कैसी गफ़लत ले चला हूं मैं
उसकी मुहब्बत ले चला हूँ मैं
अक्स नज़र आया था उसमें
लगा था आईने से मिला हूँ मैं
अभी तो जान बाकी है मुझमें
अभी तो बस अधजला हूँ मैं
हर एक राह उसी को जाती है
किस मंज़िल को निकला हूँ मैं
जो आज देखते हो मुझे तुम
बेशक़ उसका ही सिला हूँ मैं
बांधे हुए लफ्ज़ों में खुद को
अपना ही एक फैसला हूँ मैं
सुनो, गज़ल को वक्त है अभी
अभी तो फकत मत्तला हूँ मैं
चाहत नहीं रही रहगुज़र की
खुद में ही अब काफ़िला हूं मैं
एक रोज़ ख़त्म होगा झोंके से
महज़ वही सिलसिला हूँ मैं
©asma7khan
#asma7khan
4 posts-
42 14 10
- asma7khan @noor_ahmed shukriya
- dipps_ Post something
- asma7khan @dipps_ recently I am not writing any dear... But thank you , you cared to ask
- dipps_ Ji koi baat nhi
लिहाज़
चुभ जायेंगी बात जो मैं कहता नहीं दिल की
ये खामोशी मेरी,लिहाज़ की निशानी रही है
©asma7khan42 5 9- ekta__ Waqai
- dipps_ waah
- shriradhey_apt वाह
- _harsingar_ सच है पर लोग हैं के समझते हैं कि बेवकूफ है या डरता है
- jsagar Jinko pta hai unko pta hai...⭐
अंजाम तो सबसे छिपा नहीं है
कि इश्क में अब मज़ा नहीं है
आधे सफर में है ज़िंदगी मिरी
कि मोहब्बत में अभी सज़ा नहीं है
दूर से ही देखता हूँ उसको मैं
अब तलक उससे कुछ कहा नहीं है
बेहया समझो या बेकाबू तुम जानो
दिल ये अब मेरा रहा नहीं है
हर मुश्क मौजूद है वो महबूब मेरा
क्या कहूँ कि वो कहाँ नहीं है
बहुत हसीन है बेशक वो मगर
क्यों कहूँ मेरा, जब वो मेरा नहीं है
©asma7khan75 23 26- ishq_allahabadi aaahhaaa...khoob..
- psprem वाह क्या बात है।️❤️
- arjuns Waah khoob
- monkfromearth Deeda! This just took my heart away. ❤️❤️
- asma7khan @monkfromearth
दिल बेकरार हुआ जा रहा है
क्या बात है कि टूटता ही नहीं
हर पल बेचैन रहता हूं आजकल
तेरा नशा है कि छूटता ही नहीं
©asma7khan