उस दिन तुम्हारी आंखें,
कैसे रोक पाएंगी,
उन्न आंसुओ के बाढ़ को,
जब तुम्हारा पति पढ़ेगा,
तुम्हारे सामने,
तुम पर लिखी हुई,
मेरी कवताएं,
और वो कहेगा,
कितनी पत्थर रही होगी,
इस कविता की नायिका..!!
- राहुल
chiikuuu
words are my lifeRahul Kumar Giri, insta- Rahulkumargiri.9430
-
chiikuuu 24w
-
chiikuuu 30w
एक-एक करके
हम दो से एक हुए,
और अब
आधे-आधे रहेंगे हमदोनो
किसी दूसरे के लिए..!!
-राहुल -
chiikuuu 31w
जब भी
"अलविदा" लिखने के लिए
लिखा "अ"
हाथ कांपने लगे,
"अ" के अकेलेपन को हरबार बदलकर "आ" लिखा
और पूरा किया वाक्य "आ जाओ"
पर
अब तुम कभी नहीं आ सकती
और
मै कभी नहीं लिख सकता "अलविदा"
- राहुल -
chiikuuu 33w
अक्सर मै पढ़ता हूं अपने प्रिय से हुए वार्तालाप,
यह मेरा सबसे प्रिय साहित्य है,
और..... प्रिय, मेरा सबसे प्रिय कवि..!!
-राहुल -
chiikuuu 38w
यह कहना कि मेरी बहुत सारी प्रेमिकाएं है,
दरअसल
यह जताता हैं कि "प्रेम" मेरे जीवन में कितना कम हैं..!!
- राहुल -
chiikuuu 39w
अरे ओ झुमके वाली
बात पसंद- नापसंद का है ही नहीं,
अब मसला मन का हैं और मन ही नहीं हैं..!!
-राहुल -
chiikuuu 41w
किनारे घट रहे हैं,
मेरे जमीन के,
घटते समय के साथ,
कुछ घट रहा तो,
कुछ बढ़ रहा,
जो कुछ ठहरा हैं,
वह भी
मेरे पहुंच से बाहर तो नहीं!!!
कितना बचा लू???
-राहुल -
chiikuuu 51w
एक तुम हो एक मै हूं,
एक कल्पना"हम" हैं,
तुम्हारे-मेरे और हम की इस कल्पना के मध्य,
परिवार की आस समाज जाति गोत्र क्षेत्र संस्कृति,
रीति रिवाज मर्यादा आदर्श लोकलाज का भय,
इन तमाम तत्वों से बनी,
एक लम्बी चौड़ी मजबूत अभेद दीवार है,
जो ठीक हमारे विरूद्ध हैं,
पहले लगता था तुम्हारे मेरे बीच केवल प्रेम हैं,
अब लगता हैं जैसे एक जमाना हैं.....!!!
-राहुल -
chiikuuu 53w
कमाल की मोहब्बत की है,
तुमने मुझसे,
और
मैंने चाय से..!! -
chiikuuu 57w
हे राधे
तुम प्रेमपत्र लिखना,
मै लिखूंगा कविताएं,
तुमको केवल मै पढ़ूंगा,
मुझको पढ़ेगी जगत की प्रेमिकाएं,
प्रेमपत्र निजी हैं,
मगर कविताएं सार्वजनिक घोषणा है,
तुम्हारे प्रति मेरे प्रेम का,
मै चाहता हूं,
संसार की सारी प्रेमिकाएं,
उसे पढ़े तुमसे ईर्ष्या करे,
और
तब देखना चाहता हूं मैं,
तुम्हारे चेहरे पे गुरूर,
संसार के सबसे पागल प्रेमी द्वारा चाहे जाने का...!!!
- राहुल
-
ऐ जिंदगी
ठंडी बयार के मानिंद कुछ पल देकर!
क्यूं फिर कड़ी धूप सी हो जाती है!!
ऐ जिंदगी तू मुझे कितना आजमाती है?
यूं तो आसान राहें खुद भी रास नहीं मुझे!
पर तू हर मोड़ पर सवाल नया लाती है!!
ऐ जिंदगी तू मुझे कितना आजमाती है?
मैं जानती हूं ये मुश्किलें तोहफा हैं तेरा!
इसी तरह तू मुझे समझदार किए जाती है!!
ऐ जिंदगी तू मुझे कितना आजमाती है?
कोई शिकायत नहीं तुझसे तूने सिखाया बहुत!
हर एक एहसास देकर मुझे मुकम्मल बनाती है!!
ऐ जिंदगी तू मुझे कितना आजमाती है?
©maakinidhi -
fairytales_ 66w
If I were a flower, I'd be a red rose as red as blood pure yet raw which runs through the veins of satan as well as sage a neutral urge to everyone. As deep as the ocean profound and subtle you have to dive in the sea to get me or wait for a bridge to build in between your and my heart. Darker than the dark my skin might be of different shades but darling my heart is dark grey. Just like coil which changes to the diamond after centuries, my heart is yearning for your touch to turn my soul bright since the past seven lives. Will you glow me with your love?
They say rose symbolizes love maybe that's why I see you in the fallen petals spreading love everywhere it lay.
They say rose symbolises love maybe that's why I see you panting me red just like a rose dying to breathe somewhere between the art love creates.
They say rose symbolizes love maybe that's why it resembles you.
I've got a thorn that might cut your flesh as slow as waves of boring days but can bleed you in the speed of light. Are you ready for the pain that may create love rain?
You painted me the hope that says patience,
but why is it so blur?
You painted me the despair that says kill me,
but why is it so clear?
You painted my soul like a red rose waiting for love to pluck but that's not ending.
~ I wish hope was as clear as despair.~
©fairytales_
I've left some part of me and you here. I miss you, flower. The one who made me realise flowers are special. I can wait. Please be back someday @philosophic_firefly
#wod #personify
2077/10/25
3'14 pm
#J_lovemonth
#roseday
#valentines2021
Happy Rose Day❤
I don't know what exactly is a rose day but stay happy.Jelsa love
-
khushi_k 129w
Guys collab it... Because i m not getting further appropriate words for it.
On collaboration tag me.Shrart zindgi na ki gayal kahi log hua
©khushi_k -
Yes , im single because higher studies
And secured job are much more important for me than meaningless relationship -
_vishant 152w
Suicide
A situation when both heart and mind agree upon the same thing for the first and the last time.
©_vishant -
forgottenlove 156w
We are far away from eachother
There is much distance between us
But still we are too closer!
©forgottenlove
