhan05 86w
सफर
यू रहा सफर इश्क मेरा
यूं रहा सफर ए इश्क मे
ना दुआ मिली, ना दवा मिली
जो मंजिल हमारी थी किसी और को जा मिली।
©muskankhan05
-
कि एक आग तो दूजा पानी है..
यूंही नहीं दोनों की एक सी कहानी है।।
कि एक में मासूमियत तो दूजे में नादानी है..
यूंही नहीं वो दीवाने की दीवानी है।।
कि माना उनकी मोहब्बत सदियों पुरानी है..
मगर आज भी इश्क दोनों का रुहानी है।।
©_myogenic_heart_ -
uttamky 76w
उसे दूर जाने से रोकूं भी तो किस हक से
वह इतने भी तो करीब,कभी नहीं रहा मेरे
©uttamky -
bhootni 78w
Recalling those faces,
Familiar yet unfamiliar
I looked down
From the roof of the skyscraper.
The chaotic world seemed so little.
The clock was ticking breathlessly,
Eagerly running to snatch away someone's life.
11:57 p.m
More three minutes for me to turn 18.
I felt my heart choking on memories
My breathe getting slower with every passing seconds
I started losing all the hope to see
The sunrise of my 18th birthday
Everything paused, my vision blurred
The glorious world gradually drowned in darkness
My eyes filled with salty tears of fear,
Fear of the upcoming tragedy on my family.
Silence spread, nothing could be heard
Except my heart, screaming for some more time
Death knocked on my shoulder
My heart beat for the last time
Death stood in front of me, coldly.
It spread it's arms, embraced me like
The very first day my mother did.
“Time to leave for the land of peace,
Little girl”, said death.
I looked down at the moving people
For the last time and said,
“Let's leave, I'm ready”..
-
miraquill 76w
--
Head to Creative Arena to participate in this writing contest and win a trophy!
--
#writingcontest #creativearenaWrite about a time you failed.
What happened?
Do you take responsibility for the failure?
Tell us what you learned from the experience.
How have you used the experience to better yourself and avoid similar mistakes?
Compose a piece about it. -
mindzfade 82w
Thriving in the dark
A wandering mind searches
Answers never found
©mindzfade -
positively 76w
.
-
एक रोज तो आएगा ले के सारी फुर्सतें
एक रोज हम कहेंगे अब जरूरत नहीं रही
©एहतेशाम_शैख़
©ahtesham_shaikh -
मेरे हर सवाल का जवाब उसकी आंखों में था
और मैं उसकी जुबान खुलने का इंतजार करता रहा ।।
©musafir_ar -
वो कहीं और किसी और का होगा अब
मैं वहीं हूँ जहाँ छोड़ गया था वो
©एहतेशाम_शैख़.
©ahtesham_shaikh -
इतनी हसीन
वो इतनी हसीन है
कि उसे पलको पे बिठाया जाए
उससे आशिक़ी भी कि जाए
और दिल भी लगाया जाए
चलो इसी बात पर
तुम्हे घर वालो से मिलाया जाए
और अपने घर वालो को भी बुला लो
रिश्ते कि बात आगे बढ़ाई जाए
©anoopsrivastava
