मुझे मेरे आज से मत आकंना ,
ये तुफान से पहले की खा़मोशी है ।
©garima_mishra
-
-
तेरी वादा खिलाफ़ी से हम हैरान थोड़ी हैं,
वचन दे और मुकर न जाए ,तु राम थोड़ी है ।
©garima_mishra -
नहीं भाती शहर की घुटन भरी हवाएं अब,
मैं पीपल के छाँव जाना चाहती हूँ,
जी भर गया है शहर की चकाचौंध से,
अब मैं गाँव जाना चाहती हूँ ।
©garima_mishra -
garima_mishra 13w
Participate for entertainment
but Perform like a winner . -
garima_mishra 13w
You can't criticise me ...!
only you can give disgusting complement.
-
garima_mishra 16w
मैं हिन्दू हूँ तु मुस्लिम है ,
तुझे पसन्द सिंदूर नहीं,
चल रास्ते बदल लेते हैं,
अब ये रिश्ता मंजूर नहीं ।
©garima_mishra -
garima_mishra 17w
जो भी तकलीफ़ देती है,
वो हर बात मुझे पता होती है ।
©garima_mishra -
garima_mishra 17w
तेरी शहर की गलियों में मेरी यादें गुम हो जाएगी,
तु ढ़ूढे़ंगा मुझे और तेरी आँखें नम हो जाएगी,
कबतक रहेगा तू दूर मुझसे,
यूँ तेरे नज़र अंदाज करने से
क्या मोहब्बत कम हो जाएगी,
चल मान लिया नहीं बनी तेरे लिए मैं,
फिर तेरे हमसाये के साथ ये ज़िन्दगी ख़तम हो जाएगी,
अभी मोहब्बत है तो इज़हार कर ले,
ए ज़िन्दगी ......
क्या पता कब किसकी सांसे बंद हो जाएगी ।
©garima_mishra -
garima_mishra 18w
इकलौती मोहब्बत की आदत है हमें,
ये तेरा बंँटा हुआ इश़्क समझ नहीं आता ।।
©garima_mishra -
garima_mishra 18w
बन्दा वैरागी चलता चल
हर राह कठिन है काँटे हैं,
तू छोड़ उम्मीदें दुनिया से
किसने किसके दुःख बाँटे हैं,
मंजिल हजार हैं राहें भी
तू सोच तुझे चलना किसपर,
बस लक्ष्य बनाले उसको ही
जीवन तेरा तन्मय जिसपर,
कोई राह नहीं फूलों से लतपथ
तीखे ,कटाक्ष और पत्थर हैं,
कोई एक छोड़कर गया तो क्या
अब भी चुनाव में सत्तर हैं,
कबतक उम्मीदों की बंधन में
खुद को बाँधे बैठेगा,
तक़लीफों का जंजाल लिए
यूँ खु़द को खोए बैठेगा,
अब आसमान को देख जरा
किससे उम्मीद लगया है,
फिर भी अजेय यह टिका हुआ
सबसे ऊँचा पद पाया है,
तेरे एक कदम ही चलने से
जीवन सुखमय हो जाएगा,
जो दुनिया से तुझे नहीं मिला
विस्तार वो खुद में पाएगा ।।
गरिमा मिश्रा
-
" दोनो तरफ "
*_बेटियाँ..........इसलिए भी रोती हैं विदाई पर "
*_दहलीज़ के दोंनों तरफ़........घर नहीं होता...!!
©writer_by_rebelity -
prashant_gazal 51w
ग़ज़ल
कभी हम पर नज़र होगी, कभी तुम पर नज़र होगी l
निगाहें चार मत करना, भरी महफ़िल अगर होगी ll
मुहब्बत की पनाहों में बदन दो, जान इक होगी.....
कशिश दोनों दिलों में एक जैसी पेशतर होगी ll
सुबह से शाम तक तेरी गली के सैकड़ों चक्कर...
सनम फिर ग़ुफ्तग़ू तुमसे हमारी रात भर होगी ll
शिरीं-फरहाद, लैला और मजनूं , हीर-रांझा सब...
जुदाई में जिए, अपनी मुहब्बत उम्र-भर होगी ll
अभी आगाज़ है, अंजाम तक जब इश्क़ जाएगा...
ज़माने में हमारे नाम की पुख़्ता-लहर होगी ll
मुहब्बत में 'ग़ज़ल' ने जान रख दी है हथेली पर...
तबीयत या तो बिगड़ेगी या बिल्कुल बेहतर होगी ll
©prashant_gazal -
कोरोना दौर
तारीख बदली है लेकिन मंजर वही है,
दीप नहीं अब लाशें जल रही हैं,
लोग थाली नहीं अब छाती पीट रहे हैं....
©mysterious_nikkii -
©i_am_an_unprofessional_writer
-
shiv__ 94w
24/07/2020
#umeed03
@psrathore
@kanchanjha
Psnd aaye to dosto mein bhi saajha kr dena...हौसला
ये वक्त भी बीत जाएगा,
हो हौसला तो तू जीत जाएगा।
गिरती रहेगी आसमां से बिजलियां,
हो हौसला तो आशियाँ बना पायेगा।
चलोगे तो राह मे काँटे भी चुभेंगे,
देखोगे तो दूर होगी मंजिल।
हो हौसला तो फ़ासला मिट जाएगा,
मुश्किल सा सफ़र पलकों में कट जायेगा।
ये वक्त भी बीत जायेगा,
हो हौसला तो तू जीत जाएगा।
वक्त के समन्दर में भंवर उठेगा,
लहरें तो आयेंगी, लहरें तो जायेंगी।
हौसले से लिखा होगा तो रेत पे लिखा तेरा नाम रह जायेगा,
लहरें आयेंगी टकरायेंगी लौट जायेंगी।
समन्दर के किनारे न बैठ ...,
किनारे बैठा रहा तो बस रेत ही रह जायेगा।
हो हौसला तो डूब जा समन्दर के अंदर,
सीपियों मे बंद मोती मिलेगा।
ये वक्त भी बीत जायेगा,हो हौसला तो तू जीत जाएगा।
हवाओं के साथ न चल, हवाओं के साथ तो पत्ते भी बहते हैं।
हो हौसला तो ले फैसला,हवाओं का रुख मोड़ दे,
जो बीत गया उसे छोड़ दें।
ग़म ना कर जाने दे ज़मीं को,उम्मीदों का पंख पसार,
फिर देख जीतने को बाक़ी,आसमां पायेगा।
ये वक्त भी बीत जायेगा,हो हौसला तो तू जीत जाएगा।
विवेक मिश्रा -
neighbour_667 95w
@rim__writes @jiya_khan @sakshi_cherry @milisha_mishra @rani_shri
#mirakhee #writersoli #love #hindi #pod #pyaar #thoughts #feelings #life #mirakheewriter #writernetwork #lovelife
Dedicated to My sweet Bestfriend
She is special person in my life.
And she is so cute and most beautiful girl in the whole world.
♥️
I Love You My BestFriend
♥️
नशीली आंखें
यूं ही नहीं झूमता मैं सब आपकी नशीली आंखों का कमाल,
और दिल की धड़कनों को भी रोक दे ऐसी आपकी चाल है,
ना जाने क्यों गिर जाते हैं लोग अक्सर आपके प्यार में,
अब समझ में आया यह तो आपकी नजरों का कमाल है !!!
©neighbour_667 -
armaan_deep 97w
( Kalank )
हर शख्स मेरे खिलाफ तेरे संग जो हस्ता है,
इसी वजह से मेरे दामन पे कलंक लगता है ।
©armaan_deep -
rajput_pankaj 98w
देश द्रोह
देशद्रोही मैं आदमी हूं
देश भक्ति कहां नजर मुझे आती है
अंग्रेजों मुगलों सी तालीम है
हिंदी कहां सिखाई जाती है
भीख मंगी की आदत है मेरी
खुद से कहां कमा कर खाता हूं
बिजली पानी रोटी कपड़ा सब फ्री मिले मुझको
खुद का पैसा जमा करता जाता हूं
जला कर देश को अपने ही
कहां सभ्यता की मैं बात बताता हूं
बंट कर जाती वाद धर्म की बातों में
खुद के ही देश की एकता को चोट पहुंचता हूं
कभी गलत बोलता हूं देश के राजा को
कभी गुलाम विदेशी ताकतों का हो जाता हूं
मेरी खुद की कमियों ने
आज दुनिया से पीछे मुझको पहुँचाया है
मूर्खता का फायदा उठा कर मेरी
वो राजनीति के चूल्हे जलाते है
मैं गुलामी करता जाता हूं हर बार
और वो करके इस्तेमाल हमारा हर बार नेता बन जाते है
भूख से मर जाता हूं मैं खाना मुझको नसीब नहीं
ठेके से दारू महंगी लेकर पिने वाला कोई गरीब नहीं
देश चलाना जितना दिखता है उतना आसान नहीं
साथ चलकर देश के समझदार बनो नादान नहीं
गर डरता हूं महंगाई की मार से
फिर शौंक अपने बेवजह के कम करदुं
तेल बिजली की कीमत से मुझको गुस्सा आ जाता है
मेरी मूर्खता का फायदा उठा कर लालची आदमी राजनीती में आ जाता है
अच्छी खबर कहां कोई सामने आती है
कमियां लाख गिनाई जाती है
देशद्रोही मैं आदमी हूं
देश भक्ति कहां नजर मुझे आती है
©rajput_pankaj -
armaan_deep 103w
.
-
armaan_deep 103w
❤️Dil le ke aya hun mai,
Kisi ka Time Paas na ho raha ho to
Khel lo
