Jindagi badal gyi thi meri tumhare aane se
Sayad ye badlaav tumhe hi pasand nhi aya
©officiallyallok
#Jindagi
694 posts-
-
कोई किस्सा अनसुना सा,
कोई गजल खुद में अधूरी।
11से 12 फर्क महज 1 घंटे का,
12 से 11पूरे चक्कर की दूरी।
©chahat_samrat -
रात भर बरसता रहा तन्हा चांद,
सुबह बूंदे सारी शबनम बन गई।
दियों ने जलकर की जो इबादत,
सवेरा हुआ तो कलम बन गई।
©chahat_samrat -
Berang jindagi thi meri tumhare bina
Tum aaye bhi to kala daag leke
©officiallyallok -
Ye Duriya
----------------
Har roj sokar uth jata hun.
Tab jakar lagta hai jinda hun.
Warna tere bare me soch kar.
Din bhar mara-mara sa rahta hun.
Mai tere pass hun, chahta hun tujhe.
Par teri liye tujhse dur-dur rahta hun.
©vikashkumarshaw -
truman 3w
जहान खूबसूरत है ,बस साथ चाहिए तेरा।
आंखो में तेरे बस प्यार चाहिए मेरा।
#mirakee #हिंदी #kavita #anjaanladki #hindinama #hindiwriters #ishq #jindagi #life #love
@pakhi1738 @ehsaas_dil_ka @hindiwriters @anjanas_blessings @sophiewrites_18अनजानी सी कहानी में एक तू है
जिसपे मैं पूरी कहानी लिखता हूं।
जान पहचान तो चालू है मगर,
तुझमें ही सारे एहसास ढूंढता हूं।
कहानी की शुरुआत और अंत ,
सब पहले से मै जानता हूं।
फिर भी पता नही क्यों मैं,
तुझे दिल से अपना मानता हूं।
यादों के उस समुंदर में ,
कुछ यादें तेरी रखना चाहता हूं।
कुछ बेपरवाह सी जिंदगी,
तेरे संग भी जीना चाहता हूं।
ख्याल जो अब तक है जेहन में,
उन्हें हकीकत बनाना चाहता हूं।
मेरी जिंदगी को फिर से अब,
एक मकसद देना चाहता हूं।
बैठ बालकनी में तेरे हाथ की,
अदरक वाली चाय पीना चाहता हूं।
मिले जितने लम्हें साथ तेरे,
उनमें पूरी जिंदगी जीना चाहता हूं।
रात को किसी पहाड़ी पर ,
हाथ पकड़ तेरा तारे गिनना चाहता हूं।
झील के किनारे बैठ साथ तेरे,
अपने पैरों को भिगाना चाहता हूं।
पहाड़ों की वादियों में खड़े हो,
तेरा नाम पुकारना चाहता हूं।
समुंदर की गहराई में बस ,
तेरे संग गोते भरना चाहता हूं।
हिमालय के दुर्गम रास्ते,
हाथ पकड़ चढ़ना चाहता हूं।
गंगा की बहती ठंडी धारा का ,
तुझे एहसास कराना चाहता हूं।
घने जंगलों में साथ लिए,
दूर तक चलना चाहता हूं।
किसी गिरते झरने के पानी में,
तुझको भिगोना चाहता हूं।
बस किसी अंजाने सफर में तुझे,
हमसफर बनाना चाहता हूं।
जिंदगी के कुछ हसीन पल,
तेरे संग गुजारना चाहता हूं।
©truman -
इजाज़त नहीं है
तुम्हें अब मुझसे दुर जाने कि
जुदा होकर हमे तड़पाने की
रहना पड़ेगा साथ अब दूर में जाने दूँगा नहीं
खुश रहेंगे दोनों हमारे नसीब है सबसे सही
©dev_ydv -
ज़िंदगी क्या है
एक लंबी दोड़ है..
बस हर चीज पाने की होड़ है..
थकना यहां मना हैं...
हर दिल को दी ये सजा है..
कितना कुछ बीत गया किसीने कुछ सोचा नहीं...
और जिसने सोचा वो आगे कभी दौड़ा नहीं....
©dev_ydv -
नींद
अब तुझे याद करके मुझे नींद कहा आनी है,
एक और रात जिंदगी की मोहब्बत के भेट चड़ जानी है//
Shreyansh
#mkakm
©khayaal_e_kalam -
Jimmedari aur Jindagi
Jimmedari Jindagi nahi....Balki Jindagi Jimmedari Hai....
©bn_bindaas_bol -
bagdi_kanya 6w
पल - पल रेत सी बिखरती जा रही है जिंदगी
हर रोज़ थोड़ी - थोड़ी हाथों से फिसलती जा रही है ज़िंदगी..
©bagdi_kanya -
kiran909 6w
Main tujhse tera vakht nahi mangunga,
Jab tera man kare buss yaad kar lena,
Par vakht rehate yaad karna,
Kahi aisa na ho ki gujrate vakht ke saaath
Kahi apna vakht na khatm ho jaye!
©kiran909 -
kiran909 6w
Kitne palon ko yaad karu main,
Kitne chehare dhundhale ho gaye hai vakht ke saath, un cheharo ko kaise yaad rakhu main.
Bhool gaye hai log jindagi jeena apno ke saath
Dukh baatna aur saath milke haaseen plaon ko yaad karna, ab kis kis ko dhundhta phiru main.
Bus darr yahi hai kahi gujrate lamhon ke saath khud ko bhool na jau main!
©kiran909 -
kiran909 7w
माना मुझ मे खामियां बहोतसी है,
तो तू आजा उनको सुधार तो लू!
अगर तू यूहिं छोड चली जायेगी,
तो जिंदगी भर का गम कैसे सेह लू!
तू बस आकर देख एक बार,
मेरा बस चले तो खुद्द को खुदा सा बना लू!
©kiran909 -
dewyeyed 7w
..
-
शिकवा और शिकायत अपनो से की जाती है गैरों से नहीं..
©sheetanjli -
sheetanjli 9w
जो हो जैसे हो
सिर्फ और सिर्फ मेरे हो ❤
किसी का "तुम" पर हंसना तो बहुत दूर ........
मैं तो किसी की तुम्हारी तरफ़ उठी उंगली भी
ना बरदाश्त कर सकूँ......
मगर तुम्हारी हरकतों को देख कर
दिल तो करता है
सबसे पहले तुम्हें ही जहर दे दूं....
©sheetanjli -
truman 10w
जिंदगी एक दास्तान है
--------------------
मेरी जिंदगी की कई दास्तान है
कुछ बचपन की
कुछ पचपन की
कुछ खिलते हुए कमल की
कुछ फंसे हुए भंवर की
हर दास्तान की एक शुरुआत है
उनमें कुछ बसे एहसास है
कुछ नियम कायदों में फंसी है
कोई स्वछंद उड़ते पंछी सी है
परतंत्र होकर भी कुछ हसीन है
आजाद लम्हों में भी कुछ मलिन है।
किसी में बहुत कुछ लुटा दिया हमने
किसी में पूरे किए हमने सपने।
पर हर दास्तान का अंत भी है,
यादों का जुड़ा उनसे अंश भी है।
सिख देकर कुछ ने हमे संवारा है
जिंदगी एक पहेली है, ये बताया है।
दास्तानों की इस जिंदगी में मगर,
जिंदगी ही सबसे सुंदर दास्तान है।
मत गंवाओ इसे इधर उधर में,
इसके कण कण मे परमात्मा है।
_________
अहम् बृम्हास्मि
©truman -
anish_lohar 10w
बिदाई के..
बिदाई के वक्त
लड़की रोती है और,
जिंदगी भर लड़का
रोता है।
©anish_lohar -
अपनी सेहत....
जिंदगी की भागदौड़ में
अपनी सेहत का ख्याल रखिए.....
ऐसा ना हो आप पीछे रह जाए और
पेट आगे निकल जाए।
©anish_lohar