.
kriti_dinesh_shukla
13.... (but heart is still a day old) # proud to be an Indian girl child
-
-
©kriti_dinesh_shukla
-
.
-
Life should be sparkling not dull
-
I'm like this Moon.... Maybe I look calm and bright , but still I have a dark side.
©kriti_dinesh_shukla -
F - E - A - R
Has two meanings:-
1. F orget E verything A nd R un.
OR
2. F ace E verything A nd R ise.
( Choice is completely yours )
©kriti_dinesh_shukla -
.
-
“The world howls for social justice, but when it comes to social responsibility, you sometimes can’t even hear crickets chirping.”
©kriti_dinesh_shukla -
.
-
6 best doctors in the world...
1. Sunlight
2. Rest
3. Exercise
4. Diet
5. Self confidence
6. Friends
Maintain them in all stages of life and enjoy a healthy life.
And always remember if no one loves you still GOD LOVES YOU!
©kriti_shukla
-
shrutisingh 166w
*पद्मावती*
आज सुनानी मुझे एक कहानी है
जौहर में समर्पित हुई एक क्षत्राणी है।।
बात है सिंघल प्रदेश की
मोतियों के लिए प्रसिद्ध देश की
थी वो वहाँ की राजकुमारी
मन मोहने वाली सुंदरी
बुद्धि से वो थी विद्वान
युद्ध नीति में श्रीकृष्ण समान
तीरंदाजी की जानकार
करने गयी वो हिरण का शिकार
'सिंह' को घायल कर गया उसका वार।।
आज सुनानी मुझे एक कहानी है
जौहर में समर्पित हुई एक क्षत्राणी है।।
शौर्य वीर था वो शिकार
रावल रतन सिंह, चितौड़गढ़ का राजपुताना परिवार
तीर का घाव गहरा था
गुफ़ा में पद्मिनी का पहरा था
राजा के झख़्म तो भर गए
पर वो राजकुमारी के प्रेम में पड़ गए
पिता गंधर्वसेन से लिया आशीर्वाद
ब्याह कर पद्मिनी चली चित्तौड़गढ़
उधर राजधानी में खिलजी शासन का आतंक गया बढ़ ।।
आज सुनानी मुझे एक कहानी है
जौहर में समर्पित हुई एक क्षत्राणी है।।
सुल्तान क्रूरता से भरपूर था
वासना, छल, कपट में मग़रूर था
नायाब चीज़ों पर हक अपना जमाता
भय का 'सुल्तान-ऐ-हिन्द' कहलाता
उसे खुद को दूसरा अलेक्जेंडर कहवाना पसंद था
उस वक़्त हिन्द में खिलजियों का परचम बुलंद था
वहीं सुंदरता जग प्रसिद्ध थी महारानी की
बस खिलजी तक ख़बर राघव चेतन को पहुँचानी थी
सुल्तान ने महारानी को पाने की ठानी थी ।।
(Read rest part in body)
#padmavati #padmavatMovie #rajput #Khilji
All my writings are at #SSPens
#mirakee #writersnetwork #wordporn #poetry #writer #quotes #writing #writersofinstagram #writersofmirakee #quoteoftheday #poems #words #ttt #stories #writersofig #quote #love #writerscommunity #readwriteunite #writersofindia #writers #thoughts #life #spilledink #mirakeeapp #poem #poetrycommunity #creativewriting #music #artlixirpoetry
#like4like #comment #repost #follow4follow
@writersnetwork @readwriteunite @reposter24 @hindiwriters @hindikavyasangam @hindiquotes18 @milind_ek_kavi @mirakeeworld @mirakee @hindipoetry @hindipoems @hindiurduwriters @hindi_panktiyaan @hindi_quotes_everपद्मावती
Continued...
आज सुनानी मुझे एक कहानी है
जौहर में समर्पित हुई एक क्षत्राणी है।।
सेना लेकर चित्तौड़ पर किया आक्रमण
पर इससे नहीं हिला राजपूतों का बल
अड़े रहे वो ढाल बनकर
चौड़े चौड़े सीने तानकर
सुल्तान को माननी पड़ी हार
दोस्ती का हाथ बढ़ाकर किया उसने वार
शर्त रखी रानी को एक झलक देखने की-
रतन सिंह ने दर्पण में रानी को दिखलाया
इस तरह उसने राजपुताना लाज बचाया ।।
आज सुनानी मुझे एक कहानी है
जौहर में समर्पित हुई एक क्षत्राणी है।।
खिलजी को ये बर्दास्त ना हुआ
छल से उसने राजा को कैद किया
सुहाग जो अगर बचाना था
महारानी को राजधानी आना था
उनकी युद्ध नीति ने जलवा दिखाया
घर बैठे राघव चेतन का सर कटवाया
पहुँच कर दिल्ली महाराज को छुड़वाया
गुस्सैल सुल्तान-ऐ-हिन्द का घमंड डगमगाया
और उसने लाखों सैनिकों की मदद से चित्तौड़ पर कब्ज़ा जमाया ।।
आज सुनानी मुझे एक कहानी है
जौहर में समर्पित हुई एक क्षत्राणी है।।
संख्या में भले ही कम थे राजपूत
अपनी शान बचाने युद्ध के मैदान में थे राजपूत
सर पर केसरिया बाना बांध लड़े
अपनी अंतिम सांस तक रहे टिके खड़े
खिलजी-रतन सिंह थे आमने सामने
परंतु छल से अलाउद्दीन ने किया इशारा
कफ़ूर ने राजा को भाला दे मारा
उस पल राजपूतानी खून का दम दिखा
धड़ कट गया, पर दुश्मन के आगे सर ना झुका ।।
आज सुनानी मुझे एक कहानी है
जौहर में समर्पित हुई एक क्षत्राणी है।।
युद्ध सिर्फ़ मैदान तक सीमित ना था
चितौड़ की क्षत्राणियों में भी तलवार सा बल था
" राजपूतानी कंगन भी कम नहीं
कोई हमपे आँख उठाये, किसी में दम नहीं "
पद्मावती ने गुहार लगाई
जौहर की ज्वाला जलाई
खिलजी के हाथ ना लगी
पद्मावती की चूनर मात्र भी
आन बान शान बचाकर इतिहास में अमर हुई ।।
आज सुनानी मुझे एक कहानी है
जौहर में समर्पित हुई एक क्षत्राणी है।।
©shrutisingh
No offence against any community/people/historical characters. -
raakhaa_ 29w
ज़्यादा नहीं...पर थोड़ा कुछ लिखना चाहा। मैं जानती हूँ इस विषय पे समुंदर भरा पड़ा है। आशा करती हूँ मेरे एक बूंद को पनाह मिलेगी और समुंदर बुरा नहीं मानेगा।
पढ़ने से पहले महसूस ज़रूर कीजियेगा✨
माधव✨✨
#shakti #maadhav #mahabharat #raakhaaशक्ति बन जाना✨
सौ बार लिखेगी स्याही तुझको,
सौ बार सुनाई जाएगी।
दृढ़ निश्चय की है मूरत तू,
सौ बार बनाई जाएगी।
सौ बार घसीटा जाएगा,
तुझे द्यूतसभा की दलदल में,
सौ बार गिराएंगे तुझको,
हर बार खड़ी हो जाएगी।
उस सभा में हर कोई अपना है,
पीछे छूटा एक सपना है।
पर ना अर्जुन अबकी भेद करेगा,
ना माधव तुझको जपना है।
हर 'आज' भले अपमानित है,
हर 'कल' को सौ का मर्दन हो...
गोविंद नहीं सौ रूप में अब,
सौ रूप में तेरे दर्शन हो।
तेरा आँचल काल बुलाएगी,
सम्मान कवच बन जाएगा,
तेरी बिंदी अबकी शक्ति पुंज,
औऱ चूड़ी चक्र सुदर्शन हो!
पायल की झंकार थी जो,
डंकार वही बन जाएगी।
कृष्ण ने थामी थी डोरी,
अब कृष्णा उसे चलाएगी।
ना धनुर्धारी, ना कृष्ण मुरारी,
ना धर्मक्षेत्र की भूमि वो,
महागाथा का भाग थी तब ,
खुद गाथा बनकर आएगी
कोई सेना नहीं समक्ष खड़ी,
सब अपने ही तेरे आगे हैं।
विध्वंस हुआ था जिनका तब,
अब भी कहाँ वो भागे हैं?
काली रूप कर आना अब,
कलयुग के कुरुक्षेत्र में तू,
सौ कौरव का जो रक्त बहा,
वो रक्तबीज बन जागे हैं।
तेरे बाहर अब भी दुर्योधन है,
पासे लेकर बैठा है,
जंघा पे इज़्ज़त-मर्यादा की
सांसे लेकर बैठा है।
पर तुझमे ही वो अर्जुन है
जो अबकी शस्त्र चढ़ायेगा।
तुझमे ही है वो माधव,
जो अबकी वस्त्र बढ़ाएगा।
तेरे प्रश्नों पे आ रुक जाएगी
काल की भी ये घड़ियां जब,
युग-युग तेरे भीतर फिर,
एक कुरुक्षेत्र बन जाएगा।
नहीं उठे जो भीष्म अभी भी,
तुम खुद की शक्ति बन जाना
विकट समस्या आन पड़े,
माधव की युक्ति बन जाना।
कष्ट न देना मुरली को,
ना ही मुरलीधर को अब,
खुद रणभूमि मध्य खड़े,
गीता की मुक्ति बन जाना।
तुम खुद की शक्ति बन जाना...
तुम खुद की शक्ति बन जाना...
- शिखा ठाकुर (राखा) -
PROUD TO BE A GIRL CHILD
Get up girl,stand up in this crowd
I am proud to be a girl,
Say this world in loud
Beautiful you! definition of love
Poet's imagination
Precious creation of God
Blessed with strength
Innocense like a dove
blissful are you
with intution endowed
Have believe and courage
To start a better change
And let this world announce
Being feminine is a proud
©firefly_world4854 -
She can raise the Devil;
She can rule the Angels.
She's elegant, courageous,brave!
Break her once
And watch her rebuild the empire twice.
She's the phoenix
Who cheats death.
She's made out of stardust
But don't you dare touch her dignity.
She's fire !
To burn you down into ashes.
©an_onymous_writes_ -
Girls aren't heroes
Even when you are home you are restricted to cacaphony of "sit properly","do some chores" and "get up early"...and they say life of a girl is easy
Before stepping out you reconsider your clothing so that you don't get labelled as "enticing"...and they say we overthink...
Putting headphones in my ears I pretend to be busy so as to avoid creepy comments...and they say we are ignorant
I use my dupatta to cover my chest just to avoid creepy stares...and they tag me as "behenji"
I doubt every autowala...I open "Google map" whenever i travel and scold them for taking shortcut and yes I keep a knife, pepper spray in my bag just because I don't want to be a part of another gruesome story...and they tag me as a "coward"
But I am not a coward I am a hero... because even after reading newspaper flooded with gruesome stories and news reporters discussing these infamous issues...I am ready to step out...where there is no guarantee that I'll return home in one piece or even if i'll return or not...a place where I'll have to doubt every one...where I'll have to be cautious every time because our enemies aren't just the terrorists but can be anyone...I'll have to be prepared mentally and physically because we know that no one will come to support us on the streets...but only in the candlelight march.. because we know that here we'll be the VICTIMS and ACCUSED too...and they say girls aren't HEROES..
©poetjustbychance -
quotes_mirakee 54w
A family can develop only with a loving woman as its center.
- Karl Wilhelm Friedrich Schlegel
