रिहा कर दो मुझे वो बता कर जो मुझसे छिपा रखा है।
जबरन किसी टूटे फूल को टहनी से चिपकाने में क्या रखा है।।
©deep
deep184
instagram:: _deepgaur_
-
deep184 25w
-
deep184 79w
मुझसे बिछड़ने की खुशी जाहिर कुछ दिनों बाद कर लेना ।
मैं यही हूं , अगर कोई नाराज कर के मनाने ना आए तो याद कर लेना ।।
©deep -
deep184 85w
बेफिक्र
मेरे दिल में तेरी मौजूदगी का अब ये जिक्र कैसे है।
मेरी हर पल फिक्र करने वाले, तू मेरे बिछङने पर इतना बेफिक्र कैसे है।।
©Deep -
deep184 88w
No Title just Feeling
क्यो वो रास्ते छूटे, क्यो वो वादे झूठे, क्यो झूठी वो सारी कसमें ।
क्यो ये बादल रुठे, क्यो ये बारिश ना छूटे, क्यो अधूरी है सावन कि रश्मे ।।
©Deep -
deep184 95w
आ जाना
मैं सूखी रेत हूं, तू बारिश बनके आ जाना ।
मैं एक अनचाही फरियाद हूं, तू गूजारिश बनके आ जाना ।।
©Deep -
deep184 98w
बवाल
आज हम किसी ओर के, वो किसी ओर के
फिर भी दिल में क्यों उनके ख्याल है।
हमसफ़र साथ है, फिर भी उनकी तलाश है।
कोई तो समझाये कि ये क्या बवाल है।।
©deep -
बदनाम
मत सोचना, कि मैं तेरी बेवफ़ाई के चर्चे खूलेआम करूंगा ।
शायर हूं, मैं तूझे मेरी हर तहरीर में बदनाम करूंगा ।।
©Deep -
deep184 100w
तूमने शहर छोङा तो अब बस तेरे ख्वाबो के संग सो जाते हैं।
मालूम है नहीं दिखोगे फिर भी हर दिन तेरी गली से हो आते हैं।।
©Deep -
deep184 100w
इरादे
तेरी वो बातें , तेरे वो वादे ।
अलग है उनसे, जो थे तेरे इरादे ।।
©Deep -
deep184 100w
तस्वीरो
कहीं ऐसी जगह छोङा है तूमने कि अब किसी के नहीं हो पाएगें ।
आज तेरी उन तस्वीरो से दीदार हुआ अब फिर हम कई रातें नहीं सो पाएंगें ।।
©Deep
