You deserve the Best Dear .
Iam not at all worthy to have you in my life
You are my Life and Air
Don't leave me dear .
But I know one day You will leave me
But Your Memories are in my Mind
Love you lots dear
Moreover You are my Friend My Motivator , My Beloved
Be Happy at the Fullest of Heart
Be Joyful at the Best of Mind
Be Lovely always Dear
You Deserve a Better Life
©kelvin_mathew98
#lifestory
641 posts-
kelvin_mathew98 1d
Some Lovely People taught as How to Love
You are one of them
Thank you for loving me as your blood relations
Thank you for your Concern
Thank you lots
Lots of Hugs, Lots of Bumps
Lots of Love Dear
Be as lovely as you are
Be my Life
Be with me
Dearest
You Deserve a Much Better Life
@mirakee @writersnetwork #mirakee #mirakeeworld #dear #podz #wod #narration #situation #lifestory -
kutelove 1w
Tried something! What would you title this poem? Let Me Know in the Comments!!
The best one gets a Shoutout and a Follow!
#poem #earlyday #lifestoryUp early in the darkness
With Sleep glossing the eyes
Arms stretched, Up from the bed
All the Worldly duties performed
Sleep still glassy, a little awake
Preparing for the day ahead
Oh, November to I am late,
With Food between lips
I run like life's on rails
Oh no, it's an Early Day!!
Up and about early
To work I go
With still lurking
©kutelove -
ofpoetsandpoem 4w
Word Prompt:
Write a 10 word one-liner on Canvas @mirakee @username7 #wod #journal #lifestory #Dream #writernetwork #writerstolli #writersnetwork #mirakee #mirakeeworld #readwriteunite #thepoetrycommunity #poetry #pod #writerscommunityI am a empty canvas... Coloured by love and embrace
©ofpoetandpoems -
bhuwnesh 5w
मैं तो एक राही हूं
जिसकी मंजिल है
गंगा किनारे
जहां आंखें बिछाए
काष्ठ खंड
मुझे पुकार रहे हैं
जहां बाहें फैलाए
गीली रेत
मेरी प्रतीक्षा में है
जहां गंगाजल की छुअन से
मेरी देही पवित्र हो जाएगी
जहां से अग्नि मुझे
मेरी शून्यता को तोड़
अनंत की ओर ले जाएगी
और फिर उड़कर धूम संग
आकाश से देखूंगा नजारे
मैं तो एक राही हूं
जिसकी मंजिल है
गंगा किनारे
©bhuwnesh -
©shini17
-
a_girl_inkings_her_emotions 5w
Title ➡️ 【इंतजार】
.
.
कभी सोचा है अगर किसी की जिंदगी को दूसरा नाम दिया जाए तो क्या होगा अगर नहीं सोचा तो सोचिएगा जरूर..जैसे मैने अब तक जाना "जिंदगी" का दूसरा नाम इंतजार है कितना अजीब लग रहा होगा ना सुनकर ये कैसा नाम है और इसका क्या कारण हो सकता है?
.
इंतजार ही तो करते रहते हम जब देखो कब ये पल बीतेगा यही सोचते रहते हैं, इसका कोई समय निश्चित नहीं पर मन में हमेशा ये बात लगी रहती है की एक न एक दिन जरूर आऐगा और अच्छे वक्त का आगमन होगा न वो वक्त आता न हमारा इंतजार खत्म होता है..अब इंतजार करते-करते इतने आदि हो गए की मानो एक दिन एक साल जैसे गुजरते हैं, और जानते हैं इन पलो में गम तो ऐसे साथ निभाते हैं जैसे उनसे बेहतर दोस्त कभी मिलेगा ही नहीं और खुशी तो इस बात से रूठी हुई रहती है की जब गम से दोस्ती निभाते हो तो मेरा क्या काम है...?? अब इन दोनो की आपस में कभी नहीं बनती तो भला दोनो कैसे संग में रह सकते हैं ? जब भी मैं खुद ये उलझन और इनके ये आपस के मसले को खत्म करने की ठानती हूँ तब इन सब में मैं ही पिस जाते हूँ क्योंकि इनकी सुलह होना असंभव है..फिर भी लोग हमेशा आस देते रहते हैं- "इंतजार का फल बहुत मीठा होता है" न जाने हमे कब नसीब होंगे वो फल। :)
-रोली रस्तोगी
©a_girl_inkings_her_emotions
.
.
Pic credit - @pinterestindia
.
.
Read more on ✍️↪️ @a_girl_inkings_her_emotions
.
Read my thoughts on @YourQuoteApp .
.
.
P.s - Guys DM me if you want to get feature on my future post ❤️
. .
#a_girl_inkings_her_emotions #roli_1312
.
_______________________________
#intzaar #wait #feelings #lifelearning #newname #lifeexperience #zindagi #writersofinstagrampoetry #writersofintagram #hindiprose #hindipoet #microtale #rekhtafoundation #fruitful #secretoflife #motivational #wajidsays #untoldstories #ehsaas #zindagikakissa #lifestory #lovetoread #positvevibes #writinglife #yqhindi #hindimotivation #हिंदी #dearzindagi @writersnetwork @wajidsays.
-
I am a untitled story didn't have found my ending yet.
The day I will find it I will be a titled one.
©fireflames -
Sometimes, Washing our own Windows can change our vision.
-
मेरी कहानी ।
काश जिंदगी वैसी होती जैसा हमने सोचा था , काश कि वो काश कभी भी ना होता ।
सब कुछ पहले जैसा होता , ज़िन्दगी इतनी उलझनों भरी ना होती ।
यह ज़िन्दगी की किताब यू खाली ना होती , लिखना तो बहुत कुछ था ।
पर कभी हालातों ने साथ नहीं दिया , तो कभी खुद के ही इतने बहाने थे ।
आज सब कुछ होकर भी कुछ नहीं है , एक खाली पन है मन के किसी कोने में ।
पता नहीं क्या पाना था कि क्या पा चुके हैं , सब तीतर बितर सा हो गया है ।
गलती किसकी थी किसकी नहीं कुछ समझ नहीं आता , बस जीने के लिए जी रही हूं ।
ना कोई अपना है ना कोई साथी , बस अब भी सवालों के जवाब तलाश रही हूं ।
जो कब मिलेगे पता नहीं , अब तो खुद को खुद के आईने में देख कर खुद ही डर जाती हूं ।
यह कैसी ज़िन्दगी है ,और यह कैसी मैं ।
©anu420 -
sagar_varma 9w
Coincidentally it was supposed to be our marriage anniversary as well.
Happy 3 years of apartness my love.
You were and always will be,
A lesson...
#promiseday #valentines #brokenpromises #lovestory #lifestory #writers #wop #mirakee #happyanniversary #anniversary #marriageanniversaryPromise day
To our broken dreams,
To our short period of togetherness,
To our Promise of being by each other's side,
To all those memories which will always break my heart into peaces whenever I'll think of your lies and false promises...
But one thing for sure, I do promise you,
I'd rather die but will never ever be with you...
I promise..
And you know it already my love,
I always keep my promises.
Happy Promise day.
©sagar_varma -
sagar_varma 9w
When I lost her, when she decided to walk away,
The hardest part I think, wasn't saying goodbye.
But rather learning to live without her,
Always trying to fill the void that was left in my heart,
That emptiness of the house we lived in...
That,
That was the hardest part to deal with..
©sagar_varma -
Zindagi
Apno ki talaash mein nikalne se acha h khud ki talaash mein bhatke
©shasha002 -
Love was my neighbour but I was a traveller
©shasha002 -
अंदर से टूट कर बिखर गया एक लड़का,
अब तो बस सांसे चल रही हैं,
तुझ से बिछड़ कर तो कब का मर गया ये लड़का ।।
©sagar_varma -
wiwidyhan_w 10w
Dan aku pun menanti waktu yang tepat
Agar kelahiran ini menjadi begitu hikmat
#lifestoryKelahiran ku
Tengah malam pekat senyap
Hati berdebar penuh harap
Tak kuasa lawan kehendak Tuhan tetap
Penantian dihari genap
Kelahiran si kecil
Bayi perempuan yang mungil
Merah telanjang membugil
Tangis menjerit memanggil
Sabtu.......00.15 tepat
Seorang ibu merintih menggeliat
Dengan nafas tersendat
Tuk pertahankan sebuah hayat
Akhirnya rintangan hilang
Walau dengan perjuangan panjang
Seiring angin tinggi menjulang
Si kecilpun akhirnya datang
©wiwidyhan_w -
saurabh_tripathi 11w
#theworldforwrite #thesaurabhtripathi #love #life #time #feelings #fantacy #lifestory #meaningoflove #reallove #believe #imagination #believeinself #mother #father #parents #god #godlove #radhakrishna #krishna #sun #ocean #heart #talk #explanationoflove #nature #poet #instagram #puzzle #night #moon #stars #nights #nightsoflife #moonnight #starnight #lifeinanightway
रातें ना जाने क्या - क्या कहती हैं।
चांद , तारे ये सर्द हवाएं ,
रातें ना जाने क्या - क्या कहती हैं ।
आसमान में फैली ये टिम टिम लटाएं,
अक्सर ये मुझमें क्यों बहती हैं।
जब भी जीवन में अंधियारा चादर सा उढ जाता है,
उम्मीदों का टूटता तारा भी नजर आता है।
फिर लगता है आसमान है,
तारों से भरा ये जहान है।
अंधेरे में भी तो रोशन है देखो,
क्योंकि जीवन तो चांद के समान है।
माना रातों में अंधियारा है,
पर बिन रात कहां गुजारा है।
फिर क्यों रातों में गुम हो जाना,
क्यों ना खुद को चांद - तारों से मिलाना।
ख्वाबों की हवाओं में बैठ,
सपनों के तारों को गिनते जाना।
कभी बादलों में खोने वाले आकाश के चांद को,
रातों की बारिश के पानी से धरती में उतार लाना।
कभी दिन के शोर से थककर,
रातों के सुकून में आना,
और आसमान की छत तले लेट जाना।
फिर तारों के घर बनाना,
ना जाने किस की तस्वीर को तारों में पाना।
जैसे बचपन की सैर कर आना,
और सपनों की दुनियां में खोते जाना।
रातों की बातों को सुनना सुनाना,
बातों ही बातों में दिन हो जाना।
दिन में भी चांद - तारों से मिलना मिलाना,
और फिर जाते जाते पूछते जाना कि,
चांद तारे ये सर्द हवाएं,
रातें ना जाने क्या - क्या कहती हैं।
रातें ना जाने क्या - क्या कहती हैं . . . . .
- सौरभ त्रिपाठी
©saurabh_tripathi -
जिंदगी
हर दिन का अंत,
रात से होता है,
पर वो जिंदगी का अंत नहीं होता।
हर रात के बाद जैसे सवेरा होता है,
ज़िंदगी में हर पल एक उजाला होता है,
बात नजरिए की है, जनाब,
अंधेरे में उजाला ढूंढने की कोशिश तो कीजिए
हर मोड़ पर एक उम्मीद पाएँगे,
हर पल एक नई जिंदगी की शुरुआत ही पाएंगे।
©roohi_writes -
The less you know, the less you think.
The less you think, the less you react.
The less you react, the less you suffer.
So know less, worry less.
©preranabeebireddy -
thefangirl 13w
ഒരു വാക്ക്....
മിറാകീയിൽ എത്തുമ്പോൾ ഒരുപോലെ ചിന്തിക്കുന്ന ഒരു കൂട്ടം മനുഷ്യരെ കണ്ടെത്താനായതിന്റെ വലിയ സന്തോഷമായിരുന്നു. അക്ഷരങ്ങളുമായി പ്രണയത്തിൽ ആയിരുന്നവരുടെ സ്നേഹം... കാണാതെ ആകുമ്പോഴുള്ള അന്വേഷണങ്ങൾ... മനസ്സുനീറി എഴുതിയ വാക്കുകൾക്ക് കമന്റ് ബോക്സിൽ വന്നു നൽകുന്ന ധൈര്യം. അങ്ങനെ ആരെന്നു അറിയാത്ത എവിടെയെന്നു അറിയാത്ത എന്നാൽ എഴുത്തിൽ ഒന്നിച്ച തൂലികാനാമത്തിൽ പരസ്പരം വിളിക്കുന്ന ഒരു കുടുംബം. പക്ഷേ കുറച്ചു നാളായി വല്ലാത്ത ഒരു ശൂന്യതയാണ് ഇവിടെ.അപ്ഡേഷൻ വന്നപ്പോൾ നഷ്ടപെട്ട പഴയ അക്കൗണ്ട് തുടങ്ങി വായനയും എഴുത്തും കമന്റ് ബോക്സിൽ സന്തോഷം ഉണർത്തുന്ന സംസാരവും എല്ലാം നഷ്ടപ്പെട്ടു. ഇന്ന് ഞാൻ വായിക്കുന്നുമില്ല എന്റെ എഴുത്തുകൾ സ്വീകരിക്കപ്പെടുന്നുമില്ല. പക്ഷേ ഉള്ളിൽ നിറയുന്ന ചിന്തകളെ അക്ഷരങ്ങൾ ആക്കാതിരിക്കാൻ വയ്യ.
ഏറെനാളായുള്ള സ്വപ്നമാണ് ഒരു പുസ്തകം എഴുതണം എന്നത്. പക്ഷേ ആത്മവിശ്വാസക്കുറവ് മുതൽ നീണ്ടു കിടക്കുന്ന എന്നെ പിന്നോട്ട് വലിക്കുന്ന നിരവധി കാര്യങ്ങൾ എന്നെ തടഞ്ഞു. ഇവിടെ കുത്തികുറിക്കുന്ന ചെറിയ ചിന്തകൾക്ക് അപ്പുറം എന്തെങ്കിലും എഴുതണം എന്ന മോഹം ശക്തമായി എന്നെ ഇന്ന് പിടികൂടിയിരിക്കുന്നു. ആരും വായിക്കാതെ ആരും അറിയാതെ ഒരുപക്ഷേ എന്റെ ഈ എഴുത്തുകൾ ഇവിടെ അവശേഷിക്കുമായിരിക്കും. പക്ഷേ ഒരവസരം കൂടെ,ഒരു ആഗ്രഹം കൂടെ, ശക്തമായ ഒരു തോന്നലിനെ കൂടെ വിട്ടുകളഞ്ഞു എന്ന കുറ്റബോധം കൊണ്ട് കരയാൻ വയ്യ. അതുകൊണ്ട് കുറ്റബോധത്തിൽ നിന്ന് ഒരു മോചനത്തിനായി എഴുതുന്നു.എന്റെ ആദ്യ പുസ്തകത്തിൽ ചേർക്കാൻ കൊതിക്കുന്ന അദ്ധ്യായങ്ങൾ.
©thefangirl -
jimmy_shah 13w
Dard bhot hai jindagi mai
Khushiyo se use dhak leta hu..
Thokar bhot lagi hai jindagi mai
Fir bhi nange paav chal leta hu..
Shak na karna meri kaamyabi pe dosto
Jise sabne thukraya
Use apne saath lekar chalta hu..
©jimmy_shah