झूठ बोलकर वो हमसे
सच्चाई की बाते करता है
वफा के नाम पर वो
बेवफाई कमाल करता है
©jimmy_shah
jimmy_shah
www.instagram.com/flame_in_pen
"If there's a book that you want to read, but it hasn't been written yet, then you must write it."
-
-
.
-
jimmy_shah 70w
Dard bhot hai jindagi mai
Khushiyo se use dhak leta hu..
Thokar bhot lagi hai jindagi mai
Fir bhi nange paav chal leta hu..
Shak na karna meri kaamyabi pe dosto
Jise sabne thukraya
Use apne saath lekar chalta hu..
©jimmy_shah -
jimmy_shah 71w
मिलने आया था तुम्हे उस दिन....!
#mirakee #mirakeewriter #hindishayari #hindilekhan #poetry #shayariआज तक ये बात दिमाग में घूम रही है
आज जब तुम्हे देखा तो पूछने का खयाल आया..
जब चाहा ही नहीं था हमें,
तो हमें चाहत की दुनिया में क्यों घुमाया..
©jimmy_shah -
मिलने आया था तुम्हें उस दिन
पर तुम किसी और के साथ व्यस्त थे..
हमने तो फिर भी तुम्हारा इंतेज़ार किया था
और तुम करीब से हमारी गुजर गए थे..
©jimmy_shah -
Bye Bye 2020
जो भी था जैसा भी था
ये साल थोड़ा अलग सा था.
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा और
किसी के लिए जीने का इम्तेहान था.
किसी कि जान दाव पर लगी थी और
किसी के पास जान थी पर जीने का सहारा नहीं था.
शुरुआत खुशी से हुई थी पर
अंत में एक महामारी का इस साल पर कब्जा था.
किसी से हसने की वजह छीन ली और
किसी के जेब पर ये साल बहुत भारी था.
जैसा भी था ये साल थोड़ा अलग सा था.
लोगो को कुछ सीख मिली और
कुछ लोगो को इन्सानियत का पता चला.
सिर्फ पैसा ही नहीं कीमती
ये जब जान हथेली पर आई तब पता चला.
बस यही कहना चाहूंगा आखिर मे
जो हुआ इस साल समझो वो सब अच्छा था.
जो भी था जैसा भी था
ये साल थोड़ा अलग सा था.
©jimmy_shah -
याद आए मेरी तो बता देना
गर मिलना चाहो तो पता देना
मुझे भूल जाओगे तुम किसी और के हो जाओगे
जरूरत पड़े अगर मेरी तो बता देना
तुम्हारी जगह इस दिल में हमेशा रहेगी
जब जी करे बिन पूछे आ जाना
अपने मन मे कोई संकोच मत रखना
याद आए मेरी तो बता देना
©jimmy_shah -
जितना दर्द मुझे दिया है
एक दिन तुम्हे भी सहना होगा..
खुशियों के बदले सिर्फ रुलाया है तुमने
एक दिन तुम्हे भी रोना होगा..
जितना तड़पा हूं मे तुम्हारे इश्क मे
एक दिन तुम्हे उससे कहीं ज्यादा तड़पना होगा..
©jimmy_shah -
बनकर सहारा तेरा जिंदगी भर साथ दूंगा..
गम में भी तुझे खुशियां हजार दूंगा..
दौलत सौहरत आज नहीं है मेरे पास लेकिन
इतना वादा करता हूं
तेरी आंखों में कभी आंसू ना आने दूंगा..
©jimmy_shah -
खुद से इश्क
कुछ सपने जो हमने देखे थे
उन्हे अब अकेला ही पूरा कर लूंगा..
अभी तक तुम्हारे लिए जी रहा था मै
अब कुछ लम्हे अपने लिए भी जी लूंगा..
©jimmy_shah
-
dipwordz 66w
चलो अब हम अपनी हदो में सिमट जाते है।
सुना है वो प्यार का कफ़न हमें चढ़ाने वाले है।
©dipwordz -
dipwordz 66w
यकीन
सोचा था उसके रंग सबसे अलग सबसे जुदा।
गलतफहमी हमारी वो भी दुनियादारी के रंग में रंगा।
©dipwordz -
shashiinderjeet 66w
#Valentine Day
#mirakee @mirakee #writersnetwork #poetry #quote #poetryindia #trickypost #stories #hks #writersofinstagram #writersofmirakee #ceesreposts @lovenotes_from_carolyn
@jigna @endofeternity
Image credit : the owner of the imageValentine Day
Hey Guys...♡
The marvellous Valentine Day is near
Feel love in valentine air
Full of hearts with love and fun
Celebrate precious time with loved one
Energies in positive will be productive
Really innovative and interactive
Channelise the life in a right way
Unpleasant moment will get washed away
New merriments will open the gate
Step in with devotion to enter the gate
Beats of hearts will sing new song
Two hearts with one beat will never go wrong
Prepare your mind for ever valentine
Enjoy every moment as day of valentine
©Shashinderjeet -
dipwordz 66w
लोगो की ज़िंदगी में मसले है
मेरी ज़िंदगी ही मेरा मसला है
©dipwordz -
दिल में एक संदूक तेरी यादों की आज भी रखी है,
बेशक खुलती नहीं है अब,
पर मैं धूल भी उस पर चढ़ने नहीं देता,
दिल के कमरे में जगमगाहट है बहुत,
बेशक किसी के लिए करीने से सजाया है इसे,
पर वह संदूक दरवाजे से सटके रखा है,
झांकने जरूर देता है,
पर किसी को अंदर आने नहीं देता।
©shrutiwari299 -
तुझे बेवफा कहूं भी तो कैसे,
तुझे रोकने के लिए आवाज़ ना देने की ज़िद भी मेरी थी,
तुझे पलटकर ना देखने का फैसला भी मेरा था।
©_bahetiankita -
Between the shadow and the soul,
You lie,
You lie as my hush hush mystery,
Between the sky and the stars
You live
You live as my covert secrecy,
My love for you,
Never become exiguous,
My veneration for you is,
As strong as diamond,
But you are pleasure,
Which I relish in reticence,
For I don't want you,
To get anyone's evil eye
Or I may loose you is my biggest fright,
I don't know why,
So I love you moon and back,
My love,
But certain dark things,
Are to be loved in secret,
At the horizon
Where land touches sky!!
©_bahetiankita -
उसने मुझे दिल से , कबका निकाल रखा है
और हमने अब भी, वफ़ा का भ्रम पाल रखा है
©mai_shayar_to_nahi_ -
©shrutiwari299
-
दिल की दिमाग से रंजिशे चलती रहीं
वक्त रेत की तरह फिसलता रहा
अब ख्यालात और ख़्वाबों का मेलजोल नहीं है
अब वक्त ही वक्त है
मगर अहसासात नहीं हैं
©soniatuli
