वादा रहा है
पागल हीर सी मैं, दीवाना रांझा सा वो,
किस्सा तब भी हमारा अलहदा रहा है,
उसमे उलझी सी मैं, मेरे गिरफ्त में वो,
पर फिर भी इश्क़ में बड़ा कायदा रहा है।
बैठे रहे सामने, एक लफ्ज़ भी ना कहा,
मगर बहुत बोलने का इरादा रहा है,
जमाने गुजर गए, दीदार को एक दूसरे के,
हां जल्द मिलने का हमेशा वादा रहा है।।
©anshikasinha_
#giraft
4 posts-
anshikasinha_ 87w