कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं.
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
"पर"
कुछ लोग होते हैं तो जिंदगी होती है...
जैसे आप सब मेरे लिए बहुत अहम है।
harshitwriter
जीने की खुशी.
-
-
harshitwriter 29w
कमियां अगर ना हो तो अपनी खामियां नजर नहीं आती है अच्छा है छोटी कमीयो को परख लें
आगे की राहे आसान दिखती है। -
harshitwriter 30w
"ज़िन्दगी खुद एक मौका है
कोई एक मौका ज़िन्दगी नहीं है"l
©harshitwriter -
harshitwriter 30w
एक तमन्ना थी, जो अब हसरत बन गई
कभी दोस्त थी, अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह शामिल हुए ज़िन्दगी में
तुमको सोचते रहना, अब आदत बन गई।
©harshitwriter -
harshitwriter 31w
संघर्ष थकाता ज़रूर है
पर हमें,
सुंदर भी बनाता है और अंदर से मजबूत भी ...
हर्षित -
harshitwriter 32w
उसकी मुस्कुराहट
उसकी मुस्कुराहट देख कर
मुझे और बहेतर लिखने की प्रेरणा मिलती है।
©harshitwriter -
harshitwriter 33w
निभाना जिसको कहते है वो कुछ ही लोगों को आता है,
बहुत आसान है ये कहना की मुझे तुमसे मोहब्बत है । -
harshitwriter 33w
तुम मुड़कर कभी मत देखना
मैं लौट कर अब नहीं आऊंगा
यकीनन नाराजगी नही है तुमसे
पर अब कोई वास्ता भी नही है तुमसे।
Harshit Tyagi✍️ -
harshitwriter 34w
हाँ, सच है
जाने-अनजाने में कुछ चेहरे मिल जाते है
और ज़िन्दगी के सफर को खूबसूरत बनाकर
कहि दूर चले जाते है।
-Harshit -
harshitwriter 34w
मंजिल कि ना तलाश हो
ज़िन्दगी में ना कोई सवाल हो
ना हिसाब हो, बस यूहीं कटे सफर
जैसे दरिया हो।
-Harshit
