रू ब ज़वाल हुए ये अल्फ़ाज़ ' रूहीन '
ला ज़वाल दर्द है ज़िन्दगी के इशारों में
©dil_ke_bol_alfaaz
#jhala
472 posts-
dil_ke_bol_alfaaz 102w
रह गई मेरी ख़ामोशी चार दीवारों में
ये दिल भी शामिल हुआ है गद्दारों में
आवाज़ देता रहा फ़कीर दो रोटी को
झुलस गई उम्मीद चूल्हे के अंगारों में
आज मुद्दत बाद बैठा है कोई पास मेरे
अटके रहे है जज़्बात दिल की दरारों में
फजर की अज़ान मालूम हुई कानो को
कोई ख़्वाब में आ ठहर गया नज़ारों में
क़ैद कर ले इन धड़कनों को ए दिल
भटक जाएंगी ये इश्क़ के गलियारों में
रू ब ज़वाल हुए ये अल्फ़ाज़ रूहीन
ला ज़वाल दर्द है ज़िन्दगी के इशारों में
©dil_ke_bol_alfaaz
#adhure_ashaar
#dil_ke_bol_alfaaz #_bol
#kuch_yun_hi
#vimal_tyagi #satender #vtt #smb #jst13 #du #elu #pos #r89 #RF #hindii #hashJ #hindiwriterslink #osr #panchdoot #shabdanchal #hks #jhala #badnaam #tushki_saxena #piaa_Choudhary #shej #mrigtrishna #anitya #bikhre_Alfaz37 10 17- parle_g Waah waah... Khoobsurat
- dil_ke_bol_alfaaz @vishalkisanpandhare जी क्या बात
- rituchaudhry
- hindiwriterslink Waah
the_inside_world 104w
Sometimes!!!
#Sometimes#writersnetwork#writerstolli#mirakee#mirakeeworld#lifequotes#lovequotes#readwriteunite#dks#life#love#writersworld#self#awesomequotes#laughing_soul#hindi#osr#theknightstark#VTT#aduttaread#hindikavyasangam#hindilekhan#jhala#hindiquotes#hindimerijaan#hks#uandi#hindiurduwriters#inspiration#himanshuwrites#piaa_choudhary#hkreads#empty_heart#queen_ashu#she#he#colorsoflife#readwriteunite#thoughts#feelings#words#panchdoot#philosophy#wisdom#journey#pod#NTM#dds#innerthoughts_jj#mrak#writerslife#writersworld#journey#deep#wanderer#shabdanchal#sadaqat#100rb#badnaam#priyambada#yaminiread#darknessA Night . .
.
which never ends...
.
.
.
Sometimes..
Life feels like this...
©the_inside_world17 3 2-
sangeetak
Dear writer,
We read your creations, they are very unique. We would like to invite you to participate in our new book. The book will be published with your name and copies of it will also be given to you.
for more information contact.
Thank you
Insta - hatchegg_publication
Mail - info.hatcheggpublication@gmail.com - amittribhuwan Beautiful
- the_inside_world @amittribhuwan thank you
jayraj_singh_jhala 119w
किसी के
अंत:सागर में पनपती लहरों से
लहलहा सकती है
सम्पूर्ण प्रकृति की मुरझाई हुई फसलें
किसी के
तीक्ष्ण-उज्जलव-दिव्य चक्षुओं से
जगमगा सकती है
अंधकार मलिन सृष्टि की सभी दिशाएँ
कोई तो
संसार का कोना-कोना
रंगों से भर सकता है
अपनी रंगीन उँगलियों से
कोई तो
अनन्त विहंगम ब्रह्मांड की
परिक्रमा कर सकता है
अपने तीव्र गतिमान कदमों से
लेकिन तभी बीच में आ जाते है बंधन
बंधन असंगत रीतियों के
बंधन अतार्किक तथ्यों के
विषाक्त रूढ़िवादिताओं के
शिथिल मानसिकताओं के
परिणाम स्वरूप
समाप्त हो जाती है तमाम संभावनाएँ
और इंसान
पुनः अग्रसर हो जाता है
असाधारण से साधारण मानव की ओर
©झाला
#jhala"बंधन"
{ अनुशीर्षक में पढ़िए)481 72 79- dpkall9 Wah sir
- greenpeace767 Prakitiki darpan poem me simat gayi sir bht hi sunder rachna sir G
- jazz_baaatt उज्जवल
- anita_sudhir सत्य
- biki12 Bemisaal kabita
bal_ram_pandey 119w
ज़िंदगी जैसे ,कटी पतंग हो गई
जिसने पकड़ी डोर, उसके संग हो गई
©bal_ram_pandey159 65 64- piu_writes @bal_ram_pandey
- archanatiwari_tanuja बहुत खूब✍️✍️
- avika_tiwari Waah
- inqalaabwala बहुत बेवफा है ये ज़िन्दगी
bal_ram_pandey 119w
बड़ी दूर तक आंखों में आसमान रहे
रहो तुम साथ के डगर आसान रहे
आंसुओं को रोक ले पलकों पर
हंसता देख तुझे वक़्त भी हैरान रहे
उगता सूरज , खिलता फ़ूल देख
पुराने सपने आंखों में जवान रहे
आब- ए - आईना कम नहीं होगी
चेहरे पर जो तेरे मुस्कान रहे
गरजता दरिया भी पार हो जाएगा
धड़कते दिल में बस तूफ़ान रहे
©bal_ram_pandey170 58 73- neha_sultanpuri Waah...Bahut umda...
- bal_ram_pandey @radhiyaa ...thanks a lot @neha_sultanpuri @charu1265 @avika_tiwari @rupanshu_saneedip ji Shukriya
- greenpeace767 ❤
- vaish_02 Waàaaah waaah ♥️
- sweta_singh99 Superb
bal_ram_pandey 120w
धुआं ए ग़म से ज़िगर को जलाता हूं
ज़िंदगी तुझको हुक्के सा गुड़गुड़ाता हूं
मेरा साया खड़ा दूर से देखता है मुझको
तपती धूप से उस साये को बचाता हूं
अल्फ़ाज़ ग़ज़ल के कभी रूठ जाते हैं
तसव्वुर को तेरे जब भी दोस्त बनाता हूं
छप जाते हैं सबके चेहरे पर कुछ सवाल
दिल से कोई रिश्ता जब निभाता हूं
कहीं कैद ना हो जाए अक्स आईने में
रूबर आईने के आने से बहुत घबराता हूं
इख्तियार मेरे जिस्म पर मेरा ही न रहा
मुस्कुराते हैं लब जब अश्क छुपाता हूं
©bal_ram_pandey139 58 69- avika_tiwari Bahut khoob
- desire_at_fire Bhoot khoob likha h ❣️❣️
- charu_pandey Bahut Khub
- neha_sultanpuri Waah...Kya baat keh di...
bal_ram_pandey 120w
मेरे चेहरे का नक़ाब हटाया जाए
आईना आपको भी दिखाया जाए
रोज़ गिनता हूं गुनाह औरों के
उंगली मेरी ओर भी उठाया जाए
अब्र ए तर को गिरने दो अब
तेज हवाओं को भी बुलाया जाए
सीमेंट से हमारे घर गर बने हो
आओ मिट्टी के घरों को बचाया जाए
तुलसी की जगह ले ली कैक्टस ने
संस्कार के गुलाब घर में उगाया जाए
बदलता है रिश्ता गिरगिट की तरह
एक जाम वफादारी का पिलाया जाए
बेच दूंगा मेरी खुशियां बाज़ार में
दाम मेरे गम का भी दिलाया जाए
छूकर गुज़र गई यादों की ख़ुशबू
दिलबर को मुझसे अब मिलाया जाए
©bal_ram_pandey164 62 70bal_ram_pandey 120w
लगता है ,कुछ तो दुआओं में कमी है
कहां अब , इन हवाओं में नमी है
मुख्तसर मुलाकात गोया हो कैसे तुमसे
मैं हूं आसमानी परिंदा,तू गुल ए जमीं है
मोहब्बत को धोखा ना कहना, तुम्हारा
जेहन कहीं और, और दिल कहीं है
सलामत रहे हमारा कातिल- ए - वफ़ा
गुनहगार तू ! दोजख के काबिल नहीं है
जख्म -ए -दिल- ए- अहले- वफा देख
आदमी अब शैतान है कोई नबी नहीं है
बेबस, बेजार,बेसबब, बेकस बैठा हुआ
जिंदा हूं मगर अब लबों पर हंसी" नई"है
©bal_ram_pandey160 62 66jayraj_singh_jhala 121w
रुबाई
उम्मीदों का आसमान झूटा निकला
"झाला" तेरा हम-ज़बान झूटा निकला
मैं जिसको घरौंदा मान बैठा था वो
मिट्टी का बना मकान झूटा निकला
©झाला452 45 73- happy81
- pia_poetry Bahut bahut khoobsurat ❤
- anusugandh Wah qa baat
- kashish__gupta Kya baat h
-
parle_g
लगता है....आप...हमारा जूठा
भोजन खा लिए हो
ग़ज़ल उड़ा दिए
bal_ram_pandey 121w
#mirakee#hindiwriters
#hindilekhan#gazal
@riya_expression#anitya
@rangkarmi_anuj
#osr#jhala#naajnaaj
@naushadtm
@odysseus#sumit_
#anjali_chopra#agentrkd007
@word_of_the_heart
@lafze_aatish
#mirakeeworld#naajnaaj#universe...
रचना शायद कुछ गंभीर लगे....
मन कुछ व्यथित सा है
भटका हुआ पथिक सा हैसुबह है अब कैद में,
कैद में है शाम ,
कैद में है मेरा घर ,
खोया चैन - आराम ।।
फुटपाथ पर रहे सो ,
भारत के भविष्य ,
नेताजी गिना रहे ,
अपने वादे अपने काम ।।
बोतल में लहु बिके,
ख़ुदा हुए हकीम ,
जीवन सस्ता हो गया,
बढे दवा के दाम ।।
दाढ़ी टोपी तिलक से ,
हुई हमारी पहचान ,
मंदिर मस्जिद सूने पड़े ,
मचा हुआ कोहराम ।।
विकट हो गया देश में ,
राजनीति का खेल ,
हंस बौराये फिर रहे ,
और गिद्ध नोच रहे चाम ।।
मस्जिद में अल्लाह बसे,
मंदिर में भगवान ,
जो हर कण में बसे ,
उसका कौन सा धाम ।।
धड़कन भूली धड़कना ,
सांसे हुई उदास ,
सपनों पर पहरे लगे हैं ,
नींद हुई हराम ।।
©bal_ram_pandey163 74 70- bal_ram_pandey @satyamprakash @vandi123 @innerthoughts_ @goldenwrites_zakir @_prashantgazal thanks a lot
- shivimishra Second last stanza is the real truth of God and religion, wish we human could understand the depth of "Lord is omnipresent"
- desire_at_fire Wonderful ❣️
- drinderjeet बहुत सुंदर
- singh_shivani Your poetry is getting beautiful every day ❤️❤️
bal_ram_pandey 122w
अंधेरों से परे नूर तक
आओ चलें कुछ दूर तक
मैं उसूलों से बंधा परिंदा
न जाता रास्ता मेरा हूर तक
तुम्हें पिज़्ज़ा बर्गर की चाहत
रोटी नहीं पहुंची मज़दूर तक
राहे सबकी हैं जुदा - जुदा
दौड़ तितलियों की फूल तक
सपने गीले हैं , हुए चांदनी में
पहुंचाए कोई इसे धूप तक
©bal_ram_pandey126 54 58- subhagabhatt Kya baat
- shiv__ Waah
- avika_tiwari Waah umda ✍️
- desire_at_fire Aaayeee haayee kya khne ❣️❣️
- drinderjeet बहुत सुंदर
jayraj_singh_jhala 122w
घबराओ मत दोस्तों ये app डिलीट कीजिए और
गूगल से पुराना से पुराना मतलब 2018-19 का version
Download कर लीजिए।
हमें कोई नई सुविधाएँ नहीं चाहिए
हो सके तो किसी भी माध्यम से{mention friend,repost या खुद कोई नया पोस्ट डालकर}जानकारी अधिक से अधिक share
कर दें , ताकि लोग miraakee छोड़कर जाए नहीं
"5k" followers ❤️❤️❤️
बधाई दे दो सब
#jhalaग़ज़ल
ज़मीं से भूल के रिश्ता अब आसमान की ओर
जो मौन थे अभी तक चल दिए ज़बान की ओर
ये कह रहे है ये जो भी करेंगे जायज़ है
मगर इशारा करेंगे ये संविधान की ओर
मियाँ तुम्हारे इरादें मुझे पता है सब
तभी नज़र लगा कर बैठा हूँ कमान की ओर
किया ना-पाक हवाओं ने सब तबाह मगर
बयाबाँ खींचता है तेग बागबान की ओर
गुमान से कभी उठ के भी देख लेते आप
किसी ग़रीब के ढहते हुए मकान की ओर
बयान और किसी के मायने नहीं रखते
सभी के कान गढ़े है मेरे बयान की ओर
अभी समय नहीं मज़हब-परस्ती का "झाला"
धियान दीजिए फ़िलहाल देश गान की ओर
©झाला394 86 67- satydev दमदार, शानदार
- yuvrajsinghjhala Wah wah Kya bat
- rituchaudhry Super.
-
rituchaudhry
Mere phone ne mirakee app band kar diya. Maang kar ek phone liya , mirakee ki shakal hi badal gai. Purane log gayab ho gaye.
Bahut bahut badhai 5000+ followers ke liye , mai ek number aur jod deti hun , pahale kaha hota , - sandye बहुत सुंदर कहा आपने ।
bal_ram_pandey 122w
#mirakee#hindiwriters
#hindilekhan#gazal
@riya_expression#anitya
@rangkarmi_anuj
#osr#jhala#naajnaaj
@naushadtm
@odysseus#sumit_
#anjali_chopra#agentrkd007
@Vishal__
#mirakeeworld#naajnaaj#universe
बहुत दिनों बाद प्रस्तुत है एक 'आशावादी'
कविता.........
#umeed00
@fairygurl. Ji
@Psrathore...ji
(One of the repost I found relevant to the theme....umeed)जीवन के कंटक पथ पर
चल चला चल चल राही चल.......
बन मत निर्बल ,
कर मन निर्मल ,
कठिनाइयों को रौंदते,
सतपथ पर दौड़ते ।।
चल चला चल चल राही चल.........
आत्मशक्ति जगा के ,
संशय तिमिर हिय से भगा के ,
कितने भी हो राह में शूल ,
हे बटोही ध्येय न भूल ।।
चल चला चल चल राही चल........
मन निराश न कर अधीर ,
उठ चल बन आशा के तीर ,
तुम जगत के हो प्रकाश ,
क्यों बैठे हो उदास ।।
चल चला चल चल राही चल......
जात -पात के बंधन तोड़,
देश ,धर्म ,दुनिया को जोड़,
अजान ,शबद और प्रार्थना,
है एक प्रभु की ही आराधना ।।
चल चला चल चल राही चल.........
कर्म में करता जा विश्वास,
कर्तव्य पथ से रखना आस,
खोल भाग्य के बंद द्वार ,
अरुणोदय करे तेरा इंतजार ।।
चल चला चल चल राही चल..........
©bal_ram_pandey147 60 61- sanjay_kumr Lajawab
- desire_at_fire Bhoot khoobsurti se likha h❣️❣️
- fairygurl Waah sir ye maine save kia tha
- bal_ram_pandey @fairygurl ji Inayat aaapki
- pankaj_rathore Shandaar bhout khoob likha h
bal_ram_pandey 124w
खिला हुआ फूल भी, अब खार सा लगे
इंसान आज ,बिजली की तार सा लगे
चाहता हूं लौट आऊं, तेरे गांव पर
मुझ में भी एक शहर, बीमार सा लगे
अहले नज़र मुझे ,तुझसा ना मिला कोई
भीड़ आशिकों की ,इश्क बाज़ार सा लगे
सुब्ह से सुखा रहे, कुछ ख्वाब धूप में
चांद तन्हा है , मन में गुबार सा लगे
वक्त ए आईना में , देखा जब चेहरा
दरमियां मेरे- तेरे , एक दीवार सा लगे
खिला हुआ फूल भी खार सा लगे
इंसान आज बिजली की तार सा लगे
©bal_ram_pandey146 67 66jayraj_singh_jhala 124w
समस्त मिराकी परिवार को नव वर्ष एवं नव रात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
साल की पहली ग़ज़ल देखिए
_____________________________________
यूज़ कीजिए सेनेटाइजर पहनिए मास्क
घर में बैठिए और रोग-ए-अजीब से बचिए
©झाला
_____________________________________
मुहीब/dreadful, formidable
दहर/दुनिया
रक़ीब/प्रतिद्वंदी,दुश्मन
हबीब/दोस्त
ख़याबाँ/उद्यान
अंदलीब/nightingale
तबीब / डॉक्टर
#jhalaग़ज़ल
वहशत-ओ-बेकली हाल-ए-मुहीब से बचिए
इस से भी अच्छा है दहर-ए-अजीब से बचिए
सूरतें कैसी ये दरपेश आ रही मेरे
कह रहा ज़ेहन मेरा अब हबीब से बचिए
उम्र सारी बे-क़रारी में ही गुज़ारिए फिर
बागबाँ कह रहा है अंदलीब से बचिए
इश्क़ रोग ऐसा कि दिल फ़ाख़्ता हो जाता है
चाहता है यही फिर भी तबीब से बचिए
हो न जाओ कहीं फिर से शिकार धोके का
अब के यूँ कीजिए "झाला" नसीब से बचिए
©झाला363 44 65- rituchaudhry 👌🏻👌🏻👌🏻👍🏻
- k_o_m_a_l Zeher
- rituchaudhry Covid ka sahi sujhav
- kanchan_tamta खूबसूरत
- dpkall9 Wah bhai sahab gajab ki urdu apki
mukesh_kumar_ojha 124w
@jiya_khan दोस्त जी ignore the grammatical errors #mukesh #futurefamouspoet #hindiurduwriters #mirakee #jhala #hindilekhan #poetry #thoughts #diary #inspiration #friendship #life #love
अब फ़र्क़ नहीं पड़ता किसी के आने-जाने से
जब वो शक़्स ही आया नहीं लाख बुलाने से
©futurefamouspoet14 2bal_ram_pandey 125w
जुगनूओं की तरह जगमगाना क्या
न मिले मंज़िल तो जख्म खाना क्या
कागज के फूलों से उम्मीद ख़ुशबू की
झूठी तसल्ली में ज़िंदगी बिताना क्या
मयस्सर नहीं उनसे मुख्तसर मुलाक़ात
उनसे मिलना क्या हाथ मिलाना क्या
दोस्तों से हुई मुझे मेरी ख़बर अक्सर
मुझ सा होगा कहीं कोई दीवाना क्या
बू ए ख़ुशबू कौन रोक सकता है कभी
ज़ाहिर हो जाएगा प्यार छुपाना क्या
बावफा की उम्मीद बेवफ़ा को ग़ज़ब है !
दरख़्त के साए को पानी पिलाना क्या
जर ज़मीन महल कजा ले जाएगी साथ
अब यहां रहना आशियां बनाना क्या
©bal_ram_pandey125 62 67- shivimishra Each and everyline touched my heart,
- subhagabhatt दरख़्त के साए को पानी पिलाना क्या waah har sher umda
mukesh_kumar_ojha 125w
डगमगाई कश्तियां भी अक्सर संभल जाती हैं "मुकेश"
अगर माझी सच के लहरों से टकराने का माद्दा रखता है
©futurefamouspoet18 3 1- dil_k_ahsaas Wahhh
-
mukesh_kumar_ojha
@pbhardwaj1911 ऐसा नहीं है
आपने बहुत बड़ी बात कर दी
मैं केवल कोशिश करता हूँ आपको अच्छा लगा
बहुत शुक्रिया आपका
bal_ram_pandey 125w
इश्क़ में ना गर इतने सदमे होते
आज हम भी अपने घर में होते
खुला आसमां है हमसफ़र हमारा
हम वरना आंधियों के डर में होते
न तैर सके हम दरिया ए दिल में
वरना तेरी आंखों के समंदर में होते
गर जीत जाते वक़्त की अदालत में
हम भी दुनिया की हर ख़बर में होते
न बेचा इमान दौलत के लिए हमने
हम वरना फूलों के बिस्तर में होते
हमने ना बनाया सियासत को पेशा
वरना लहू के भी दाग खंजर में होते
©bal_ram_pandey138 56 55bal_ram_pandey 125w
बग़ैर तेरे ज़िंदगी , ज़िंदगी है क्या
मोहब्ब्त में इतनी दीवानगी है क्या
खयालों को कैसे बांधे ज़ंजीरों में
जिस्म की इतनी , बेबसी है क्या
क़ैद हो जाता हूं, जब भी देखता हूं
आईना देखना भी खुदकशी है क्या
ख़ुश होकर भी, मर जाता है कोई
मौत की, ज़िंदगी से दुश्मनी है क्या
तपती सड़क और , दूर है मंजिल
धूप के बिना कहो ,चांदनी है क्या
गुज़र जाता है दिन, जो साथ होते हो
वक्त को न जाने इतनी जल्दी है क्या
©bal_ram_pandey139 57 62- avika_tiwari Beautiful ❤️❤️
- ravindra_upadhyay_gunjan आपकी शोहरत बुलंद हो
- shivimishra Kya baat kya baat kya baat
- jasminesharma ❤❤