मैं तुम्हें दोबारा मिलाना चाहती हूं!
इससे पहले की शहर में फिर से "लॉकडाउन" लग जाए..
©_miss_swati_bhatnagar_
-
-
नसीबों से मिलते हैं साथ निभाने वाले,
जैसे मेरा परिवार ,तुम ,और महादेव
©_miss_swati_bhatnagar_ -
सारे के सारे रंग फीके पड़ गए,
उनके इश्क का रंग हम पर कुछ ऐसा चढ़ा!
गुलाल सा गुलाबी इश्क का माहौल था,
गुजिया सी मिठास उनकी बातों में,
उनका हाथ हमारे हाथों में ,
सारे खयालों को वो अपना कर गए,
जिंदगी में खुशियों के रंग भर गए,
रंग लगाकर वो होलिका सा हमे पवन कर गए
वो हमको अपने इश्क के रंग में ऐसा रंग गए,
ना छूटे ये इश्क का पक्का सा रंग है,
ये उनके प्रेम का लाल सा रंग है!
©_miss_swati_bhatnagar_ -
Dear Sasuma❤️(Maa❤️)
मैं ससुराल नहीं..
अपने एक घर से दूसरे घर जाऊंगी!
मैं अपनी सासु मां को मां कहकर बुलाऊँगी,
उनसे जुड़ी हर बातों का ध्यान रखूंगी,
हर पल सम्मान से दिल में उन्हें बिठाऊँगी!
उनकी हर बात को सर माथे रखूंगी,
ना अगर वह समझ पाएं तो प्यार से समझाऊंगी,
कभी वो जो रूठी तो उन्हें हर कोशिश कर मनाऊंगी!
मैं सर्वगुण संपन्न ना सही ,
कुछ गुण अपनी सासु मां से लेती रहूंगी,
उनसे हर क्षण सिखती रहूंगी!
मेरी गलती पर डांटने का उनका अधिकार होगा ,
मेरी तरफ से उनके लिए सबसे अधिक सम्मान होगा !
मैं सजाऊंगी हर तीज त्यौहार में उनको किसी देवी की तरह
अपनी बेटी सा वो स्वीकारें मुझे ,इस पल का अब मुझे इंतज़ार होगा,
ये वादा है मेरा, कुछ इससे भी अधिक मेरा उनके लिए प्यार होगा!!
©_miss_swati_bhatnagar_ -
Dear Nand ❤️
चलो एक प्यारा सा रिश्ता निभाते हैं,
एक दूसरे को bestfrnd बनाते हैं!
तुम सारी secrets मुझे बताना ,
तुम्हारे भाईया जो रूठे मुझसे ,
मेरी मदत कर उन्हें मानना !
साथ करेंगे खूब सारी मस्ती,
सच में बड़ी खूबसूरत लगती हो , जब तुम हंसती!
प्यार से ये भाभी नंद का रिश्ता निभाएंगे
जो आई परेशानी कोई उसे दूर मिलकर भगाएंगे!
ना तोड़ पाए कोई इस डोर को ,
बहनों सा प्यार करेंगे एक दूजे को !
हरदम खुशियां मनाएंगे ,
इस अटूट प्रेम से हम रिश्ते को सजाएंगे!
©_miss_swati_bhatnagar_ -
कुछ ना मिलाना भी चलेगा मुझे,
बस तुम्हारा दिल मेरा होना चाहिए!
©_miss_swati_bhatnagar_ -
मुझे बर्दास्त नहीं हैं ,
तुम्हें किसी और के साथ देखना
बात शक की नहीं हक की हैं !
©_miss_swati_bhatnagar_ -
इसलिए पसंद है, किताबे मुझे
कि टूट कर बिखर जाना पसंद है,
लेकिन अपने लफ्ज़ बदल ना नहीं!
©_miss_swati_bhatnagar_ -
जिसका नसीब है वही जिएगा,
ईश्क अमृत नहीं जो सबको जिया दे!
©_miss_swati_bhatnagar_ -
हवाएं कर रही हैं शिकायते तेरी,
कहती है, की तुम ईश्क में हो!
©_miss_swati_bhatnagar_
