रिश्ता तेरा और मेरा
मृगतृष्णा जैसा ही तो है
जो दूरसे दिखता तो है
लेकिन क़रीब से देखो
तो कुछ भी नही है
©anandsardar
anandsardar
सब का मंगल हो
-
-
anandsardar 5w
@rangkarmi_anuj अनुज भाई
बहुत से पुराने दोस्त यहासे चले गए है
बस हम कुछ ही बाकी है
सब साथ है तो यहां लिखने का मजा है
लिखते रहिए
पढ़ते रहिएअनुज भाई
रिश्तों नातो दोस्तो से भरा
परिवार है मिराकी
आप जैसे लेखक तो शान है यहां की
न जाने कितनों ने आपसे लिखना सीखा है
हर एक विषय पर लिखना तो
हमने भी आपसे ही सीखा है
जब भी दिल करे आप लिखते रहो
आज की है फिर कभी जाने की बात ना करो
जियो जी भर के भाईजी
खुश रहिए
लिखते रहिए
✍✍
©anandsardar -
anandsardar 5w
@my_sky_is_falling प्रदीप भाईजी
आपकी आज की पोस्ट पढ़कर ये सब लिखने का मन किया तो लिख दिया भाईजी
कुछ गलती हुई हो तो माफ कीजिएगा
आप मिराकी की जान है
ऐसे ही हमेशा लिखते रहिएगा
ढेर सारा प्यार आपको
जुग जुग जियो और ऐसे लिखो की
युग युग लोगोके दिलों में रहो
मेरे प्यारे भाई @my_sky_is_fallingप्रदीप भाई
हौसले को तेरे ये दिल सलाम करता है
बनू मैं तेरे जैसा ये मेरा दिल कहता है
वैसे तो बहुत सारे लोग है दुनिया मे
पर उन सबसे तू अलग लगता है
कभी हँसाता है कभी रुलाता है
तो कभी दुनिया का इतिहास सिखाता है
गलत बात करे जो कोई तुझसे
उसे भी बड़े प्यारसे समझाता है
खुदसे ही लड़कर तू
आज जिंदगी का सरदार बना है
बड़ा संघर्ष करके तूने
अपने व्यक्तिमत्व को ऐसा जबरदस्त बनाया है
जब भी खुदसे नाराज होता हु हमेशा तुम्हे याद करता हु
फिर उठता हु और आगे के सफर के लिए तयार होता हूं
भाई मेरे प्रदीप तू अपने नाम जैसा ही है
जो जिंदगी के हर पथ पर प्रगति का ही दीप जलाता है
लिखते रहो हमेशा आप तो मिराकी की शान है
और आपकी प्यारी प्यारी कमेंट से आती
मेरे कलम में जान है
©anandsardar -
anandsardar 8w
ऐसी मुलाखातो का सिलसिला अब कौन रोक सकता है
बस ये एक ही बात होती है हर रोज
कही जिंदगी भर के लिए ना होजाए ये डर लगता है
परीजैसी देवीअब ना उनका दीदार होता है
ना कोई तस्वीर दिखती है
लेकिन जब आंखे बंद करता हूं
तब ना जाने क्यों
उनसे मुलाखात हो ही जाती है
©anandsardar -
anandsardar 9w
प्यार करते हो किसीसे हद से ज्यादा
बड़ी अच्छी बात है
लेकिन किस्मत में नही है वो
फिर भी उसे पाने की जिद करते हो
बड़ी बुरी बात है
माँ बाप ने दी है ये अनमोल जिंदगी
उसे यूँही क्यो किसीके लिए हम खराब करे
प्यार तो है खुदा की ईबादत
तो क्यो ना उसे दिलसे दुआँ में याद करे
©anandsardar -
anandsardar 10w
बड़ी खूबसूरत है ये जिंदगी
बस हम ही कुछ ज्यादा सोचते रहते है
जो पूरे नही होंगे कभी
वो ख्वाब देख लेते है
और फ़िर नाराज हो जाते है
©anandsardar -
anandsardar 10w
कुछ गलत कहा हो तो माफ़ कीजिएगा
कुछ लोग जो 2 सालोंसे यहां मिराकिपर अपने साथ थे
आज वो यहां नही है
बस आज उनकी कमी महसूस होई तो ये लिख दिया
Temporary postसफर ए मिराकी बड़ा शानदार रहा है आज तक
भाई बहन दोस्त सब मिले है यहांपर
जब भी हम कुछ लिखते है तो इनकी coment का हमेशा ही इंतजार करते है
अपनी पोस्ट कोई और पढ़े या ना पढ़े लेकिन कुछ लोग जो होते है वो चाहे कितने भी बिजी क्यो ना हो
अपनी पोस्ट को पढ़ते ही है अपनी कमेंट भी देते है
और यही लोग है जिनकी वजह से हम मिराकिपर पोस्ट करते रहते है
लेकिन जब यही लोग बिन बताए मिराकी छोड़कर जाते है
तब बड़ा दुःख होता है
मैं ये बात मानता हूं कि सबको अपनी अपनी लाइफ है अपने काम है
फिर भी मैं यही कहना चाहूंगा कि जब भी वक्त मीले तो थोड़ा लिखा कीजिए और पोस्ट को पढ़ा कीजिए अपनी कमेंट दिया कीजिए
आप सभी के यहां होने से मिराकी की सुंदरता और भी बढ़ती है
©anandsardar -
anandsardar 13w
कलम उठाते ही नाम उसका हमेशा लबों पर आता है
कभी समझ ही नही आया कि मेरी कलम का उससे क्या नाता है
ऐसी है ये मेरी कलम
जो लिखना चाहे तो उसके ही यादों का मौसम बन जाता हैयादें तुम्हारी मुझे
फिरसे यहां खिंच लाती है
और इनकी गुस्ताखी तो देखो
कोई नही हो तुम मेरी
हमेशा मुझे यहीं समझाकर जाती है
©anandsardar -
anandsardar 26w
#umeed67
पहली बार किसी श्रुंखलामे भाग ले रहा हूं
आशा है आपको पसंद आए
@_harsingar_ जी
आपकी सुंदर रचना पढ़कर ये लिखने का ख्याल आया है जीमानव और प्रकृति
निर्माण किया है प्रकृति ने तुम्हारा
तुम उससे आंखे चुरा न पाओगे
चाहे जितने छुपाले तू दिल मे राज अपने
प्रकृतिसे ये कहा छुप पाएंगे
आती जाती हर सांस की गवाह है प्रकृति
जैसी तेरी सोच होंगी वैसी ही बनेगी
तेरे जिंदगी की आकृति
©anandsardar -
ए इंसान तूम भी बड़ा कमाल करते हो
खुदपर तो भरोसा नहीं करते
और सारे लोग तुमपर भरोसा करे ये चाहते हो
©anandsardar
-
रंगमंच
मनुष्य के रूप में
अनेक पात्र आते
जाते रहते हैं,
रस और रूपक
भाव और भंगिमाओं
में जीवित और मृत
होते रहते हैं,
नाट्य का अंत
हो जाता है,
परंतु
रंगमंच सदैव यथावत
रहता है।
वाद विवाद
मुखाभिनय साथ में
संवाद, आंगिक
वाचिक और चित्राभिनय
दृश्य और श्रव्य में
घोल देते हैं स्वाद,
यवनिका रंगपट्टिका
वाज रूप का रूपांतरण
कर देते हैं, असत्य को
सत्य प्रदर्शित कर देते हैं,
संगीत अवश्य मौन
हो जाता है,
परंतु
रंगमंच सदैव यथावत
रहता है।
©rangkarmi_anuj -
khalishhhh 4w
Aaj Subah Subah Hi "KHABAR".. Mili...
Koi "GUJAR".. Gaya "RAAT"..Me "APNA"..
"DIL"..Me "TEES"..Uthi...
"HUM"..."Q"...Nahi...
©khalishhhh -
lafze_aatish 4w
अशफ़ाक समझो या समझो अग्यार तुझे,
नूरए - चश्म- अम पूछे क्या सवाल तुझे!
नि:शब्दपाज़ेब
उस की पाज़ेब की आहट ने फिर से ज़िंदा कर दिया,
नींद मे ही सही आज फिर मेरा कतल कर दिया!
नि:शब्द
©lafze_aatish -
pritikhatri 4w
आसमां के चांद को भी झील में उतार लाती हैं,,,,❤️❤️
ये नज़रें इश्क़ में , क्या क्या कमाल दिखाती हैं,,,,❤️
©pritikhatri -
उसके मन में उसका ख्याल रह गया
ताउम्र बनकर वो सवाल रह गया
हमने कितनी बार कोशिश की उसके
सवाल सुलझाने की
पर मेरे मन पर भी वो
बनकर उलझा ख्याल रह गया
शायद वक्त ही सुलझाएगा इतनी
उलझी गुत्थियों को
तब तक वो जिंदगी में बनकर
एक ववाल रह गया
©lost_penned_amita -
Daily circumstances surely give me some amount of pain but within that it also gives me wisdom.
Wisdom for making me better than before.
©Vaishnavi -
vi_shine0202 4w
Even after doing everything that I should do, when I feel incomplete, then it seems quite strange. It feels like it's enough just stop it. And slowly each thing become annoying. Then I start taking deep breathes. Just relaxing my stress and energizing every nerve. I realize that ' incompleteness within me keeps me alive '. Struggling for filling the gap each and every minute I'm going towards the completeness. Yeah !! Completeness perhaps be preparing for death.
©Vaishnavi -
जज़्बात
होके दरिया अपनी आँखों से ना उतर जाऊँ मैं
अब इतना याद भी ना आओ कि मर जाऊँ मैं
©my_sky_is_falling -
रिश्ते
बस इसी ख़ौफ़ में मैं जागता रहा रात भर
वो अग़र ख्वाबों में मिला तो छोड़ जाएगा
घर का आँगन हो या कि दरख्तों की शाख
आस का पंछी सुबह होगी तो उड़ जाएगा
©my_sky_is_falling -
आईना
कितनी आरज़ू क्या तमन्ना रखते
जाने वालों से क्या आशना रखते
तेरी निगाहें बता देती है हाल मेरा
अपने कमरे में क्या आईना रखते
©my_sky_is_falling
