Bewajah ye dil Dhadkne ki koshish kar raha hain
Bepanah mohbbat kisi bewafa se Kar raha hain
©manali_thoughts
manali_thoughts
Manali_thoughts
-
manali_thoughts 35w
बेवजह ये दिल धड़कने की कोशिश कर रहा हैं
बेपनाह मोहब्बत किसी बेवफा से कर रहा हैं।। -
आखरी
आखरी दिन, आखरी बात
मुझे आज भी याद हैं।
तेरी हर कही गयी बात
मुझे आज भी याद हैं।
मे ग़लत हूँ, तू सही हैं
तेरा एक ही बात दोहराना
मुझे आज भी याद हैं।
मुझसे दूर होने के लिए
तेरा 10 बहाने बनाना
मुझे आज भी याद हैं।
तुझे खुदसे दूर होते देखना
वो दिन
मुझे आज भी याद हैं।
©manali_thoughts -
manali_thoughts 36w
घाव ही तो है , कभी न कभी भर ही जायगे
तुम ही तो थे, भूल जायगे
साथ ही तो छूटा हैं, सासें तो अभी भी साथ हैं
जिंदगी हैं, जी लेंगे।।
©manali_thoughts -
Moon Art
-
manali_thoughts 38w
रोके रखा हैं खुदको
दूर रखा हैं तुझसे ख़ुदको
इतना आसान नहीं
दिल से किसी को निकलना
ए बेख़बर
ज़रा वक़्त दे
तुझे भुलने को।।
©manali_thoughts -
जज़्बात उमड़ रहे हैं
पन्ने पे आके बिखर रहे हैं
कलम लड़ खड़ा रहे हैं
लिखने का बहाना खोज रहे हैं।
कलम पकड़मे नहीं आज
पकड़ कमजोर होती जा रही हैं
दिल उतारना चाह रहा हैं
लफ्ज़ खामोश हुए जा रहे हैं।
मन खोया हैं कहीं
खोज में उसके कहीं
खोज रही खुदको में कहीं
खुदको पुकारती फिर रही में कहीं
कहीं मिलु में फिर से खुदसे
कभी न फिर से खुदको खोजु।।।
©manali_thoughts -
ही सही
---------
लिख दू
तेरे बारे में न सही
तो हमारे बारे में ही सही
कुछ पंक्तियाँ हमारे बीते हुए कल के लिए ही सही
पास तो अब नहीं
तो दूरियों को बयां करने के लिए ही सही
करीब हुआ करते थे हम कभी
तो उन्हें इन पन्नो में दर्ज़ करने के लिए ही सही।।।
©manali_thoughts -
manali_thoughts 41w
तुझसे इश्क़ कर बैठु में
तो मुकर मत जाना
दोस्ती के दायरे को पार कर दू में
तो रूठ मत जाना
©manali_thoughts -
manali_thoughts 41w
कहते हो प्यार करते हो
वाह रे वाह
तेरा प्यार भी निराला हैं
मेरे चन्द ख्वाबों को चूर करने क लिए।।पता तुम्हे कुछ है नहीं
दिखावा जानने का करते हो
गैरों की बात सुनके
मुझ पे शक करते हो।।
©manali_thoughts -
manali_thoughts 42w
Aaj tujhe alvida kahe hi diya
Tujhe Khudse dur Kar hi diya
Aaj Teri Har icchha ko
Mne kabool Kar hi Liya
Sayad Teri, Meri khushi
Alag hone m hi thi
Sayad alag hokr hi hum
Ek dusre ki ahmiyat samajh sake
Sayad duriya
Har narazgi ko baha de
Phir hume kisi mod pe
Ek. Dusre se Mila de
Sayad sab bhulkar hun
Ek dusre ko Gale laga le
Sayad tu phir bol de
Tere Bina bhi jeena koi jeena Tha
Mere liye to sirf tu hi kaafi hain ....
#RannnddoommAaj tujhe alvida kahe hi diya
©manali_thoughts
-
parle_g 33w
@vandi123 @maleficent_ @playboy9 @__shivi__ @_rudram_ @eshaandpen @stupid_shayar @ @aaditi_ @maan_feelings
❤️❤️❤️❤️❤️
#Love #Sad #Diary #Thoughts #HindiWrites #Pain
❤️❤️❤️❤️❤️
मुफलिसी - गरीबी / निर्धनता
:)मुफलिसी में हर इक़ लम्हें को हजार करके,
मैं रोज देखती हूँ तुमको आईना पार करके।
©jiya_khan -
parle_g 33w
टूट जाता हर आ'य'ना जब मुझे निहारने में,
कई जमाने लगते मुझे इक़ दिन गुजारने में।
©jiya_khan -
parle_g 32w
अब उस रस्म-ए-चा'हत पर एत'बार नही रहा,
हां फ़'क़त व'हम रहा मुझे, हां प्यार नही रहा।
©jiya_khan -
parle_g 31w
कुछ चराग मेरी नि'गाहों के बुझा'कर भी देखो,
मिटा दो ख़्वाब मेरे, मुझे यूँ जलाकर भी देखो।
©jiya_khan -
rim__writes 33w
/ ❤
ये दिल और फूल एक जैसे ही होते है क्या ?
.
.
टूटने के बाद बाहरी रौनक खो सी जाती है..।
? ?? ? ?? ? ?? ?
#mirakee #pod #writerstoli #poetry #love #sad #thought #hindi #writes #writersnetwork
@jiya_khan @ankita79moonlight @unnati_writes @happygirl_muski @amrita_nना जाने कैसे फूलो से दोस्ती कर बैठी ,
खुद मै भी मुरझा सी गई जब इन्हें मुरझाता देखी !!
©rim__writes -
Happy Birthday Bhai !
-
harish8588 33w
Jubaan khush rakh - aankhon se pareshaan ho tum
khushkismat ho - duniya sunti accha hai !! @mirakeeapp @mirakeeworld @jiya_khan @iamfirebird @starlight_14Your lucky the world listens well
जुबां खुश रख - आँखों से परेशां हो तुम
खुशकिस्मत हो - दुनिया सुनती अच्छा है
©harish8588 -
sanjay_kumr 34w
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो प्यार तो
अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है
©sanjay_kumr -
harish8588 34w
tere jaane ka gum nahin mujhe
gum ye hai ki tujhe jaane diya...!! @khanjaseera @jiya_khan @shaiz_fs @playboy9 @ru_malikतेरे जाने का गम नहीं मुझे
गम ये है की तुझे जाने दिया !!
©harish8588 -
हमनें जख़म की नुमाइश क्या कि कसूरवार हो गये
मरहम के भाव बढ़ा दियें, लोग समझदार हो गये
©stupid_shayar
