अजीब सा लगता है
यह सोच कर की
कल जो मेरा सब कुछ था
आज सिर्फ़ उसकी यादें है मेरे पास
वो नही
©the_unknown_guy
#MeetMeAtInfinity
957 posts-
-
अपनी ख्वाहिशें लिखने बैठा
तो कई दफ़ा नाम तुम्हारा आया
©the_unknown_guy -
अपमान ना करें तिरंगा का
भूल कर भी ,
कहीं गिरा दिखे तो ज़रूर उठा कर पास रख लें ममम
बहुत बलिदान सहे है देश ने ,
बहुत सी माँ ने अपने बच्चों को खोया है ।।।
सरहद पर हमारे भाई बंधु मौत से रोज़ खेलते है
मग़र मरने से नहीं कतराते है ।।।
माँ से दूर रहे कर भारत माँ के लिए कुरबान हो जाते है ।।।
©the_unknown_guy -
उन के साथ कुछ पल ही बिताए है जिंदगी के
और देखों
अब वो पल भी ख़ास हो गए
और वो भी ।।।
©the_unknown_guy -
आप सफल तब तक नही होंगे ।।
जब तक आप मेहनत नहीं करोगें ।।।
कही पहुचने के लिए ,
कही से निकलना जरूरी है ।।।
और अच्छा मुक़ाम पाने के लिए ,
खुद को बदलना जरूरी है ।।।
©the_unknown_guy -
खूबसूरत है दुनियां
क्योंकि हर लम्हा
हर फर्ज़ और
हर एक लफ्ज़ में मैं खुद के साथ हु
©the_unknown_guy -
कहना चाह रहा था
" कुछ देर और रुक जाओ "
वो इतनी जल्दी में थी की
मेरे मुँह से निकल गया
" सम्हल कर जाओ "
©the_unknown_guy -
ख़ास होते है वो लोग
जो सलाह नहीं साथ देते है
©the_unknown_guy -
नया वर्ष लाया है आपके लिए
खुद को बदलने के 365 दिन
खुद को सुधारने के 365 दिन
खुद को सम्हालने के 365 दिन
खुद को ढूंढने के 365 अवसर
सम्हाल के रहे और स्वास्थ्य रहे
©the_unknown_guy -
कंबल नहीं बदन पर
सोने के लिए कुछ लोग दुकान के बंद होने का इंतज़ार करते है
पैसे बोरी में है जिन के
असल मे वही लोग ठण्ड में मज़े करते है
©the_unknown_guy_ -
तुम्हें देखना
पसंद है मुझे
©the_unknown_guy -
Better Days
On The Way
©the_unknown_guy -
मत आओ इतने करीब
मत घटाओं ये दूरिया
अजनबी ही बनना है अन्त में
फ़िर क्यों किसी के जज़्बात छेड़ना
©the_unknown_guy -
ग़लत वो नहीं जो तुम किसी से प्यार करते हो
ग़लत वो है जो तुम उनसे उसी प्यार की उम्मीद रखते हो
©the_unknown_guy -
आज कल लोगों को चालाक , मक्कार और झूठे लोग पसन्द आते है
जनाब
और हम तो वफ़ा निभा कर भी बेवफ़ा कहलाए जाते है
कहाँ किसी को पसंद आएँगेब
©the_unknown_guy -
वो केवल एक रिकशा ही नहीं चलाता
जनाब
वो उस एक रिकशा से अपना पूरा परिवार चलाता है
©the_unknown_guy -
क्यों सिर्फ ९ दिन ही पूजा जाए आपको
क्यों ना प्रत्येक दिन पूजा जाए आपको
©the_unknown_guy -
मोहब्बत कभी मज़हब नही देखती
और ज़माना कभी किसी को खुश नही देख सकता
©the_unknown_guy -
मोहब्बत करते हो तो ज़िक्र ज़माने से ना करो
बस उस एक शक्श से ज़िक्र करो जो आप के लिए
इस ज़माने से बढ़ कर है
©the_unknown_guy -
इंसान ही हो ना आप ??
हाँ !!! ऐसा सवाल क्यों ???
यूँ छोटे बच्चों को प्रताड़ित करने वाले , बेज़ुबान जानवरों को बेरहमी से मारने वाले और औरतों को सरेआम गाली बक कर बेवज़ह चिल्लाने वाले इंसान तो नहीं होते ।।। बस इसलिए यह सवाल पूछा आप से !!!
©the_unknown_guy