तन्हाई की हर इक गली में
तेरी तस्वीर सज़ा आए
मोहब्बत मिली जितनी तुमसे
उसे ज़िन्दगी समझ हम जी आए
©goldenwriteszakir
goldenwriteszakir
आका हुसैन
-
-
.
-
.
-
बकमाल मुझमे फ़क़त तेरी उल्फत ही रही
नज़र से पिलाई जो मोहब्बत,
वो तीर ए खंजर जुदाई से - रिस रिस कर अधूरी ही रही..
©goldenwriteszakir -
.
-
.
-
.
-
.
-
सफऱ ✍️
सफऱ मुलाक़ात का अब आता नही
हर तरफ तन्हाई - लबों पर मुस्कुराहट आती नही...
ख्यालों की दुनियां में बिखरते ख़्वाब
चले गए दूर इतने की अब ख़्वाब में भी वो आती नही...
क्या सच दिल का रूबरू करूँ
कलम कागज़ पर लाचार वो दिल के एहसास में वो आती नही..
❤❤❤❤✍️✍️✍️✍️❤❤❤❤✍️✍️✍️✍️❤❤❤❤
©goldenwriteszakir -
फिर कहर कोरोना का या फिर खेल ये राजनीति का,
क्या सच क्या झूठ -- जनता मजबूर
ये खेल बस इक मधारी का....
©goldenwriteszakir
-
rahat_samrat 2h
सवेरा है तू आज मेरा रंगीन,
और फिर तू उसी रंग में सुरमयी साँझ बन जाना,
सूरज से लेकर पता मेरे आंगन का ढलना धीरे धीरे,
और फिर तू उम्मीदों का चाँद बन जाना।
©rahat_samrat -
saurabh_yadav 15m
अपने बारे में अब बस इतना कहूंगा कि
जो मै हूँ वो दिखता नहीं हूँ
और जो दिखता हूँ वो मैं हूँ नहीं
और जाते होंगे लोग
मंदिर, मस्जिद,गुरुद्वारा और गिरिजाघरों में
अपनी तंदरुस्ती की दुआओं के लिए
पर मेरे साथ तो मेरे माँ-बाप के
दुआओं का काफ़िला साथ चलता है
©saurabh_yadav -
neehaa 5w
.
-
neehaa 2d
आज के लोगों को अपने से ज्यादा,
दूसरे के जीवन में दिलचस्पी हैं।।
उन्हें इस बात से फर्क नहीं पडता,
कि वे क्या कर रहे है,
लेकिन यह जरूर
जनना हैं कि सामने वाला क्या कर रहा है।।
खुद की जिंदगी कैसी भी हो,
चाहे वह लाख गलती कर रहे हो
लेकिन उन्हें बुराईयां तो दूसरे के जीवन में दिखाई देती हैं।।
अगर उन्हें आपसे जलन होने लगे तो वह,
आपकी ऐसी-ऐसी गलती की चुगली लोगों से करेंगे,
जो आप किए भी न हो, लेकिन उन्हें तो
आपको बदनाम करके ही खुशी मिलेगी।।
ये तो ऐसे लोग हैं जो आपके सामने तो
कुछ न कहेंगे, अच्छे होने का नाटक करेंगे।
लेकिन आपके पीछे
वो तक कहेंगे जो आप कभी सोच नहीं सकते।।
#life #fact of life #thought #thought of people
#reality #reality of life ...
@mirakee @mirakeeworld
............................................................लोग..
आज-कल के कुछ लोगों को,
अपने जिदंगी की परेशानी,
सुलझाने से ज्यादा आनंद
औरों की जिदंगी को उलझाने में आता हैं।।
कुछ अजीब से लोग हैं, मेरी जिंदगी में,
ये दुआ में कम और चुगली में ज्यादा याद करते है।।
@neha... -
anusugandh 15h
अपने
सोचने भर से क्या कोई भूला जाता है
जो अपना होता है वह सदा याद आता है
©anusugandh -
rani_shri 3h
#nayab_naushad
हम सभी को चैत्र नवरात्रि, नववर्ष व गुड़ी पर्व की हार्दिक व सुन्दर शुभकामनाएँछूटी आदत में ज़िंदगी जीने का बहाना दे दे
नज़रों को नज़र भर से ही एक नज़राना दे दे
©rani_shri -
alkatripathi 20h
हम तुम्हें कब का भूल जाते
अगर तुम मेरे आंसुओं के गवाह ना होते
©alkatripathi -
rahat_samrat 19h
✍✍
किसी अक्षर ने पूछा लेखिनी से आज क्या इंतजाम है,
मैंने कहा घर आओ छुपा पानी में जाम है,
बोली नशे में डुबाना है आज किस पंक्ति को,
मैंने कहा नशे में तो पहले ही कहानी तमाम है,
फिर बोली की मदिरा ही क्यों मिलाया आज तुमने,
क्या बाजार से शर्बत के लिए शक्कर मंगाई ना तुमने,
मैंने कहा शर्बत पिलाते जो आज भी अगर,
पूरा कैसे होता जो दिल में इंतकाम है।
©rahat_samrat -
anusugandh 21h
अनजान रिश्ते
जाने अनजाने, कब किसी से मुलाकात हो जाए
ना जाने दिल को कब,,,,, कौन ,,,कहां भा जाए
मुक़द्दर का तो पता नहीं,,,,,,,,,,,,,, इस दिल को
आज का अनजान,,कल का जां निसार बन जाए
©anusugandh -
We Made Men This Way
He was nothing but seven but started to understand his feelings
At night when he goes to bed, it was her face he saw on the ceiling
He was starting to learn what it means to have a crush
As far as his first kiss, he was shy, he wasn't in a rush
By the time he was fourteen he understood commitment
If he was being used, he knew how to take a hint
At twenty-one he was looking for a marriage mate
But his search for Ms. Right wasn't all that great
You see, this young man was humble and willing to show how he feel
Women ripped him apart and it's going to take time to heal
He thought that one way to show he's a gentleman is by wining and dining
They wanted him to spend every last dime, so they end up fighting
He would compliment a woman, build her up and make her strong
Once accomplished, he's dumped for the next man that comes along
He would answer every text and never miss her call
She would attack his pride and laughs when he falls
He bought the biggest ring to try to impress her into engagement
She's used him for what she can get and left him on the pavement
Well, he's decided at twenty-eight, he's gonna get it straight
He's no longer looking for marriage but a quick date
He's always in a rush for a one night stand
He's starting to see the perks of being a man
Women are now as disposal as used paper towels
He isn't looking for nothing serious, not for a while
He hangs with his buddies and he calls the shots
He cooks for himself and don't wash the pots
He leaves a text on "read" and never answers the phone
He now talks to women with a disrespectful tone
He plays mind games and lead women on
He doesn't take them serious, using them as pawns
He comes off as if he would be by their side
He keeps them out late and doesn't give them a ride
He started milking women for their steady income
He would lie about his status and where he comes from
This man was a gentleman back in the day
But it was different women who made him this way
©emotionalpoet
