खुश रहने की क़ीमत
कुछ यूँ चुका रहे हैं..,
मुसकुरा के बेमन सा
आँसू छुपा रहे हैं..।।
©ehsaas86
ehsaas86
एहसासों की बातें..
-
-
ehsaas86 14w
दर्द,दर्द में इज़ाफ़ा कर रहा है..,
ये बेचारा दिल जाने क्यूँ फिर भी धड़क रहा है।।
©ehsaas86 -
***
***Merry Christmas ***
***
©ehsaas86 -
ehsaas86 16w
मेरा इलाज़ करा कर मुझे खुश देखना चाहते हैं..,
गर थोड़ा करीब आकर ...
बात करके बीमारी की वजह जान लेते,
तो शायद बिना दवा के ही ठीक हो जाते हम....
©ehsaas86 -
ehsaas86 16w
हो जाएंगे रुख़सत एक दिन..,
हम सब से ख़फ़ा होकर..
याद रखना नाम तुम्हरा ही अव्वल होगा..!!
©ehsaas86 -
ehsaas86 16w
वक़्त तो निकालने से निलकता है..
कभी कभी वक़्त निकाल लिया करो।।
बातें तो करने से होती हैं..
कभी कभी बातें कर लिया करो।।
हम जा रहे हैं तुमसे दूर धीरे धीरे..
कभी तो रोकने की कोशिश कर लिया करो।।
©ehsaas86 -
Happy Farmer's Day
-
नज़र में प्यार, दिमाग़ में फ़ितूर..,
दिल से मुहब्बत, महबूब से दूर..।।
©ehsaas86 -
दिल कह रहा है कि तुम्हे माफ़ कर दिया जाए..,
कोई पूछे इस दिल से.., के फिर टूटेगा ,
तो हम कहाँ जाएं..।।
©ehsaas86 -
जब ज़िन्दगी में साथी कायर हो ना,
तो आदमी शायर बन ही जाता है....
©ehsaas86
-
️
इस हफ़्ते से जीता हूँ, फ़िर भी अनजान सफ़र पर हूँ,
अब और क़यामत क्या कहूँ, इतवार को भी घर पर हूँ।
©abhi_mishra_ -
ravi_thoughts 13w
खयालों में ही सही, उसे मेरी याद आयी तो.!
मुझे पागल ही समझकर,कम से कम मुस्काई तो.!
Instagram- @adhoore_alfaj
#ravi_thoughts
©ravi_thoughts -
uttamky 14w
बढ़ गई जो दूरियां
इन दो दिलों के दरमियां
थी कुछ कमी,या थी मजबूरियां।
था खूबसूरत सा वो सफर
जब था तू हमसफर
पर अधूरी रह गई ये मंजिले
और अधूरी कुछ कहानियां
थी कुछ कमी या थी मजबूरियां।
जो ख्वाब संजोए चले थे हम,मुकम्मल करने अपना जहां
पर न जाने अब तुम कहां और अब मैं कहां
बस बिखर के रह गए वो सारे ख्वाब
जब टूटी ये रिश्तों के डोरियां
थी कुछ कमी या थी मजबूरियां।
वो पल जो संग गुजारे थे हमने
किए थे जो वादे और वो कसमें
इस जनम ना होंगे इक दूजे से दूर
तो फिर क्यूं बढ़ गई ये दूरियां
इन दो दिलों के दरमियां
थी कुछ कमी या थी मजबूरियां।
©uttamky -
©i_am_an_unprofessional_writer
-
बात एक फ़क़ीर की , खैंच दी ज़मीन पे लकीर सी
ना ही अब बात रुकती है ,ना वो लकीर मिटती है
#arungagat -
singh1027 14w
आहिस्ता आहिस्ता ये शाम ढल रही है
आहिस्ता आहिस्ता हवा चल रही है
उनके आने का वक्त हो चला है अब
आहिस्ता आहिस्ता मेरी बेचैनी बढ़ रही है
थाम के हाथ मेरा वो अपने हाथों में
मुस्कराते हुए जब देखा मेरी आंखो में
आहिस्ता आहिस्ता मेरी धड़कने बढ़ रही है
©singh1027 -
lovesayri__ 14w
मेरे पिता ❤
वो दिनभर परिवार के लिए कमाकर ,
घर आतें है गंदी कमीज में!
सच में मेरे पिता महान है इंसान रुपी हर चीज में!!
©lovesayri__ -
uttamky 14w
➡️
न जाने कब,किस राह से वो,इस जिंदगी में शामिल हो जाते हैं
चंद लम्हों में बना लेते हैं आशियाना इस दिल को,
और पल भर में खाली मकान-सा कर जाते हैं।
यकीन हासिल करने की आड़ में,वो न जाने कितनी बार आजमाते हैं
दिलों से खेलना फ़ितरत होती उनकी,आज अपना बना कर कल खुद ही अंजान बन जाते हैं।
वो लगाते हैं बगिया कसमें-वादों का और सपनों की दुनिया में ले जाते हैं
वो तोड़ देते हैं कली;फूल खिलने से पहले ही,और इस दुनिया में छोड़ खुद कहीं गुम हो जाते हैं।
कुछ इस तरह शुरू करते हैं वो जिंदगी का सफ़र,
इस सफर में अपना हमसफ़र बनाते हैं
मंजिल मिलने से पहले ही
अधूरे सफर में तन्हा छोड़ जाते हैं।
©uttamky -
️
गर्म धूप सी उदासी और ग़म के बिना,
ज़िन्दगी क्या ज़िन्दगी है सितम के बिना।
©abhi_mishra_ -
anoopsrivastava 15w
खेलना
मै उसे टूट कर चाहने लगा
उसे मेरा टूटना बड़ा पसंद आया
❤️
मैंने उसके हाथ में रख दिया अपना दिल
उसे खेलना बड़ा पसंद आया
©anoopsrivastava
