आज फिर कोरे कागज पर तेरी तस्वीर उतारी है
भूली बिसरी तेरी वफ़ा की फुलबारी दिल मे खिलाई है
मुरझा गया तेरे दिल मे मेरा प्यार - भूलकर दिल के जख्म को
फिर तुझे यादो के चमन मे खिलाया है ...।।
©goldenwrites_jakir
goldenwrites_jakir
jakir Golden writes 20 * 08 * 1989
-
-
पुराना सायद मेरा रिस्ता उनकी जिंदगी मे बन गया
मे ठहरा रहा उनके लिए और उनकी जिंदगी मे अंधेरा बन गया
चाँद देखूँ या देखूँ यादों के उन उजालों को
तेरे सिबह कुछ और नजर नहीं आए
वो जिंदगी का गुम नाम अंधेरा मे बन गया ....
©goldenwrites_jakir -
Song .....
दिल चाहता है फिर मुलाक़ात हो
आँखों ही आँखों मे दिल की हर इक बात हो
दिल चाहता है दो दिल इक जान इक ख्वाब हो
मिलो की दुरी तन्हाई की क़ैद से फिर रिहाई हो
दिल चाहता है फिर मुलाक़ात हो आँखों ही आँखों मे हर इक बात हो दिल चाहता है फिर मुलाक़ात हो ......
©goldenwrites_jakir -
Song
हम मिले मिलकर जुदा हो गए
जिंदगी की कहानी यादो के जुगनू से रोशन
सारे ख्वाब सारी हसरत आँखों के रास्ते
बेबजह सब पराय होते चले गए
हम मिले मिलकर जुदा हो गए ........
रास्तों मे तन्हाई मिलो तक इंतजार सफर जिंदगी का
फूलों के बदले काँटों का पहाड़ ---- चुबता है हर एक लम्हा तेरे बिना दिल की धड़कन मे वो तेरी वफ़ा का हार
हम मिले मिलकर जुदा हो गए जिंदगी के सारे ख्वाब अधूरे हो गए बेपनाह ख्वाईशो की शाम ढल गई
हम मिले मिलकर जुदा हो गए .....
याद आती है ज़ब ज़ब सुबह शाम दिल रोता है फरियाद करता है जख्म दिल को बेपनाह बेहिसाब दे गए
उलझी नहीं थी जिंदगी तन्हा ज़ब हुए सारी दुनिया हम भूल गए हम मिले मिलकर जुदा होगए
हम मिले मिलकर जुदा हो गए --------------- ।।
©goldenwrites_jakir -
#prayasss72 चार लोग
ज़िन्दगी के सफर में ना जाने कितने लोग मिले
कोई अपना कोई बेगाना सब के सब दिल से कमजोर मिले
बदलना सब चाहते है समाज में हो रहे बदलाब को
मगर सब एक दूसरे पर निर्भर है ???????
कोई भी खुदको आगे लाने की हिम्मत कोसिस नहीं करता
बस मिलकर चार लोग एक दूसरे पर इल्जाम लगाते हैं
भूलकर बैठे वो सब एक झुट की ताकत सब अलग अलग बटे हुए हैं हम इंसान चार है पर चार नजर नहीं आते ।।
©goldenwrites_jakir -
ख़्वाबों में आना हक़ीक़त से दूर रहना
आँखों में बादल बनकर - हर कभी बरस जाना
सौगाते हर रोज नई - ज़िन्दगी में दे जाती हो
कभी ख्याल बनकर कभी यादों में आकर
वो कहानी हो तुम मेरी
कभी लफ़्ज़ कभी अल्फाज़ बनकर
इक तस्वीर तेरी मेरी ही परछाई में नजर आती है
मेरा ही आईना बनकर ।।
©goldenwrites_jakir -
.
-
.
-
एहसास के चिराग में अभी लौ बाक़ी है
धड़कने दिल में - इंतजार आँखों में बाक़ी है
क़त्ल हर रोज वो मेरा कर जाता है तन्हाई के खंजर से
और जान रूह में यादों से दे जाती है
©goldenwrites_jakir -
.
-
officialhimanshu 18w
शाम हो गयी
परिंदों तुम घर जाओ कि शाम हो गयी
अब यूँ न चहचहाओ कि शाम हो गयी
रोशनी हुई नहीं और अंधेरा नहीं मिटा
अब हमें ही जलाओ कि शाम हो गयी
Parindon Tum Ghar Jaao Ki Shaam Ho Gayi
Ab Yoon Na Chahchahao Ki Shaam Ho Gayi
Roshni Hui Nahin Aur Andheraa Nahin Mitaa
Ab Hamen Hi Jalaao Ki Shaam ho Gayi -
misty_2004 18w
कोई आपसे बात करना चाहे तो
उनके अनकहे अल्फाज़ों को समझने की एक कोशिश तो करो।
क्या छुपा हैं उन तड़पती निगाहों में,
वो अनकहा सच जानने की कोशिश तो करो।
पहल करो एक दफा
उस चाहत की हिम्मत को जानने की।
कई राज़ छुप गए एक मुस्कान में उनके,
कोशिश तो करो अधूरे रास्तों को जोड़ने की।
सौ सवालों के तूफान में भी,
चमकते तारों का जवाब ढूंढ़ती हैं।
एकबार आप भी पुछलेना उनसे,
"जान,क्या आपको भी हमसे कुछ कहना हैं?"
क्यों डर उनको क़यामत का नहीं,
लेकिन बेशुमार इंतेज़ार आपकी हक़ीक़ी का हैं?
क्यों नशा उनको गुलज़ार की शायरी का नही
पर आपकी आवाज की मिठास की हैं?
जो कोई करना चाहे बात आपसे,
एक दफा सुनने को आप फ़रमाईश तो करो।
किसे पता सांसो की आखरी रात हो उनकी,
आप एक दफा मुस्कान में छुपी कहानी को पढ़ने की कोशिश तो करो।।
©misty_2004 -
We have two Sense
Positive & Negative
Both of sense make us great.
Just a diffrence
In positive, the whole Nation
Proud of us.
In negative, the whole Nation
Curses us.
©soul_in_pen -
कहीं खाने की थाली, खाली ना रेह जाएं ।
जिनकी कभी आवाज भी ना सुनी ,आज उनकी भी सुनी जाए ।।
©peheli_nazm -
iamfirebird 18w
आ लौट कर की मैं तुझ से बातें दो चार कर लूँ,
मिला के नैनो से नैन , तुझ से थोड़ा प्यार कर लूँ,
मौसम आकर गुज़र गए कई दिल मेरा बंजर ही रहा,
लबों की शबनमी बूंदो से खुद को गीला यार कर लूं
©iamfirebird -
officialhimanshu 18w
ज़िन्दगी यूँ तो समझ आती नहीं
और जान हमारी भी जाती नहीं
Zindagi Yoon To Samajh Aati Nahin
Aur Jaan Hamaari Bhi Jaati Nahin
- हिमांशु श्रीवास्तव -
tranquility_07 50w
There's no beautiful day .
We make things beautiful .
Our kindness , our love to others , the honesty at heart and our always helpful nature is what makes our life and this earth the most beautiful place .
So all you have to do is be nice, be a human ~ -
mittal_saab 18w
कोई तुम्हे छोड़ जाए तो उसके सामने गिड़गिड़ाओ मत,रो मत कि मुझे छोड़ कर मत जाओ । तुम्हारे बगैर मैं जी नही पाऊंगा। क्योंकि उसे तुमसे बेहतर कोई मिल गया है और तुमसे उसका जी भर चुका है इसलिए बेहतर यही होगा कि उसे जाने दो
©mittal_saab -
गुज़र कुछ गया , कुछ गुज़ारा है हमने
रखा याद कुछ , कुछ बिसारा है हमने
पुराना है नाता यूँ तो ग़म से अपना
सो इस तरह ख़ुद को सँवारा है हमने
@succhiii -
वो अपने रसूलों पर अड़े रहे,
हम अपने उसूलों पर अड़े रहे,
बैठा कोई नहीं उस पेड़ की छाँव में,
जिसको जहां जगह मिली खड़े रहे!
©ajit___
