महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर जब अकबर को मिली तो सामने बैठे कवि दुरसा आड़ा ने हाल यूँ कहा,
"अस लेगो अणदाग, पाघ लेगो अणनामी।
गौ आडा गवड़ाय, जिको बहतो धुरवामी॥
नवरोजे नह गयो, नगौ आतसां नवल्ली।
नगौ झरोखा हेठ, जेठ दुनियाण दहल्ली॥
गहलोत राण जीती गयो, दसग मूंद रसणा डसी।
नीसास मूक भरिया नयन, तो मृत शाह प्रताप सी॥"
अर्थात् "अपने घोडे़ को शाही दाग नहीं लगवाया। अपनी पगड़ी को किसी के सामने नहीं झुकाया। यश के गीत गाता गया। राज्य के धुरे को बाएं हाथ से घुमाता गया। न नवरोज में गया, न शाही डेरों में। शाही झरोखे के नीचे न गया जिसने पूरी दुनिया दहला रखी थी। हे प्रतापसिंह! तेरी मृत्यु पर शाह अकबर ने दांतों में जीभ को दबाया। नि:स्वास छोड़ी और आंखें भर आईं। गहलोत राणा प्रताप तू जीत गया। "
©yatharth_singh_chauhan
#mewarhistory
1 posts-
yatharth_singh_chauhan 106w
महाराणा प्रताप के एक मोर्चे पर इस्माइल ख़ान बक्सरिया और एक दूसरे मोर्चे पर हाकिम ख़ान सूर साथ थे। उन्होंने जब पकड़े गए अब्दुर्र रहीम ख़ानेखाना की औरतों और बच्चों को ससम्मान रिहा कर दिया तो रहीम ने उन्हीं के लिए कहा था, "जो दृढ़ राखे धरम को, ने तिही राखे करतार।"
मेवाड़ के महाराणा, एकलिंग जी को मेवाड़ के राजा और खुद को उनका दीवान मानते थे। अतः आप सभी को एकलिंग दीवान महाराणा प्रताप की जयंती की हार्दिक बधाई।
#ysingh #yatharth #yatharthsinghchauhan #chauhan #penname_ysingh #authorsofinstagram #author #scifiauthor #fantasyauthor #poetsofinstagram #writingcommunity #writersofinstagram #fictionwriter #selfpublished #indieauthor #instagood #instaquotes #writewalkers #followformore #folkpoetry #maharanapratap #maharanapratapjayanti #eklingji #eklingdiwan #mewar #marwadi #historybuffs #history #mewarhistory #akbar