नई सुबह
हर रोज़ नई सुबह ले आती हैं अपने साथ
फ़िर से नई उम्मीद नए सपनें जो छूट गए थे कल
©inoxorable
inoxorable
अधूरे लफ्ज़ का कारवाँ
-
inoxorable 3d
-
inoxorable 1w
फ़रेब
तेरे हर एक वादे फ़रेब में लिपटे हुए थे
तूने हर वक़्त मुझे बस एक झूठे रिश्ते में उलझा रखा था
©inoxorable -
निहारलू
निहारलू तुझे जो एक नज़र भी मैं कभी
पूरे केनवास में तेरे रूप का वर्णन ऐसे करू
जैसे तुम्हारा यौवन प्रकृति का मेल
©inoxorable -
inoxorable 1w
वक़्त
इंसान अक़्सर ये बात भूल जाता है
उसका नहीं समय का महत्व सबसे अधिक है
©inoxorable -
inoxorable 2w
Word Prompt:
Write a 3 word micro-tale on Crave
#night #nightthoughts #hindiwords #hindishayri #love #ishq #tadap #broken #waiting #loveshayriतरसती आँखे
आँखे आज भी उस चौखट पर तेरे इंतजार में तरस रही हैं
वहीँ दिल की तड़प अब अंगारों सी धधक रही है
©inoxorable -
inoxorable 2w
आत्मसम्मान
प्रेम सबसे खूबसूरत एहसास है
पर आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं
©inoxorable -
inoxorable 2w
व्यक्तित्व
पैसे का रुतबा जाहे कितना भी ऊँचा क्यों न हो
कोमल हृदय और सुंदर व्यक्तित्व
सबसे अधिक महत्वपूर्ण साबित होता है
©inoxorable -
inoxorable 3w
होली
सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
सब रंगों से आपका जीवन हमेंशा भरा रहे
स्वस्थ रहे और मुस्कान बनी रहे
©inoxorable -
inoxorable 4w
रात
हर रात तेरी यादें तूफान ले कर आती है
और मेरी नींद को तहस नहस कर जाती है
©inoxorable -
inoxorable 4w
सुकूँ
दुनियाभर की भीड़ में वहीँ तो है एक
जिसके गले मिलकर मुझे सुकूँ मिलता है
©inoxorable
-
"HINDUSTAN "
TUM
HINDUSTAN ME REHKAR
BHI USKE NAYE VARSH
KA UTSAV NAHI MANA
RAHE .....
PAR TUM HINDUSTAN
ME REHKAR
NEW YEAR BHI BADE
DHOOM DHAM SE MANA
RAHE.....
FARAK SIRF TUMHARI
SOCH KA NAHI TUMHARE
SANSKARO KA BHI HAI
KIUKI HINDUSTAN KE HOKAR
BHI TUM HINDUSTANI
NAHI BAN PAA RAHE....
©lioness_sakshigupta_ -
WE ALL ARE SUFFERING FROM A
SICKNESS
ND
THE
NAME. OF
DISEASE IS.
EXPECTATIONS...... -
वादियों में खुशनुमा एहसास ऐसा बिखरा है,
हर पल दिल में हो रहा है बस प्यार का आगाज़।
फूलों की खुशबु बन घुल जाऊ इन फिज़ायों में,
जुगनुओं के भाँति सबके जीवन में खुशियाँ फैलाऊँ।
©Nehal Chandak -
चाय की चुस्की और शाम का ढलना ,
मानो सिर्फ तेरा ही इंतज़ार कर रही हो।
©Nehal Chandak -
Let those twinkling stars be your inspiration.
Enlightening the world with their beauty every single night but forgotten during the day and yet we never fail to gaze at them.
Life is all about overcoming desperations.
It's about strengthening your soul and recharging your energies to face the rejections and take your own time to shine.
©Nehal Chandak -
जिद और बातें
जिद बातें कर रही हैं
और बातें जिद कर रही हैं
कुछ देर और रुकने को
©kanchan_tamta -
❤
दो शहरों की दूरी बेईमान लगे तो
एक चांद ईमान सम्भालने निकलेगा
©kanchan_tamta -
poojapande 9w
Madhoshi
Hosh me rehkar kya hi karenge
Jab madhoshi ka alam hi itna chokha hai
©poojapande -
mankaur 6w
Battle♥
Easy to fight with enemy
tough to fight with own thoughts.
©mankaur -
someday_newyork 26w
#ANG
रिश्ते भी पेड़ों की बगिया जैसे होते हैं,
कितना भी पानी डालो ,
जब तक जड़ें मजबूत ना हो पेड़ मुरझा ही जाते हैं !!
©someday_newyork
