मेरे प्रेम का ये अभिशाप है
की मेरा एकांत मुझे कभी न छोड़े
©kavi_poetry_
kavi_poetry_
बदलता वक़्त,बदलती हवाए/insta.com_kavi_poetry_21
-
kavi_poetry_ 1d
-
kavi_poetry_ 3d
कठिन क्या है
औरत होना
या
लेखिका होना ।।
©kavi_poetry_ -
kavi_poetry_ 1w
प्रेम ढूँढू कहा
जाने की ज़िद ने
सब गुमनाम कर दिया
©kavi_poetry_ -
kavi_poetry_ 1w
मेरे दरमियाँ है वो
और मैं उसके
अब कही और हम ना मिलेंगे
©kavi_poetry_ -
kavi_poetry_ 4w
मैं यहाँ खड़े होकर वक़्त को बुनतीहूँ
और लोगो की तेज रफ़्तार देखती हूँ
कही चेहरे आके अटकते है यहाँ
मैं उनमे गूंज रहे सवाल ढूढ़ती हूँ
©kavi_poetry_ -
kavi_poetry_ 4w
दर्द मे डूबे चेहरे मूझसे बर्दास्त नहीं होते
तो,
वो चेहरे मैंने अपनी कविता मे उतार दिए
कही वक़्त बाद पता चला
इस कविता से मिलते कही चेहरे है
जिनके नाम
मैंने बिना पूछे उखर दिए
अपनी कविता मे।
©kavi_poetry_ -
kavi_poetry_ 4w
एक धुप जो कमरे के भीतर आती है
शाम की अलसाई हुई धुप,
मैं उस वक़्त..
खुद को बटोरती हूँ
सिर्फ उस गहरी रोशनी को
इत्मीनान से तकने के लिए
©kavi_poetry_ -
kavi_poetry_ 5w
क्या खूब लिखते हो हमारी बेवफाई मे
कभी जिक्र मोहब्बत का भी किया होता
हर बार तो हम दगा करते नहीं
कभी तो इज़हार का इतियार दिया होता
©kavi_poetry_ -
kavi_poetry_ 5w
मोहब्बत तो मरने के बाद भी
ज़िंदा रही
सुना है...
हसरते भी तो ज़वा ही रही
फिर मोहब्बत मे ये क्या बात आपने कही
©kavi_poetry_ -
kavi_poetry_ 6w
किसी शायर ने अगर कुछ लिखा है
तो महज लिखा नहीं उसे
जिया है
©kavi_poetry_
-
तेरे हसीन गालों को मलमल लिखूं या
तेरे इन होठों को गुलाब लिखूं
जो भी लिखूँ बस हसरते दिल इतनी ही है कि
ड़ूब कर तेरी इन आँखों मे आज तुझे बेहीसाब लिखूँ
संDeep
©_alfaaazz_ -
_alfaaazz_ 177w
दिसम्बर का सर्द मौसम उस पर तेरे हुस्न के ये जलवे
गर मौसम से बचा तो अदायें मार ड़ालेगी
संDeep
©_alfaaazz_ -
_alfaaazz_ 177w
क्या कहूँ उसकी तारीफों में
एक चाँद सा खिलता चेहरा है
उस चेहरे के आगे-पीछे उसकी जुल्फों का पहरा है
वो काली काली आँखे है और होंठ गुलाबी रखती है
गोरे गोरे गाल है वो और नैन शराबी रखती है
वो इठला कर चलना उसका
हर अदा पे दिल धड़काती है
जब हँसती है वो होंठो से
हाय! मेरी जान ले जाती है
संDeep
©_alfaaazz_ -
साथी बन गया हूँ !
.सोच रहा हूँ उनके लिए दिल का दरवाजा खोल दूँ !
दिल में जो दबी है बाते उनको तुमसे बोल दूँ !
फिर दिमाग़ ने कहा की तू खुद को थाम ले !
मिल जुल ले पहले उसको जान ले !
पर तेरे साथ रहते रहते तेरा आदी बन गया हूँ !
तेरी ज़िन्दगी का ना सही पर ख़ाबों में कुछ पलों का साथी बन गया हूँ !
©ayush_sharma97 -
कर दिया BLOCK
.आज फिर तेरी यादों ने किया मेरे दिल के दरवाज़े को KNOCK.
आज फिर तेरे सपनो ने कर दिया मेरी नींदो को LOCK.
तेरे इंतज़ार में बंद हो गई मेरी ज़िन्दगी की CLOCK.
जब देखना चाही तेरी D.P तो याद आया तुने तो कर दिया हैं BLOCK.
©ayush_sharma97 -
_alfaaazz_ 195w
कदर
दिखावे की मुहब्बत तो हर शक्स को है जमाने में हमसे
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ कदर जज्बातों की होगी
❤Sandeep_के_Alfaaz❤ -
_alfaaazz_ 195w
आईना
मुहँ पर सच बोलकर आईना दिखाने की आदत रखता हूँ
शायद मैं इसलिए ही महा बद्तमीज हूँ
❤Sandeep_के_Alfaaz❤
©_alfaaazz_ -
_alfaaazz_ 195w
गुस्सा
कभी-कभी लोगों को गुस्सा आना भी वाजिब है साहब
कम्बख्त दिल में दफन जज्बात बाहर तो निकलते हैं
❤Sandeep_के_Alfaaz❤
©_alfaaazz_ -
_alfaaazz_ 195w
सारथी
पार्थ :- हे प्रभू ! सत्य क्या है ?
सारथी :- हे पार्थ जब समय, काल और परिस्थिति मिलकर
जो निर्धारित करदे वही सत्य है और बाकी सब झूठ।
❤Sandeep_के_Alfaaz❤ -
_alfaaazz_ 179w
Agar Nafrat Karti to ehmiya badh jati Unki
Mene maaf Kar k unhe sharminda kar diya!
©bloomingwriter
यूँ माफ करके उसके अंदर का जमीर जिंदा किया है तुमने
के इश्क ऐ दौर में शर्मिंदगियाँ नहीं चलती
©_alfaaazz_
