ना दोस्ती से मुलाकात होती है ना प्यार से मुलाकात होती है,
आज के ज़माने में तो सिर्फ "जिस्मों" से मुलाकात होती है।।
Megha Mehra
fitoor3
-
fitoor3 1w
-
fitoor3 5w
तकदीर मानकर तुझे भी एक दिन भुला ही देंगे
आखिर लाहासिल चीज़े हासिल थोड़ी होती है।।
Megha Mehra -
fitoor3 6w
कौन कहता है शराब मे नशा होता है,
अरे जनाब, कभी उनकी आंखों में डूब कर तो देखो।।।
Megha Mehra -
fitoor3 8w
हमारी चाह थी कि वो भी हमारे लिए तड़पे ओर हमारे लिए भागे,
अरे भागना तो छोड़ो वो हमारे पास आकर बैठे तक नहीं।।
Megha Mehra -
fitoor3 9w
लिखने को अब क्या लिखूं
दर्द लिखूं या सज़ा लिखूं।
पढ़ने को क्या पढ़ू
तेरा चेहरा पढ़ू या तेरा दिल पढ़ू।
Megha Mehra
©fitoor3 -
fitoor3 10w
फ़िर एक बार मिलना है तुम्हे पहली बार की तरह,
फ़िर एक बार देखना है तुम्हे पहली बार की तरह,
जानती हूं ये सच नहीं होगा कभी,
पर आज भी तुम्हे देखने कि तामन्ना है , पहली बार की तरह।।
Megha Mehra -
fitoor3 10w
कुछ बेहतरीन यादें हमेशा साथ रखनी चाहिए,
अकेलेपन का एहसास होता रेहेता है।।
Megha Mehra -
fitoor3 10w
वो नरम नरम सी हसीं,
साफ इशारा भी नहीं,
जान भी तो लेलि उन्होंने,
ओर जान से मारा भी नहीं।।।
Megha Mehra -
fitoor3 12w
Haters are always the best motivators..
Megha Mehra -
वो नरम नरम सी हसीं,
साफ इशारा भी नहीं,
जान भी तो लेलि उन्होंने,
ओर जान से मारा भी नहीं।।।
Megha Mehra
