ख़ुद को ख़ुद ही के लिए ख़ुद के पास कर लिया
मगर जब समझ आयी ज़रूरत तो
ख़ुद को खोकर भी ख़ुद की राहों को आसान कर लिया
©parihar
#khudseishq
3 posts-
parihar_sahab 78w
6 0Itna single hu ke
Gaane sun ke hi aisa lagta hai jese koi mujse beintehaa mohabbat karta hai6 2 2Khud se ishq!❣️
शाम ढल रही है,
पर दिल में एक ही बात चल रही है।
नहीं आता समझ कौन है गलत
मैं , दुनिया या लोग
कोई कहे खूब , तो कोई दे ताने
यहां काफी है उलट पलट।
देखा खुद को आईने में
नहीं रख पाई अपने आप को दुनिया के मायने में।
नहीं फर्क पड़ना था किसीको
मेरे रंग ढंग और कपड़ों से
दुख है कि सुनने को मिला मेरे अपनों से।
देखा खुद को दुनिया के नज़रिए से अफसोस हुआ,
फिर भी जनाब खुद ही से इश्क़ हर रोज़ हुआ।
जहां को माना था अपना,
देर ना लगी और टूटा सपना।
दिल की बातें कहती हूं दोस्त,
खुद पर प्यार न होने देना कम
चाहे दुनिया कोसे तुम्हे हरदम।
कुछ और सुनो,
लगाई गालों पर लाली,
सूरत चाहे है काली।
घी मक्खन वाली चाहिए रोटी,
कोई शर्म नहीं की मैं हूं मोटी।
न कहना मुझे खाने को बादाम खजूर
मेरे पतले शरीर पे न ध्यान दें हुज़ूर।
देखा खुद को दुनिया के नज़रिए से अफसोस हुआ,
फिर भी जनाब खुद ही से इश्क़ हर रोज़ हुआ।
©deeshaster