Put Your Hand In Mine
You Know That I Want To
Be With You All The Time.
I Won't Stop Until I Make You Mine.❤
mishkaa
Be You..The World Will Adjust.
-
-
mishkaa 2d
Why is this concept of 'settling' tied to marriage?
This a general nuteral post because the pressure of getting married is both on guys and girls.
Some families are quite supportive and some are not. Getting married is not the only goal in life.
Have dreams for yourself, become something, become financially independent. But till the time you are achieving your goals, no one has the right to define the word 'settle' for you.
You can very much be single & settled & sortted. What's wrong with that? It's just a personal choice.
Your relationship status of single or taken or married doesn't define "settled".'Settle Ho Jao'
Never really understood why people look at marriage as 'settling'
You can very much be single and settled.
Who are people to decide what 'settling' means for me. -
mishkaa 2d
I'm still picking up the pieces he left on my heart. Somewhere he is still controlling my life, and more importantly, my idea of love.
-
My parents reject all my requests n says,
"Aaj tak tujhe kisi cheez ke liye mana kiya hai kya?"♀ -
Special talks. Flirty texts.
Stupid fights.
She was on his mind,
And he, in her heart.
Both knew,
none confessed.❤ -
हम तो झुके थे तेरे इश्क़ में,
तूने तो गिरा हुआ ही समझ लिया!! -
हमें खबर नहीं
सांसों में बसा रखा है उन्हें
जिनका नाम हाथों की लकीरों में भी नहीं।
ख्वाबों में बसा रखा है उन्हें
जिनका जिक्र आंखों में भी नहीं।
चाँद सा सजा रखा है उन्हें
जिनका दीदार कभी हुआ ही नहीं।
तकदीरों में कैद रखा है उन्हें
दुआओं में जिनका जिक्र भी नहीं।
फूलों सा खिला रखा है उन्हें
मुस्कान में जिसका इल्म भी नहीं।
मंजिल भी बना लिया है उन्हें
कदमों का जिनके पता ही नहीं।
खुद में शामिल किया है उन्हें
पर वो कहाँ है हमें खबर ही नहीं।
©mayank_33 & mishkaa -
Saw a quote that said "speak to people in a way that if they died the next day you'd be satisfied with the last thing you said to them," and I can't emphasize this enough.
-
Since forever isn't forever,
Let's just vibe till together. -
mishkaa 4d
Sometimes I wish I could go back in life, Not to change shit, just to feel a couple things twice..!!
-
mayank_333 3d
तुम्हारे साथ बिताए हर पलों को नज्मों में सजाता हूं मै❣️
अपनी स्याही में सिर्फ तुमको टिकाता हूं मैशाम हो जाऊं मैं
कुछ लिखता हूं मै कभी कभी बस इसलिए
की तुमसे कुछ फुरसत में बातें करूं मैं
कुछ सवाल छेड़ो तुम और जवाब बनूं मैं
किसी बात पर अड़ जाओ अगर तुम
तो तुम्हारी ढाल बन जाऊं मैं
मुस्कुराओ तुम ऐसे की बेखबर हो जाऊं मैं
जी लो दुनिया की सारी खुशियां तुम
बस ख्वाइश है इतनी की साथ रहूं मैं
तुम जियो जिंदगी जी भरके और दुआ पढूं मैं
हर कदम पर आगे बढ़ते रहो तुम
तुम्हे कभी डगमगाने ना दूं मैं
तुम सांस लो खुलके हवा बन जाऊं मैं
कभी किसी अंधेरे में डर जाओ तुम
तो तुम्हारी परछाई बन जाऊं मैं
महको तुम फूल सी हर कांटों से लड़ जाऊं मैं
अगर समाज के छीटों का शिकार बनो तुम
तो एक दीवार बन खड़ा हो जाऊं मैं
हर महफिल हो तुमसे रोशन वो शाम हो जाऊं मैं
©mayank_333 -
mayank_333 4d
अब?
तुम्हारे कहने पर किताब लिख रहा था तुम पर
पर तुमने तो कुछ पन्नो में ही साथ छोड़ दिया...
©mayank_333 -
mayank_333 1w
एक इश्क ऐसा भी
मैंने अपनाया था उसे एक भरोसा समझ कर
साथ उसने भी दिया मेरा, वक्त अपना देख कर
वक्त बस शुरू हुआ था इश्क नया देख कर
सिलसिला आगे बढ़ा कुछ खुशियां संग लेकर
नई थी उम्मीदें फिर एक नयापन था
एक कोने में दिल के उसे खोने का डर था
नई थी उमंगे लगी ये दुनिया पुरानी
क्यू छोड़ दूं मैं जीना अपनी जवानी
मजबूत किया दिल को और आगे बढ़ा मैं
अपनी ही की बातों को बिलकुल भूल गया मैं
उसका साथ दिया मैने उसके पथ पथ पर
उसकी आंखों में खो गया मैं एक पथ पर
उसने छोड़ दिया मुझे फिर एक लाश समझकर
मैं भी भूल गया उसे फिर एक ख्वाब समझकर
©mayank_333 -
क्यूँ ना बदलू मैं, तुम वही हो क्या?
चलो मैं तो गलत हूँ , तुम सही हो क्या? -
Don't let temporary anger
turned into permanent regret
©snehhhh -
mayank_333 2w
कोई तो हो
नही चाहिए मुझे कोई हुस्न ए मलिक्का पर
कोई तो हो जो मेरे कांधे पर सर रख तारों को निहारे
हां ये सच है की मुझे गुस्सा बिलकुल पसंद नहीं पर
कोई तो हो जो गुस्साए तो मैं मुस्कुरा कर हस पडू
जीवन के सारे सच से वाकिफ होता जा रहा हूं मै पर
कोई तो हो जो मुझे बताए की तुम्हे झूठ बोलना नहीं आता
प्यार में अकसर लोग जीने मरने की कसम खाते है पर
कोई तो हो जिसे देख मैं हरदिन अपने जीने की खुशी मनाऊं
अक्सर कई बातें सोचता ही रहता हूं मै पर
कोई तो हो जिसके बारे मे सोचूं तो सबकुछ भूल जाऊं
बड़ा घबराता हूं मै फिर दिल लगाने से पर
कोई तो हो जो जिसे दिल दे कर मैं बेखौफ हो जाऊं
बड़ा ख्याल लगा रहता है मुझे अपनों का पर
कोई तो हो जो मेरा मुझसे ज्यादा ख्याल रख कर दिखाए
बड़ी खुशी से चूमते है लोग मोहब्बत को पर
कोई तो हो जो मेरी नफरत को भी खुशी से गले लगाए
बड़ी आग है मुझमें मोहब्बत करने की पर
कोई तो जो उस आग में पानी बन मुझे अपना बनाए
नहीं मांगता मै मोहब्बत से कुछ वापस पर
कोई तो हो जो मुझे खुदा से भी वापस छीन लाए
©mayank_333 -
diwangee 2w
She:-
आखिर क्यों मुझे तुम इतना दर्द देते हो...
जब भी मन में आये क्यों रुला देते हो...
निगाहें बेरुखी हैं और तीखे हैं लफ्ज़...
ये कैसी मोहब्बत हैं जो तुम मुझसे करते हो...?
Me:-
दिल टूटेगा तो फरियाद करोगे तुम भी...
हम न रहे तो हमे याद करोगे तुम भी...
आज कहते हो हमारे पास वक़्त नहीं हैं...
एक दिन मेरे लिए वक़्त अपना बर्बाद करोगे तुम भी... -
mayank_333 3w
जिस फूल को तुम तोड़ते हो
तितलियां उस पर ही अपना
घर बनाती है और
जो दुनिया से जीतकर
तुमसे हारने को तैयार हो जाती
है वो लड़की अपने घर की
लाडली कहलाती है....
©mayank_333 -
varun__1857 6w
I dont know why i don't like monalisa but you,
I dont know where to keep u safe ,but in my heart,
I don't know where to meet you but in my imagination,
I don't know how to Express my love but through my eyes......I dont know
©varun__007
-
varun__1857 6w
In ancient times ,main purpose of wars was capturing treasure and raping the women of defeated kingdoms,
there were many mass rapings nd killings of innocent women in defeated kingdoms, to escape such heinous nd brutal incidents many women used to immolate themselves when they realised that they were gonna raped by war criminals of another kingdom ,
To avoid all these many soldiers were laid their lives to protect their women....
This was all about past....
Now , there was a teenage girl gone for school with cute face while saying bye to their parents , exactly after 5 hrs she hanged to death by their ducking teacher along with his frnds, commited gang raped and killed that girl ,
In another incident ,some men become zombies and raped her killed her while cutting her into pieces....
all these were not the acts of foriegn kingdoms, not the acts of enemies, its our frnds,relatives ,teachers, well known auto drivers, atlast their so called boyfriends....
Message to every girl____ suspect everyone(Start it with me) irrespective of who they r ,atleast if u want to alive with your loved ones....
©varun__007Suspicion saves you now a days....
©varun__007
