आंख बंद तो ख़्वाब
आंख खोलू तो ख्याल ।।
©achal64
achal64
-
achal64 160w
-
achal64 161w
किसने कहा परिवर्तन समय की मांग है
मैं आज भी मां की गोद में सर रख के सोता हूं ।।
©achal64 -
achal64 164w
Determination
हौसला रखो के तुम मंज़िल पा सकते हो
लेकिन
वहम मत पालो की वह तुम्हारे पास अपने आप आएगी ।।
©achal64 -
achal64 164w
मैंने किस्सों को कहानियों में बदलते देखा है
हर पहर नई कहानी गढ़ते देखा है
मैं लफ़्ज़ों का कारीगर कलम का कर्ज़दार हूं साहब
मैंने निगाहों से सरेआम कत्ल होते देखा है ।।
©achal64 -
achal64 165w
#FathersDay #Salute #RespectHim
The Man who doesn't live his own dreams instead leave his dreams to make his children live every moment of their life...पिता
पिता से प्यारा कोई वरदान नहीं होता
पिता नहीं होते तो इस सृष्टि का निर्माण नहीं होता
पिता के होने से ही हर ख्वाहिश होती है
पिता नहीं तो क्या हसीन ज़िन्दगी और क्या खुला आसमान होता
पिता है तो आज मै आज़ाद हु
पिता नहीं तो सब होते हुए भी बर्बाद हु
पिता के होने से इस शरीर में भी जान है
पिता का हाथ जान तक सर पर है तब तक सारा विश्व मेरा गुलाम है
पिता है तो इस खोखले जीवन में भी सम्मान है
पिता है तो सही भविष्य और अचल वर्तमान है
पिता नहीं तो कुछ नहीं
क्योंकि पिता से प्यारा इस दुनिया में और कोई नहीं ।।
©achal64 -
मैं कुछ कहता हुं तो लोग मुझे अनदेखा करते हैं ...
मै कुछ नहीं कहता तो वो मुझे देखा करते हैं ।।
©achal64
