Bye bye दोस्तों
©life09
life09
tumhari or meri batein h ek jasi।। Yun hi chala, chal rahi yun hi chala chal rahi, kitni haseen, hai ye duniya,,
-
life09 29w
-
life09 29w
इतनी मोहब्बत करो ना
मैं डूब ना जाऊ कही
वापस किनारे पे आना
मैं भूल ना जाऊ कहीं
देखा जबसे है चेहरा तेरा
मैं तो हफ्तों से सोया नहीं,,,
बोल ना दो ना जरा
दिल में जो है छुपा
मैं किसी से कहूंगा नहीं..........फ्यूचर वाइफ
मत करो हमे इतना प्यार
हम तो वर्षों से तन्हा रहे है
प्यार में धोखा खाए हुए
आशिकों के दर्द में बहे है
गर जिस दिन ये तन्हाई हमारी
प्यार में बदल गई ना-2
तो उस दिन से तुम्हे हर जगह
सिर्फ और सिर्फ हम ही नजर आएंगे
सिर्फ और सिर्फ
हम
सिर्फ हम,,,
©life09 -
life09 30w
,
-
life09 30w
अनुभव।
एक - एक क्षण जीवन का
बड़ा ही महत्वपूर्ण हो जाता है,
जब ज़िन्दगी तुम्हे अपने पैरों पर
खड़ा होना सिखाती हैं।
©life09 -
life09 30w
कड़वी बात है लेकिन 98% सच है,,।।।
हमे वो हमसफ़र चाइए जो हमारी सादगी पे मरे
सूरत पे तो आज भी एक- दो तो मरती ही है,,,सादगी का ज्ञान
सभी देते है
पर मरते सब
चहरे पर ही है,।।
©life09 -
आओ जीना सीखें
इस दुनिया में सबको गम हैं
किसी को प्यार का गम
तो किसी को बच्चो का
किसी को सादी का गम
तो किसी को परिवार का
किसी को दौलत का गम
तो किसी को अपनेपन का
किसी को जीने का गम
तो किसी को मरने का
किसी को खुलकर जीने का गम
तो किसी को घुट घुट कर मरने का
किसी को गरीबी का गम
तो किसी को सकून का
आओ ना दोस्तो क्यूं ना जीने का सलिखा सीखे
कुछ आप सिखाओ
कुछ हम सिखाए
आओ एक दूसरे को
घुट घुट कर मरने से बचाए,
क्या पता हम सब यूंही जीना सीख जाए। -
Delhi metro,
दिल्ली मेट्रो में बैठा था
बगल में एक लड़की खड़ी थी
उसने अपने फोन में राष्ट्रगान बजा दिया
मैं जैसे ही खड़ा हुआ
वो तुरंत बैठ गई
राजनीति खेल गई डायन,,
-
life09 31w
#Prayasss42
,@govinda_bag,,,,
Shukriya bhai ji,,
Itna acha topic dene ke liye,,,
,,Love you bhai ji,,,जिंदगी
हा माना थोड़ी अटपटी
थोडी पागल
थोड़ी गुस्सैल
थोड़ी अच्छी है
कैसी भी है
पर मेरी ज़िन्दगी
मेरी दीवानी है
बहुत प्यार करती है मुझसे .....मेरी ये ज़िन्दगी
कभी साथ ही नहीं छोड़ती मेरा
चाहे दुख हो ......या सुख
I love you ज़िन्दगी
दोस्तो ज्यादा कुछ बोलूंगा तो उदास हो जाएगी
बड़ी मुश्किल से मनान्ना पड़ता है।।
©life09 -
life09 32w
नाज़ुक हृदय
किसी में इतनी हिम्मत नहीं
जो हमे तोड़ सके
सिवाए मासूमियत आसुओं के
चाहे वो इंसान के हो या पशुओं के
मैं बुरी तरह टूट जाता हूं।
ऐसा मन करता है के उसे दुनिया की .....हर खुशी दे दू
लेकिन जब पॉकेट में हाथ डालता हूं,,
तो टूट जाता हूं ,
फिर उदास मन सा ....गर्दन लटकाए
घर अा जाता हूं,,,
©life09 -
समय।
हर पल एक नया समझकर ....जियो ना दोस्तो
हर सांस खुलकर तुम.... जियो ना दोस्तो
क्या पता ये पल ....कल ना रहे
देखा जाएगा जो होना होगा ....हो जाएगा कल,
हम उसके लिए अपना आज ....क्यू कुर्बान करे
साला पता चले कल को बेहतर बनाने की कोशिश में
हमारा आज भी हाथ से निकल जाए
ओर कल कभी आए ही ना,,,
चिंता किसे नहीं जीवन में
हर कोई चिंतित है चाहे वो अमीर हो ...या कोई फकीर
इन दूसरों के रहन सहन को देखोगे
तो कभी नहीं खुलकर जी पाओगे दोस्तों
जी लो ये हर पल.... खुशी के दोस्तों
क्या पता कल आंख खुले तो ....हम दुनिया में ही ना रहे।।
अरे खुशी से जियो
और खुशियां बाटों,,
पता है मुझे हमसे पैसे बटेंगे नहीं
लेकिन खुशियां तो बाट ही सकते है ना,
कल को ऐसा नाम कर जाना है दोस्तों
अगर दुनिया से जाए तो
कम से कम 200 लोगो के वाट्सअप पर
rip likha ho,,
©life09
-
एक लम्हा याद करने की कीमत
अगर एक पैसा हो
तो सुनाे...... तुम अरबों के कर्जदार हो मेरे...!! -
suno_naa 29w
@rnsharma65 @mittal_saab @goldenwrites_jakir @life09 @govinda_bag
kuchh din busy kya hui aap sabhi to bhul hi gye mujheखुशी
आज कुछ खुशियाँ बाटने आई हूँ ।।
मौका मिला आज मुझें
vdo conference call through meeting
मे शामिल होने का
देखा था कविता पाठन का सपना
उस सपने की उड़ान भरने का
nss day के लिये मैने कविता तैयार किया
जिसका मैनें वहां पाठ किया
खुशी हुई जब सबने बहुत सराहा मुझे
बस भगवान का आशीर्वाद मम्मा-पापा का प्यार था
जो जिला स्तरीयता काव्य पाठन का मौका मिला मुझे
©khayalaat_hamare -
suno_naa 29w
एक पत्र मेरे नाम पर ..... #prayasss53 @mittal_saab @goldenwrites_jakir @rnsharma65 @rekhuu @life09 #pod
सुना है !!
सुना है ...
प्यार वो है जो पत्थर को भी फूल बना देता है
बनाता होगा मुझे नहीं पता
सुना है ....
प्यार किसी दानव को भी मानव बना देता है
बनाता होगा मुझे नहीं पता
सुना है ....
प्यार हो जाये तो सारी दुनिया हसीन लगती है
लगती भी होगी मुझे नहीं पता
सुना है ...
प्यार में इन्सान चांद तारे तोड़ ले आता है
लाता होगा क्या ? मुझे नहीं पता
सुना है ....
प्यार सबसे खुबसूरत होता है
होता भी होगा मुझे नही पता
सुना है ....
अरे क्या खाक सुना है
जो सुना है सब भुला दे पगली
अलौकिक मोह माया है
पढ़ ले अभी तभी तो कुछ कर पायेगी
अगर बीत गया समय ये तो रोती रह जायेगी
छोड़ के प्यार का माया जाल
पढ़ाई मे रम जाना है
पाना तो हमें अपना लक्ष्य है
जिसका हर कोई दीवाना है
©khayalaat_hamare -
go_win_the_hearts 29w
My tears
not for the marriage of
your with my toy,
not for sandy palace of joy
that I made and
you perpetually ruined
in a strange laugh.
My tears
not for the teases you did
to annoy me with your funny deed,
not for the bizarre clank
you played the foul pranks
deliberately to exasperate me.
My tears
perhaps for the boyish oath
that you made many often in child play
and now
you broke unknowingly
holding an unknown hand for whole life.
My tears
are the scalding lava
that erupts from my volcano in,
being unruly!
____©️ govind[]_______
***********************
(24th September, 2020)
#tears #pod #mirakee #WN
Image credit to the rightful owner.
@mirakee
@writersnetworkMy tears
are the scalding lava
that erupts from my volcano in,
being unruly!
©govinda_bag -
Pyaar
संवेदन शीलता ही है प्यार
संवेदन हिन प्यार नहीं प्यार
मातापिता सेवा है संवेदन शीलता
वात्सल्य प्रेम भी है संवेदन शीलता
भाई बहन प्यार तो संवेदन शीलता
पति पत्नी प्रेम होता संवेदन शील
युवा वर्ग कामना प्रेम भी संवेदन शील
बुढ़ापे की बैकुंठ प्राप्ति है संवेदन शील
©rnsharma65 -
tiwaripriti 29w
चाहत
चाहत ही मन में खुशियाँ लाती
चाहत ही जीवन की
सबसे मुधर कड़ी बन जाती
अगर चाहत ना होती
तो ये दुनिया कभी भी
इतनी खूबसूरत ना होती
चाहत ही मन में उम्मीद की
नयी किरण जगाती
चाहत ही सृष्टि की
सबसे बड़ी परिभाषा बन जाती
चाहत कभी भी खत्म नहीं होती
ये कभी कम तो कभी अधिक बढ़ती जाती
चाहत पर ही तो टिकी है ये दुनिया सारी
©tiwaripriti -
itsmanu 29w
.
-
सुसंपर्क
आज समाज की स्थिति ऐसी बनी
कष्ट है सब के साथ रिश्ता अच्छी रखनी
माता पिता को मानना पत्नी को समझाना
पुत्र कन्या को शिक्षा दे सही दिशा दिखाना
भाईबहन मित्रों के साथ सदभाव मैत्री रखना
ससुराल तथा रिश्तेदारों से प्रीतिपूर्ण संपर्क रखना
इन सबसे उत्तम दृष्टि देते अपने व्यवसाय संभालना
जो यह सब ठीक से निभाता वह वास्तव मानव कहलाता ।
©rnsharma65 -
आखों में वो बसी चमक... ज्योति कहलाती हैं,
आँसू बन छलक पड़े फिर मोती बन जाती हैं।।
©lazybongness -
उम्मीद
दुःख के भँवर में फंसी हूँ, निराशा के बादलों से घिरी हूँ,
फिर भी बड़ी ही उम्मीद के साथ, उम्मीद का दामन थामे बैठी हूँ।
अपनो के होते हुए भी अकेले पन से घिरी हूँ,
कंधे पे तू हाथ रख दे, आस में खड़ी हूँ।
बुझती जीवन जोत को कोई उम्मीद का तेल पूर दे,
रोशन वो दिया हो जाए , भवसागर से भी तर जाये।
©mamtapoet
