हमें ठुकरा उनका गैरो से यूँ इश्क़ करना
मानों अब तो खुदा भी हमसे रूठा लग रहा है
नाजाने क्या असर किया उनकी बातों ने
अब तो हमें हर शख्स झूठा लग रहा है
@lifelines_quotes
iofficialarmaan
खुश नहीं है उतने जितना हम दिखा करते है, कोई पास नहीं दर्द बांटने को इसलिए हम लिखा करते है
-
-
इश्क़ है तुझसे अब तुझे ये एहसास नहीं दिलाऊंगा
मौत को गले लगा लिया मैंने अब मैं लौट कर नहीं आऊंगा
@lifelines_quotes -
अमर इश्क़
इश्क़ गर तालीम होती तो तुझे सीखा जाता
करती तू भी इश्क़ मुझ सा तो अमर इश्क़ हमारा भी लिखा जाता
@lifelines_quotes -
जैसा जो तेरे लिए है वो किसी और के लिए नहीं
हक़ीक़त नहीं तो ख़्वाबों में ही सही
तू मेरा है किसी और के लिए नहीं
@lifelines_quotes -
इश्क़ के रास्ते ना जाने क्यों टेढ़े मेढ़े है
आ मिल कर चले इन रास्तों पर
ये मजबुरिया भी तो कुछ तेरे कुछ मेरे है
@lifelines_quotes -
कौन पूछेगा
सनम बेतुके मुझ से अब सवाल कौन पूछेगा
तेरे बाद मेरा हाल कौन पूछेगा
बातों बातों में झूठा सा अब कौन रूठेगा
तेरे बाद मेरा हाल कौन पूछेगा
@lifelines_quotes -
झूठा सा मुस्कुरा लेता हूँ
चलो आज फिर अपनी कहानी का एक पन्ना पलट देता हूँ
लोगो से पूछो मेरे बारे में, मुझ से ना पूछना मैं जबाब गलत देता हूँ
अब सही गलत का अंतर मालूम नहीं मुझे
मैं तो तेरी दी हुई बद्दुआ को भी दुआ समझ कर लेता हूँ
आसान ना समझो मेरी ज़िंदगी को मैं तो राते रोते-रोते गुज़ार देता हूँ
कोई मज़ाक ना बना दे मेरे इश्क़ का इसलिए लोगों के बीच झूठा सा मुस्कुरा लेता हूँ
@lifelines_quotes -
सोच में तेरे आँखे नंम है मेरी
लगे ऐसा जैसे साँसे कम है मेरी
खुद मैं खामोश रहूँ और सुनना चाहूँ तेरी बोली
रंगो के बिन खेलूँ मैं तेरी यादो की होली
@lifelines_quotes -
उल्फत में तेरे मैं एक पैगाम लिखूंगा
अपनी हर सांस तेरे नाम लिखूंगा
कोई पूछे गर मुझे वजह जीने की
तो सनम मैं तेरा ही नाम लिखूंगा
@lifelines_quotes -
हाजतमंद मैं तेरे इश्क़ का, जनाज़े में मेरे मुस्कुराती जा
मुश्त-ए-ख़ाक मेरी कब्र पर, चल लाश मेरी दफनाती जा
@lifelines_quotes
-
shyaryaa 5w
बहुत कुछ हैं बताने को, समझने आओगे ? @iofficialarmaan ❤
@writersnetwork @mirakee @mirakeeworldआओगे ?
तुम्हें लिखों तो, क्या पड़ने आओगे ?
तुम्हें समय दूँ तो , क्या मिलने आओगे ?
तुम्हें पुकारों कभी तो, क्या मूझे ढूंढने आओगे ?
तुम्हारी आवाज़ सुनने की तलब हो रही हैं,
तुम्हें ये बताऊँ, तो क्या बात करने आओगे ?
तुम्हें गानो की बोल बताऊँ, तो क्या उन्हें गुनगुनाने आओगे ?
तेरा साथ मागूँ , तो क्या हाथ थामने आओगे ?
©shyaryaa -
shyaryaa 5w
The Only Thing I know Is,
We Have Same Aspect Of Love,
But Different Reasons To Write On It!
@iofficialarmaan ❤
@writersnetwork @mirakee @mirakeeworldHe
He Writes : "I Loved" ;
His Writings, I Love ! ❤
©shyaryaa -
अरमान
हाँ, बिलकुल किसी ख्वाहिश की तरह ही तो हैं वो,
अपने नाम का मतलब सिद्ध करता हैं मेरी जिन्द़गी में ।।
©shyaryaa
