तुमसे मिलना, मेरे जीवन की सबसे सुंदर घटना रही...
-
brokenshayari 25w
-
brokenshayari 25w
वास्तविकता तो यही है कि आपके दुःख को आपके सिवा कोई अन्य समझ ही नहीं सकता,लोग दिखावा करेंगे समझ पाने का परन्तु वो मात्र कुरेदेंगे तुम्हारे घाव...
-
brokenshayari 25w
पहले तुम्हें छला जायेगा फिर मन बहलाने को विवशताएं गिना दी जायेंगी...
-
brokenshayari 33w
ये सर्दी तेरी बांहों में आकर ही खत्म होगी..
ये नई शाल मसले का हल नहीं.. -
brokenshayari 33w
मतलब सिर्फ सुकून से है..
लिख ना पाओ तो पढ लिया करो.. -
brokenshayari 33w
लोग बहुत अच्छे हैं,
सिर्फ अपने मतलब तक... -
brokenshayari 33w
मैं उस दौर से भी गुज़रा हूँ,
जब मेरे साथी बहुत थे, पर साथ कोई नही. -
brokenshayari 33w
कितना भागोगे और कब तक,
तुम्हारा किया लौट कर आयेगा ही तुम तक -
brokenshayari 33w
तुम आना और तब आना जब तुम्हारा दिल कहे
किसी के बुलाने पर आना, आना नहीं होता। -
brokenshayari 36w
वो जो तुमसे बात करने को तरस जाया करता है,
एक दिन उस लड़के में सब्र आ जाएगा !!
-
snehagautam 208w
साँसे तुम्हारी भी चल रही हैं,
साँसे मेरी भी चल रही हैं।
महज बातें ही थी कि हम तुम्हारे बिना जी नही सकते!
©snehagautam
