#rachanaprati138 ke liye winner hai @gannudiary_ aur #rachanaprati139 k liye inhe sanchalan ki jimmedari deti hu
......
Baki aap sabne bhi bahut accha likha hai☺️☺️...
©_do_lafj_
#rachanaprati138
10 posts-
_do_lafj_ 19w
Congratulations bestie❤️...
@anonymous_143 @mamtapoet @gannudairy_ @anusugandh @shruti_25904
#rachanaprati138 #rachanaprati13924 14 5somefeel 19w
यह शब्द मेरे दादा (संदीप सिंह aka दिल ने नीचे बूंद लगाने वाले) जिनसे ना मिले है ना ही इतना जानते है, बस इतना पता है वो हर बार जरूरत के वक्त साथ होते है अपने दादा के लिए, कभी सोच नही था की उनसे बात होगी या जान पहचान होगी, वो मेरे जीवन का बहुत ही सुखद वक्त बन के आए है!
मुलाकात स्थान (इंस्टाग्राम)
रिश्ता (प्रेम)
वजह (दर्द को सुकून मानने वाले हम दोनों)
उनकी इंस्टा I'd:- @the_sandeepsingh
एक बार इन्हें जरूर पढ़े!
#समाप्त
#rachanaprati138
@_do_lafj_वो अनजान थे अब जान से बढ़ के है,
ना पता था नाम ना ही किरदार पता था,
ना हुई मुलाकात ना ही व्यवहार पता था,
अंजानों से बाते करने की आदत में उनसे मुलाकात हुई,
दो दर्द मिलते ही हमारे दोस्ती की शुरुआत हुई,
अब हर रोज उनका दिमाग खाया करता हूं,
वो कितने जरूरी है मेरे लिए उनसे छुपाया करता हूं,
दिल दादा और मजाक में प्यार से bc बुलाया करता हूं,
अनजान से जान बना कर उन्हे,
बे मतलब की दोस्ती हर बे तुकी बात के साथ उन से निभाया करता हूं!
प्रेम हो तुम दादा❣️❣️
©somefeel30 23 12- somefeel @psprem शुक्रिया❣️
- aryaaverma12 Dil se dil ka rista wow
- somefeel @aryaaverma12 शुक्रिया❣️
- man_ki_pati Bahot pyar likhe
- man_ki_pati
Unexpected dosti
यूं सहसा ही किसी मोड़ पर मिला था वो
धीरे धीरे से बातों का सिलसिला शुरू हुआ
कभी काम से बातें करना तो कभी
काम के बहाने बात करने के बहाने ढूंढना
यूं दोस्ती का धीरे धीरे आगे बढ़ना हुआ
सोचा न था ऐसा दोस्त मिल जाएगा
बिन बोले बिन कहे सब समझने लगेगा
मेरे दिल की बात वो अपने लबों से कहने लगेगा
दिल ही दिल में फिर वो मोहब्बत करने लगेगा
पर होठों से इजहार करने से कतराएगा
हर लम्हा हर पल वो जहन में रहने लगा था
अब तो उससे बात कहने में कोई डर न लगता था
एक दूजे की रूह में बसने लगे थे अब दोनों
कुछ अलग ही दुनिया बनने लगी थी दोनों की
साथ निभाने की साथ जीने की कसमें होने लगी थी
मगर फिर अचानक से कोई ओर जिन्दगी में आया
लड़की का मन पूरी तरह से बदलने लगा था
वो सब भूलने लगी सब बातें सब कसमें सब कुछ
लड़का उसके लिए बस पागल होए जा रहा था
पर उसको जरा भी तरस नहीं आ रहा था
वक्त बदलने लगा और उसकी शादी हो गई
सब ठीक होने लगा लेकिन वो उसे न भूल पाया
वो भी कभी उसको अकेलेपन में याद करती है
नसीब से मिलते हैं कुछ लोग यही सोचती है
पर हां वो दोनों आज भी एक अच्छे दोस्त हैं
©tejasmita_tjjt29 22 10- tejasmita_tjjt @psprem Thanku ❤️❤️
- man_ki_pati Bahot khub byan ki hai ap
- man_ki_pati
- man_ki_pati Behtreen
- tejasmita_tjjt @man_ki_pati thanku ❣️
anusugandh 19w
दोस्ती
दोस्ती के मायने क्या ही होते हैं
रिश्तो से बढ़कर बयां होते
यह तुझसे ही सब सीखे
दिल से जुढ़े सदा के लिए होते
जब कभी भी दिल उदास होता
कोशिश में उसके ठहाके होते
जब होती कभी भी निराश
हिम्मत के सदा तराने होते
करती कभी टूटे दिल की बात
तो डांट के भी नज़ारे होते
छोटा सा दोस्त बड़ा ही प्यारा
उसके लिए दिल से दुआ के साए होते
रखना सदा दोस्ती ऐ मेरे ख़ुदा
ये प्यारे रिश्ते ज़मीन पर ही बने होते
ना इसका कोई मोल ना तोल
यह दोस्ती के रिश्ते बड़े कीमती होते हैं
©anusugandh31 30 11-
bad_writer
@anusugandh don't worry
Jaise hi jaise hi chapter complete hoga usi din post ho jayega ab se - anusugandh @bad_writer thanks dear ,keep going
- bad_writer Next post will be dedicated to you and alka didi
- bad_writer Just a minute I'm going to post
-
anusugandh
@bad_writer arey arey wah
Shukriya
You always answer when I call
And help me up if I should fall,
But you never complain at all,
My true friend.
You confront me when I am wrong
But will never scold me for long,
Instead, you try to keep me strong,
My true friend.
You know the funny things to say
To make me laugh my fears away.
Like the sun, you brighten my day,
My true friend.
You always perceive what I need
And offer it before I plead.
Just like a book, my mind you read,
My true friend.
You value little things I do
But won't brag of what you do too.
How can I ever repay you,
My true friend?
And greatest of all I have found
When times are tough and I'm down,
You are the one who sticks around,
My true friend.
©gannudairy_27 25 8- gannudairy_ @vaish_02 thanku ji ❣️
- tejasmita_tjjt So beautiful
- gannudairy_ @tejasmita_tjjt शुक्रिया जी
- dinner Lovely 👌🏻👌🏻dedication for a friend 💜
- gannudairy_ @dinner ji bilkul dedicated ❤️
Unexpected friend
Kabhi socha na tha usse mulakat hogi meri
Kabhi khayal ni aya ki uss jaisa bi hoga koi
Achanak hi mila wo iss "miraquill" parivaar mein
Anjaan hokar bi muje samajhta hai wo
Yu to usne kbi naam ni btaya
Pr ye janaab ka kehna hai -- naam mein kya rakha hai
Bhautik vigyan ke charam premi hai janaab
Mere chaanv(shadow) ki tarah rehne ke liye aabhaar janaab
Dil se kehti hu janaab, aap jaisa heera sbke naseeb me nahi hota
©shruti_2590434 27 14- anonymous_143
- writers_inspiration_bureau @daffodilpearlzz glad to know you feel so ❤️ you all just made my day !
- daffodilpearlzz @writers_inspiration_bureau ❤️❤️
- skssrv This is lob ❤️
- shru_pens @skssrv ❤️❤️❤️
(कविता)
उभरे थे अंतर्मन में
अकस्मात इक दिन
उकेर दी थी मैने तुझे
अनायास ही पलछिन
असंगत से इक पृष्ट पे
फिर तुम हो गए थिर
संग मेरे रच-बस गए
सुकोमल भावों में भिन
उतरे अभिव्यक्ति बन के
निखरते मेरे हेतु नित
सारथी मेरे सबसे सच्चे
ठहरे अंतर सखा अभिन्न
तलाशते नई सीमाऐं
पार जिसके सहज खिल
छू लेने को आतुर हुए
शब्दों की संपदा गिन
काश कभी ऐसा जगे
तुम अमर हो मेरे बिन
©anandbarun36 11 12- amar_singh61090 Bahut hi khubsurat
- kumarrrmanoj बेहतरीन
- mamtapoet Bahut sundar abhivyakti
- alkatripathi79 बेहद सुन्दर
- sramverma अप्रतिम अभिव्यक्ति, समृद्ध अल्फाज़
अनजाने राही ✍️
सफ़र 2011
सारणी से भोपाल लौट आने का कुछ इस तरह से हुआ
अपने शहर से दूर अनजान शहर में
अपने कि तलाश में ये दिल भटक रहा था
वो अपना मिला भी बेगाने कि तरह
दिल टूट कर बिखर गया ,,,,,
आँखों से झलक रहे थे दिल के ज़ख्म के निशां
सिसकियाँ ख़ामोशी कि चादर में दवे पाँव चल रही थी
ये एहसास भी नही था कि पास वाली सीट पर
कोई ये सब देख रहा था ,
दर्द दिल का हर इक यादों के साथ दिल को दुखा रहा था
सोचा था उससे मिलकर दिल को सुकून मिलेगा
मोहब्बत भरी रूह को खुला आसमा जमीं पर मिलेगा
होगी ज़ब उनसे मुलाक़ात आँखों ही आँखों में
दिल कि हर इक बात का इंसाफ होगा
कैसे रहे तन्हा हर इक पल का जवाब मिलेगा
खिल उठेंगे मुरझाए हुए वफ़ा के फ़ूल
मोहब्बत कि बारिसों में
मिलन का बादल हमारी ज़िन्दगी में ज़ब होगा
पर अफ़सोस उसकी आँखों में - मोहब्बत नही मिली
डर - खौफ ही नज़र आया
जैसे जिसकी तलाश नही वो मंजर नज़र आया ..
इक इक पल दिल को रुला रहा था
था क़रीब उसके पर ना जाने क्यों ऐसा लग रहा जैसे
उससे बहुत दूर हूँ
हिम्मत नही थी अब बहाँ ठहर जाने कि
उस कस्ती पर सवार ज़िन्दगी थी
वो दर्द वो अकेला पन उसके क़रीब जाकर हुआ
मिला दर्द दिल को इतना जैसे ज़िन्दगी अब थमसी गई
ना रहा अब वाकी ज़िन्दगी में वो मुस्कान लवों कि खो गई
इस हालात में देख कर उस अजनबी ने मुझसे किसी तरह बात कि क्या हुआ मुझे क्यों इतने परेशान हो
क्यों तुम रो रहे क्यों इस हाल में हो
घर पर सब ठीक है या कोई और बात है
इतने सारे सवाल सुनकर बस इक जवाब था
आया था मैं मिलने अपनी जान से
अब जान यहीं छोड़ कर जा रहा हूँ
कैसे हम मिले कैसे हम बिछड़े हर इक बात बताई
क्या खोया क्या पाया वो राज ए दिल उस अनजान को सब है बताया
वो सफर अंजाना कुछ इस तरह से था
मिला राह में इक मुसाफिर वो सफर ज़िन्दगी का था ....
©goldenwrites_jakir26 10 7- di_hearted Beautiful
- mamtapoet शानदार अभिव्यक्ति
- anusugandh कमाल की अभिव्यक्ति दी है भाई आपने बहुत सुंदर लिखा है
- gannudairy_ Bhaijaan wahhhh ❤️
- alonestar1 बहुत ही प्यारी पोस्ट,,
_do_lafj_ 19w
Thank you so much li one @shruti_25904 #Rachanaprati138 ke liye mera topic hai Unexpected friendship...
Hm sab kbhi na kbhi aise kisi person se milte h jinse milna hmne socha nhi hota hai....
So write your experience about your unexpected friend ❣️...
@shruti_25904 @gannudairy_ @alkatripathi79 @anusugandh @anonymous_143
#rachanaprati138❤️
Topic - Unexpected Friendship ❤️
Time- 9 January ...
©_do_lafj_44 13 13- alkatripathi79 Topic
-
goldenwrites_jakir
Topic
संचालन कि लख लख हार्दिक बधाइयाँ शुभकामनायें
-
pritty_sandilya
Congratulations
Nice topic - jigna_a Congratulations
- anusugandh Very nice topic dear❤️❤️❤️❤️
#Rachanaprati137 par bahut hi manbhavan rachnayein praapt hui..
Sabhi ki rachnayein atisundar aur khoobsurat thi, sabko mera aabhaar
To iss baar ke vijeta hai @_do_lafj_ aur @anandbarun jii ... vijetao ko meri haardik shubhkamnayein
#rachanaprati138 ka karyabhaar mai @_do_lafj_ dii ❤️ ko saunpti hu
©shruti_25904Photo By Amy Shamblen on Unsplash25 24 6- anusugandh @_do_lafj_congratulations dear
- shru_pens @goldenwrites_jakir @anusugandh shukriya
- mamtapoet @_do_lafj_ @shruti_25904 very happy morning beautiful girls ❤❤
- shru_pens @mamtapoet good morning ❤️❤️❤️
- _do_lafj_ @mamtapoet good morning beautiful ❤️
सफक संचालन कि लख लख बधाइयाँ दी "
Congregation