Understood
Don't understand
But
Never misunderstand !! @AB
©drbhanu
drbhanu
@insta- dr.bhanupriya.choudhary @insta- writer.ab.in
-
drbhanu 16w
-
drbhanu 17w
Love ?
If you want know "what is love ? "
Go far & far away from your mother,
Within few days you will definitely know
"What is love " !!@AB
©drbhanu -
drbhanu 17w
A beautiful girl
My husband realize me
That ,
I'm not beautiful!! @AB
©drbhanu -
drbhanu 23w
Dear Husband
Every single day that
I spend being your wife,
I realize how lucky I am to
Live such an amazing life❤
&
Thankyou so much for everything ,
You are more than I deserve and
I'm blessed to have you as
My soulmate Much love
May God bless us❤ -
drbhanu 29w
Woh log
Wo humare hi samne ,
Humari hi burayi Karte rhe,
Or hum Rishte nibhate rhe.!! @AB
©drbhanu -
drbhanu 32w
Vaqt
Vaqt ke sath -sath chup rahna kya sikha ,
Hum gunge hi ho gye .!! AB
©drbhanu -
drbhanu 32w
Humsafar
Zindagi ke safar me,
Kuch yuh badnam huye hum.
Zindagi ke safar me ,
Kuch yuh badnam huye hum.
"Humsafar bhi tha,
Or
Chalna bhi akele tha.!! @AB
©drbhanu -
drbhanu 70w
Jab vo dekhta hai
Vo kahta hai
Mujhe achha lagta tujhe dekhna ,
Or mai chahti hu ki bas vo dekhta rahe lekin kah nhi paati !!@AB
©drbhanu -
drbhanu 73w
Quite
I'm always keep quiet
In front of him
Don't no whay ?
©drbhanu -
drbhanu 82w
I'm going to getting married
When people's going to getting married
They are getting glow & sweet dreams,
But it's totally different with me
I'm getting dark circles & nightmares.!!
©drbhanu
-
jasminesharma 73w
सिलसिले कुछ ऐसे हुए , फ़ासले कभी कम ना हो सके।।।
मैं भी थी,तुम भी थे पर मैं और तुम हम ना हो सके।।।
©jasminesharma -
loveneetm 89w
एक दौर का फर्क है दोनो पीढी में,
वो समझना नही चाहते,
और हम समझाना नही चाहते,
बस बहस चलेगी एक दूसरे की,
अपनी बातों का सच,
समझाने के लिए।
©loveneetm -
unfolded_emotions 137w
तज़ुर्बे जिंदगी के
क्या क्या सिखा गये
सच को कहना
और झूठ को सहना सिखा गए
©sirf_dard -
atulmehpa 112w
ये जीवन भी एक यात्रा है यहां हर किसी को एक राही की तरह रोज नए नए पथ पर चलना पड़ता है। अपने अपने किरदारों को लोग यहां निभाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। कोशिश की है एक राही की तरह
#writersnetwork #mirakee #mirakeecreation #mirakeeworld @jayraj_singh_jhala @yashpatel1
@anitasinghanitya @hindiwriters @hemlatajain
@satyarya_राही हूं मैं
कुछ लोग मिले थे राहों में
किसी ने रुकने को पूछा
किसी ने बैठने को पूछा
किसी ने हाल पूछा
किसी ने सवाल पूछा
किसी ने दिल के घावों को फिर हरा कर दिया
किसी ने बदनाम तो किसी ने खरा कर दिया
कोई चला साथ कुछ दूर तक
किसी ने रास्ता बदल दिया
जो मिला भी था कोई अपना बीच राह में कहीं
उसने भी अपना वास्ता बदल लिया
कोई अजनबी सा लगा, कोई अपना सा लगा
ये जिंदगी भी कभी कभी एक सपना सा लगा
कभी ये राहें भी कांटो की तरह लगती थी
कभी रातें भी सन्नाटों की तरह लगती थी
कभी भीड़ में भी चला, कभी अकेला ही थका
कभी फैंका भी गया मैं कंकरों की तरह
कभी जिया हूं फूलों कि तरह भी
कभी बंजर भी हुआ हूं मैं
कभी वीराना, कभी खंडहर
कभी डरावना सा मंजर भी हुआ हूं मैं
कभी धारा, कभी दरिया तो
कभी समंदर भी हुआ हूं मैं
बस यूंही गुज़र रही है ये जिंदगी
दिन ब दिन रंग बदल रही है ये जिंदगी
शायद यही सच्चाई है जीवन की
ना कद्र है कसमों की ना वचन की
आए अकेले थे जाना भी अकेला है
ये दुनियां बस एक इंसानों का मेला है
ना रखो उम्मीद किसी से भी उम्मीद से ज्यादा
क्या पता वो किसी और से उम्मीद लगाए बैठा हो।
©atulmehpa -
kabir89 118w
ख़ामोशियां,
बेवजह नहीं होती...
कुछ हाद़से आवाज़ छीन लिया करते हैं!
©kabir89 -
armaan_deep 123w
( Rooh )
मेरी रूह ने भी बेवफाई सिख ली है शायद,
तुम्हरा होने से पहले खुद मुझे ही छोड़ गई ।
©armaan_deep -
तैयार हो रही हूँ मैं
उस आग में जलने को
जो मेरे खिलाफ लोगों के अंदर सुलग रही है।
-रश्मि नरवरिया
©rashmi_narwariya -
ranjeeta_kanojiya 133w
ख़ामोशी
रहना तो चाहते थे साथ उनके,
पर इस ज़माने ने रहने ना दिया,
कभी वक़्त की खामोशी मे खामोश रहे,
तो कभी खामोशी ने कुछ कहने ना दिया!!
©ranjeeta_kanojiya -
barbad 133w
मेरी नज़र में सब गुनाह है
दिल सीने में धड़कता हैं, ऐसे जैसे
ता उम्र की कैद है, और कैद में पनाह है -
anita_sudhir 134w
चलो कुछ देर दुख दर्द भूल
जाते है।
उगते सूरज की आभा से
और भोर की मन्द बहार से,
मन शीतल कर लेते है,
चलो कुछ देर को अपना,
दुख दर्द भूल जाते है।
चले उन हसीन वादियों मे
और ऊंची पर्वत मालाओं मे,
कुछ गीत गुनगुनाते है,
चलोकुछ देर को अपना ,
दुख दर्द भूल जाते है।
आओ एक शाम बैठे जरा,
नीले गगन के तले
और सागर का किनारा हो,
आती जाती लहरें मन को,
भिगो जाती हो,
चलो कुछ देर को अपने,
दुख दर्द भूल जाते है।
कैसे भी हालात हो,
मन को हम दृढ कर ले,
श्रद्धा और विश्वास का सम्बल ले
चलो हमेशा के लिये
अपने दुख दर्द भूल जाते है।
#hindilekhan#panchdoot#hindiwriters#hindii#hindikavyasangam#writersnetwork#pod#mirakee#hindiquote18#writerstolli
.गम भूल आते है
