©hindilekhan
-
hindilekhan 173w
प्रिय रचनाकारों, सादर प्रणाम
गत माह हमारे द्वारा आयोजित मासिक प्रतियोगिता ""महारथी कर्ण- एक नायक या खलनायक"" का निर्णय आ गया है, हमे अत्यंत हर्ष है यह बताते हुए कि सर्वश्रेष्ठ रचना का मान रचनाकार "निधि जी" @feelingsbywords की रचना को दिया जा रहा है
आदरणीया निधि जी हम आपके उज्वल भविष्य की मंगलकामना करते है, आप हमारी वेबसाइट के मान-पत्र वाले पेज में शीघ्र ही अपना सम्मान पत्र प्राप्त कर सकेंगी
*निर्णय निर्णायक मंडल के बहुमत पर आधारित है,
*हम हर प्रतियोगिता के साथ एक निर्णायक मंडल का गठन करते है,
*हमारे निर्णायक मंडल के सदस्य आप सभी लेखकों में से चुने जाते है,
विशेष धन्यवाद
आदरणीया डॉ. राजकुमारी जी @bepanaah_raaj
आदरणीया मोनिका जी @monika_kakodia
आदरणीय विपिन जी @vipin_bahar
(सदस्य निर्णायक मंडल)
#hindilekhan @hindikavyasangam @panchdoot #HLM2 -
प्रतियोगिता
प्रिय रचनाकारो सादर प्रणाम
माह अप्रैल की प्रतियोगिता के विषय मे हिन्दी लेखन आपके लिए शब्द युग्म प्रस्तुत कर रहा है। इस युग्म के तीनों ही शब्द त्रिमूर्ति है,भिन्न होकर भी एक दूसरे के अभिन्न अंग।
इस प्रतियोगिता में आप सबको अपने सुंदर भावों को जिन शब्दों से जोड़ना है,वे हैं-
"प्रकृति"
"संस्कृति"
"प्रगति"
*रचना गद्य या पद्य दोनों ही विधाओं में लिखी जा सकती है,
*आप सभी टैग के माध्यम से अपने अन्य मित्रो को इस प्रतियोगिता की सूचना दे सकते है,
*निर्णायक मंडल का गठन शीघ्र कर आप सभी को सूचित किया जाएगा,
* 08मई2019,मध्यरात्रि तक की रचना मान्य होगी,
*रचना के साथ #hindilekhan और #HLM3 का प्रयोग करना अनिवार्य है
©hindilekhan -
hindilekhan 174w
सूचना
प्रिय रचनाकारो सादर प्रणाम
यह सूचना हमारे द्वारा आयोजित मासिक प्रतियोगिता जिसका शीर्षक "महारथी कर्ण - एक नायक या खलनायक" #HLM2 के सम्बन्ध में है,
हमने इस प्रतियोगिता के परिणाम के लिए एक अस्थाई निर्णायक मंडल का गठन किया है,
हमारे निर्णायक मंडल के सदस्यों के नाम है,
आदरणीया डॉ. राजकुमारी जी @bepanaah_raaj
आदरणीया मोनिका जी @monika_kakodia
आदरणीय विपिन जी @vipin_bahar
इनके द्वारा इस प्रतियोगिता में आयी श्रेष्ठ रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ रचना चयनित की जाएगी
©hindilekhan
- कृपया ध्यान दे -
हम हर प्रतियोगिता के आयोजन के साथ एक अस्थाई निर्णायक मंडल का गठन करेंगे, जिसके सदस्य आप सभी लेखकों में से चुने जाएंगे।
निवेदन है, हमारी सुविधा के लिए आप सभी अपनी रचनाओं के साथ #hindilekhan का प्रयोग अवश्य करे -
प्रिय रचनाकारो, सादर प्रणाम
"महारथी कर्ण- एक नायक या खलनायक"
यह विषय है हिन्दीलेखन की मासिक प्रतियोगिता का।
इस विषय पर आप सभी रचनाकारों के विचारों का स्वागत है,
*रचना गद्य या पद्य दोनों ही विधाओं में लिखी जा सकती है,
*आप सभी टैग के माध्यम से अपने अन्य मित्रो को इस प्रतियोगिता की सूचना दे सकते है,
*चयन समिति का गठन शीघ्र कर आप सभी को सूचित किया जाएगा,
* 08अप्रैल2019,मध्यरात्रि तक की रचना मान्य होगी,
*रचना के साथ #hindilekhan और #HLM2 का प्रयोग करना अनिवार्य है
टैग की अधिकता व सीमित नोटिफिकेशन के कारण आप रचनाकारों की रचनाओं तक पहुँचने में हमे कठिनाई होती है अतः आप सभी रचनाकारों से विशेष आग्रह है कि अपनी अन्य रचनाओं में टैग के साथ #HindiLekhan का प्रयोग अवश्य करें
©hindilekhan -
प्रिय रचनाकारो, सादर प्रणाम
आज विश्व कविता दिवस है।
हिंदी लेखन से जुड़े सभी रचनाकारों को विशेष रूप से शुभकामनाएं, यह किसी सुखद संयोग की तरह है कि आज ही होली का त्यौहार भी है जो रंगों और स्वाद के बिना अधूरा है।
कविता लिखने का सबसे आसान और बेहतर तरीक़ा यही है कि हम उसमें सात रंगों का सम्मिश्रण करें और उसमें नौ रसों का स्रौत समाहित करने का प्रयास करें।
हम यह आशा करते है कि "कविता" नित नए ख़ुशियों के रंग से आपके जीवन को सजायेगी और किसी भी प्रकार की नकारात्मकता तथा नीरसता का अंत करती रहेगी।
©hindilekhan -
hindilekhan 177w
प्रिय रचनाकारो, सादर प्रणाम
महाकाव्य महाभारत के कई चरित्र अक्सर विवादों में रहे है इसमें प्रमुख चरित्र है सूर्यपुत्र, दानवीर कर्ण।
"महारथी कर्ण- एक नायक या खलनायक"
यह विषय है हिन्दीलेखन की मासिक प्रतियोगिता का।
इस विषय पर आप सभी रचनाकारों के विचारों का स्वागत है,
*रचना गद्य या पद्य दोनों ही विधाओं में लिखी जा सकती है,
*आप सभी टैग के माध्यम से अपने अन्य मित्रो को इस प्रतियोगिता की सूचना दे सकते है,
*चयन समिति का गठन शीघ्र कर आप सभी को सूचित किया जाएगा,
* 08अप्रैल2019,मध्यरात्रि तक की रचना मान्य होगी,
*रचना के साथ #hindilekhan और #HLM2 का प्रयोग करना अनिवार्य है
#hindilekhan @hindikavyasangam @panchdootमासिक प्रतियोगिता
"महारथी कर्ण- एक नायक या खलनायक"
©hindilekhan -
hindilekhan 177w
प्रिय रचनाकारों, सादर प्रणाम
गत माह हमारे द्वारा आयोजित मासिक प्रतियोगिता "जागो कवि" का निर्णय आ गया है, हमे अत्यंत हर्ष है यह बताते हुए कि सर्वश्रेष्ठ रचना का मान रचनाकार "दीपा जी" @deepajoshidhawan की रचना को दिया जा रहा है
आदरणीया दीपा जी हम आपके उज्वल भविष्य की मंगलकामना करते है, आप हमारी वेबसाइट के मान-पत्र वाले पेज में शीघ्र ही अपना सम्मान पत्र प्राप्त कर सकेंगी
*निर्णय चयनसमिति द्वारा बहुमत आधारित है,
*हम हर प्रतियोगिता के साथ एक चयन समिति का निर्माण करते है,
*हमारे चयनकर्ता आप सभी लेखकों में से चुने जाते है,
विशेष धन्यवाद आदरणीया वीणा जी @shashiinderjeet, आदरणीया स्मृति जी @smriti_mukht_iiha, आदरणीय आशीष जी @aashish_hr_nema (सदस्य चयनसमिति)
#hindilekhan @hindikavyasangam @panchdoot #HLM1©hindilekhan
-
hindilekhan 178w
प्रिय रचनाकारो सादर प्रणाम
निवेदन है, आप सभी इस प्रतियोगिता में भाग अवश्य ले,
अधिक जानकारी के लिए @panchdoot में संपर्क करे
#Impureindian #panchdoot_sarthak #panchdoot_sarthak_award #45days
#hindilekhan @hindikavyasangam @panchdoot@hindilekhan
-
hindilekhan 178w
सूचना
प्रिय रचनाकारो सादर प्रणाम
यह सूचना गत माह आयोजित प्रतियोगिता जिसका शीर्षक "जागो कवि" #HLM1 के सम्बन्ध में है,
हमने इस प्रतियोगिता के परिणाम के लिए एक चयन समिति का गठन किया है,
फरवरी माह की मासिक प्रतियोगिता के विजेता के चयन के लिए हमारे चयनकर्ताओं के नाम है,
आदरणीया वीना जी @shashiinderjeet
आदरणीया स्मृति जी @smriti_mukht_iiha
आदरणीय आशीष जी @aashish_hr_nema
इनके द्वारा इस प्रतियोगिता में आयी श्रेष्ठ रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ रचना चयनित की जाएगी
©hindilekhan
- कृपया ध्यान दे -
चयनकर्ता होने के कारण आदरणीय आशीष जी की रचना "जागो कवि" चयन क्षेत्र से बाहर होगी,
हम हर प्रतियोगिता के आयोजन के साथ एक चयन समिति का गठन करेंगे,
हमारे चयनकर्ता आप सभी लेखकों में से चुने जाएंगे।
निवेदन है, हमारी सुविधा के लिए आप सभी अपनी रचनाओं के साथ #hindilekhan का प्रयोग अवश्य करे -
hindilekhan 178w
डॉ. शिवनारायण त्रिपाठी संस्थापक हिंदी लेखन मंच।
इनका जन्म 1964 को रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में हुआ। इनकी माँ एक मिलनसार गृहणी थीं और पिता वन विभाग उत्तरप्रदेश में प्रथम श्रेणी अधिकारी रहे।
बचपन से ही इनकी रूचि कविताओं कहानियों दोनों में रही है। इन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा हरिद्वार और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा देहरादून से की और अन्त में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी॰ए॰ एम॰ए॰ डिग्रियाँ और तत्पश्चात पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
इन्होंने मध्यप्रदेश के नीमच में एक हिंदी शिक्षक की नौकरी की बाद में वहां से त्यागपत्र देने के बाद अपनी सामाजिक संस्था "नव ज्योति शिक्षा, साहित्य व कला विकास समिति" के माध्यम से समाजसेवा का कार्य शुरू किया। वर्तमान में इनका निवास उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में है।
आदरणीय त्रिपाठी सर आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदा हिंदी लेखन परिवार के साथ बना रहे, आपके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की मंगलकामना
#hindilekhan @hindikavyasangam @panchdootप्रतिभा के धनी
-
loveneetm 174w
समावेश
नदियाँ माता, धरती माता,
माता हैं गोवंश,
भारत की संस्कृति में,
प्रकृति का रहता अंश,
पर्वत पूजे, पूजे पौधे,
पूजे खेत खलिहान,
हर उत्सव के पीछे रहता,
प्रकृति का वरदान,
प्रातः उठ सब पूजे सूरज,
पत्थर में भगवान,
महत्वपूर्ण हैं प्रकृति जग में,
जाने हर इंसान,
घर के आंगन में तुलसी दल,
नदियाँ बहती देखो कल कल,
पर कलयुग संग लाए बाधा,
धूमिल होने लगी मर्यादा,
संस्कृति पर आए खतरा,
प्रकृति पर संकट आ पसरा,
जब तक रक्षित नही धरोहर,
तब तक प्रगति नही आए घर,
प्रगति चले संग प्रकृति,
उसी से रक्षित रहे संस्कृति,
आओ मिल आवाह्न करते,
धरती मिलकर पोषित करते,
समावेश कर सब विषयों का,
संस्कृति को पुनः पोषित करते।
©loveneetm -
naushadtm 174w
Please use #NTM to tag me
#mirakee #hindiwriters #urduwriters #hindilekhan #hindikavyasangam #Hindiurduwriters #shayari #sher #osr #ash_k #satender #shej #anitya #piaa_choudhary @rituchaudhry @shabir_ @rani_shri #ggk #hashj #zindagi #life #love #pyaar #hks #panchdoot #hindiwriterslink #mirakeeworldदेखो यूँ तुम हमपे तंज कसा ना करो
हर बात पर हमारी तुम हँसा ना करो
गिरते गिरते सीख लेंगे हम भी चलना
ग़ुरूर भी एक नशा तुम नशा ना करो
करके वादा देखो नहीं भूलना अच्छा
देके दर्द दीवाने को तुम हँसा ना करो
बस कर्म रह जाने यहाँ बाकी बेकार
है मोह का ये जाल तुम फँसा ना करो
पागल मुझको कहता है अब ज़माना
यूँ देख कर मुझको तुम हँसा ना करो
©naushadtm -
ehsaas_dil_k 174w
मेरा वोट
आज फिर मेरे वजूद की बात है
एक फैसले लेने के लिए उमड़े हज़ारों जज़्बात है
क्या सही क्या गलत सोच रहा यह पूरा देश है
आखि़र साउपनी देश की कमान किसी एक नेक को है
मेरे एक फैसले पर टिका पूरा हिन्दुस्तान है
यह कोई हलकी बात नहीं यह हमारा भविष्य का चुनाव है
देश की तरक्की भी चाहिए
और मिटाने सारे भरस्टचारी है
यह कोई आम बात नहीं
चुननी हमे देश के हित मै सरकार है
देखना यह नहीं किसकी जेब मै माल है
नापना यह है कौन देश के हित मै दमदार है
अपनी ताकत को पहचानना है
अपने फैसले को विचारना है
इस बार देश के हित मै हम सबको वोट डालना है
©ehsaas_dil_k -
gopaljha95 174w
#impureindian #post_No:- #61 #ggk #jayhind #panchdoot_sarthak #likho_india
#indian #jaihind #impureindian #hindilekhan #hindi #mirakee #pod
@ayush_tanharaahi @jayraj_singh_jhala @naushadtm @hindiwriters @hindikavyasangam @writersnetwork @readwriteunite @panchdoot @hindiurduwriters @rangkarmi_anujभाग १
वीर बनो ,
तक़दीर गढ़ो,
पुकार लो ,
तुम इन्कलाब को आवाज़ दो,
हुंकार भरो,
तुम चीत्कार भरो,
बसंती चोला को स्वीकार लो,
तुम यार बनो ,
दिलदार बनो,
तुम तिरंगे के खातिर हथियार बनो,
धरती की पुकार सुनो,
तुम जंग की मैदान चुनो,
न डरेे हो तुम,
न अब तुम डरो,
वीरता है नस नस में तेरे बह रही,
धर्म युद्ध में ,
तुम अर्जुन की धनुष और बाण बनो,
वीर बनो ,
तक़दीर गढो
©gopaljha7 -
neetu_rajeev_kapoor 174w
कचरे का समुचित प्रबंध- proper garbage management
पुनर्चक्रण -recycling
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए देश के भविष्य बालकों के संकल्प पर कविता लिखने का प्रयास किया है। यदि रचना पसन्द आए तो दिल खोलकर रिपोस्ट करिए ताकि इसे लिखने का मेरा उद्देश्य सार्थक हो सके
#impureindian #panchdoot_sarthak #panchdoot #45days #likho_india #panchdoot_sarthak_award #I_stand_with_india #deshprem #panchdoot_social #pmo #india #hindi #hindiwriters #hindipoem #standwitharmy #standwithindianarmy #pulwama #pulwamaattack #Day 51/45 #10/04/2019
#NRK
#mirakee #writersnetwork #writerstolli #hind #hindilekhan #hindiwriterslink @hindiquotes18 #smb #du #vtt #shruti_sinha #satender #anitya #osr #4ank #100rb #aduttaread #yaminiread #dks #attanshi #Helly #vct #shej #dishu #byank #GGK #NTM #keertiameta #hashJ #mann_j
@73mishrasanju @pratimatiwari1 @musaafir__ @vidhi_mishra @meera_____ @ritika_writes_ @jazbat @vaniiii @thesurajsinghनन्हे सिपाही
हम भारत के नन्हे सिपाही मिलकर क़दम बढ़ाएंगे
अपने हिंदुस्तान को सुंदर, स्वस्थ व स्वच्छ बनाएंगे
कूड़ेदान के इस्तेमाल की अच्छी आदत पालेंगे
स्वच्छता अभियान के हवनकुंड में आहुति डालेंगे
बापू गाँधी के सपने को सच करके दिखलाएंगे
हम भारत के नन्हे सिपाही मिलकर क़दम बढ़ाएंगे
अपने हिंदुस्तान को सुंदर, स्वस्थ व स्वच्छ बनाएंगे
विष घुल गया है वायु में, सांस लेना तक है दूभर
गंदगी से बेहाल हैं नदियाँ,बहती थीं जो निर्मल निर्झर
हम इन्हें प्रदूषण मुक्त बनाकर अपना फ़र्ज़ निभाएंगे
हम भारत के नन्हे सिपाही मिलकर क़दम बढ़ाएंगे
अपने हिंदुस्तान को सुंदर, स्वस्थ व स्वच्छ बनाएंगे
कूड़े- कचरे, गंदगी के यदि हर ओर अम्बार लगाएंगे
तरह तरह के जानलेवा रोगों की चपेट में आ जाएंगे
समझ चुके हैं बात यह हम औरों को भी समझाएंगे
हम भारत के नन्हे सिपाही मिलकर क़दम बढ़ाएंगे
अपने हिंदुस्तान को सुंदर, स्वस्थ व स्वच्छ बनाएंगे
कचरे का समुचित प्रबंधन कर कुदरती खाद बनाएंगे
पुनर्चक्रण से प्रदूषण कम कर संसाधनों को बचाएंगे
कचरे का बोझ कम कर धरती को रहने योग्य बनाएंगे
हम भारत के नन्हे सिपाही मिलकर क़दम बढ़ाएंगे
अपने हिंदुस्तान को सुंदर, स्वस्थ व स्वच्छ बनाएंगे
©neetu_rajeev_kapoor -
सुलझी हुई सलाह और देशभक्ति की राह बातो के साथ हमारी चाह बने तो बात बने....
©poojapandey210 -
ss2908 174w
खाली पड़ा है मेरे पड़ोस का मैदान एक मोबाइल बच्चों की गेंद चुरा ले गया
© Gulzar Saheb
खाली पड़ा है दोस्ती बिना मेरे दोस्त का दिल/लेटर पैड/मोबाइल,
एक झूठा नाम/शान-ओ-शोहरत/व्यस्तता दोस्ती की गिरहें चुरा ले गया।।
...✍ Sujata Swaroop
©ss2908 -
sanjeevshukla_ 175w
संघर्ष जीवन धर्म हो...
उत्तम परम् सतकर्म हो...
सत न्याय के आदर्श हों...
परहितों में उत्कर्ष हों...
निर्मल ह्रदय आकाश हो...
अति ईश पर विश्वाश हो...
सद्भावना के भाव हों...
प्रति कलुष का आभाव हों...
गतिशील प्रति क्षण पग सदा...
यद्यपि कठिन मग सर्वदा...
पथ शूल हो पाषाण हो...
अति बाधा युक्त प्रयाण हो...
घनघोर मेघ की गर्जना...
दामिनी की दुष्कर वर्जना...
सरिताओं का तीव्र वेग हो...
या जलधि का आवेग हो...
गिरिवरों का अवरोध हो...
दावानलों का विरोध हो...
पद चिन्ह रंजित रक्त हों...
पद चरण छत्त विछत्त हों...
पथ गमन चिर उद्देश्य हो...
मन सफलता आवेश हो ....
©sanjeevshukla_ -
ashish_says 174w
अंधेरा
शादी के बाद ऐसा हुआ
जो उसने कभी नहीं सोचा।
पति को उसने भगवान माना
और अब वही एक हैवान बन गया।
रात होते ही सहम जाती है वो
खुद को छुपाने की कोशिश करती है वो।
पर उसकी भी कुछ मर्यादाएं है
जिसे वो लांग नहीं सकती।
पति के कहने पर करना पड़ता है
ना चाहते हुए भी साथ सोना पड़ता है।
हज़ारों दर्द सहना पड़ता है
और अकेले में रोना पड़ता है।
आर्थिक रूप से उसपर निर्भर है
इसलिए कुछ कर नहीं सकती वो।
कोई उसकी मदद नहीं करेगा
इसलिए किसीसे कह नहीं सकती वो।
ससुराल वाले भी अब आदी हो चुके हैं
सब अब नजरअंदाज करने लगे हैं।
संविधान में भी कुछ खास प्रावधान नहीं
ऐसी पीड़िता के लिए कोई मरहम नहीं।
बाहर मुद्दा नहीं उछाल सकते
परिवार की बदनामी होगी।
अंदर खुल कर नहीं जी सकते
पति की ही सुननी होगी।
ये एक नहीं बल्कि हज़ारों की गाथा है
लाखों औरतों की यही व्यथा है।
हैरान हूं मैं कि ऐसा अभी भी होता है
पत्नी तड़पती और पति मजे लेता है।
©ashish_says -
gopaljha95 174w
मंज़र- ए - शाम में मैं था कहीं गुम हो रहा,
सब मुझे छोड़ जा रहे थे,
यूं मानों रात के अंधेरे में मैं था कहीं खो रहा,
सबको जाते देखा तो दिल मेरा बोला,
सबको जाते देखा तो दिल मेरा बोला,
चुप क्यों बैठा है पगले,
जब पूरी दुनियां बेवफ़ा हो रहा
©gopaljha7
