Menstruation
Why should I feel shy?
Can you please give me answer,Why?
( Must read full caption)
©_aradhana
_aradhana
my instagram- @pen_of_my_dreams
-
_aradhana 5d
Oh! See the red stains on her skirt,
doesn't she know about day first?
Listening to women's conversations,
The girl was completely shocked;
Thinking about that ironical smile,
What case did the women talked?
After returning home,
The girl spoke to her mother
“Oh girl! Now you should know,
don't share it with any men, father or your brother.
Sufferance from this pain is not easy,
This is something which is just a matter of privacy. “
Mamma dear; What is the reason for being embarrassed?
Why should I feel shy?
Isn't it a stupid mentality,
Can you please answer me, why?
Oh! Girl;” It's a tradition of society,
You should also follow and have some dignity.
These six days you are a profane,
And you can't enter the kitchen or the holy place,
Just lock yourself in your room,
And keep some space. “
Oh! Mom dear!
“Everyone knew about that blood stain,
But none of them even tried to learn about the pain!
These six days, everyone makes a girl feel like an unholy stain,
damn! All knowledge and education is completely in vain.
Menstruation is a part of girl's lives,
It doesn't a matter to feel shy.
But many of them still follow these so-called traditions
don't even know the reason why?
This is the story of every month,
Six days she fights with mood swings, pain and cramps.
She did not need anything;
Just give her your love, care and strength.
By-Aradhana Agrahari
#periods#mensturation#change -
_aradhana 1w
❤
यारों,अब कैसे कहूं कि,
उसकी मोहब्बत में मैंने भी तो एक फरमाइश की थी;
मिल जाए वो मुझे जिंदगी भर के लिए,
खुदा से मैंने बस इतनी-सी गुजारिश की थी॥
©_aradhana -
_aradhana 2w
Dowry is those gifts which are given to the bride from her father's side at the time of her marriage.
Dowry becomes the system when the groom's family demands expensive gifts from the bride's family. ...
It is one of the evils of Indian society which has ruined lots of families.so stop demanding for the dowry
__________________________________________________
दहेज
आज भी जन्में जब एक लड़की,
तो थम सी जाती हैं उस पिता की सांसे,
अपनी मुस्कान के पीछे छिपा कर अपना डर;
सहम सी जाती है उसकी रातें॥
दिन रात मेहनत मजदूरी कर वह पिता,
एक एक पैसे को जोड़ता है,
पर आज भी समाज दहेज की वजह से,
ना जाने कितने रिश्तो को तोड़ता है॥
सोने चांदी बर्तनों से तुम करते हो उसका मोल,
पर शायद तुम भूल जाते हो;
दुनिया भर की दौलत भी कम पड़ जाए
क्योंकि एक बेटी होती है इतनी अनमोल॥
तुम क्या जानो कि कितना टूट जाती है एक लड़की,
जब उसके सामने,उसके ही रिश्ते को
जोड़ने के लिए लगती है उसकी बोली॥
क्यों नहीं कहते लोग कि तुम मांग में सिंदूर
और गले में मंगलसूत्र लिए आना,
दहेज ना सही;पर अपने प्यार और इज्जत से
इस आशियाने को सजाना॥
एक लड़की भी अपना घर,
अपने सपने सब छोड़ आती है,
वो भी अनजान लोगों से निस्वार्थ होकर,
अपने हर रिश्ते को निभाती है॥
फिर भी ना जाने क्यों;
दहेज की आग में लाखों लड़कियां,
आज भी झुलस जाती है?
दहेज तो बना एक ऐसा अभिशाप है,
जिसकी वजह से यहां एक लड़की होना भी पाप है॥
दहेज प्रथा की वजह से आज भी लड़कियां बनी बोझ है,
पर बस!अब बहुत हुआ,
अब बदलना समाज की सोच है॥
By-Aradhana Agrahari
#dowry#stop#needchange#dahejpratha#dowrysystemदहेज प्रथा की वजह से आज भी लड़कियां बनी बोझ है,
पर बस!अब बहुत हुआ,
अब बदलना समाज की सोच है॥
(Read full caption)
©_aradhana -
_aradhana 5w
There are two powers in the world, one is the sword and other is the pen. There is third power stronger than both, that of women.. ❤✌
Happy women's day to all the incredible womens. ❤
Shine on, not just today, but everyday❤
#internationalwomensday#girlpower#womenempowernmentमाँ,बहन,पत्नी,बेटी,
ना जाने कितने किरदार वो निभा जाती है,
ये लड़कियां हैं साहब;
इनमें तो पूरी दुनिया समा जाती है॥
वो रसोई में खाना बनाती है,
पर कलम उठाना भी जानती है;
वो हाथों में चूड़ियां जरूर पहनती है मेरे दोस्त,
पर सीमा पर जाकर बंदूक चलाना भी जानती है॥
©_aradhana -
_aradhana 8w
❤
इश्क़ उसे भी था,
इश्क़ मुझे भी था;
बस फर्क इतना था,
कि उसे बताना नहीं आया,
और मुझे जताना नहीं आया॥
©_aradhana -
_aradhana 9w
______________________________________________
वो कहते थे मोहब्बत ना करना यारा,
पर क्या करें साहब,जब आ जाए किसी पर यह दिल बेचारा!!
मोहब्बत तो मुझे उससे थी,
पर शायद एकतरफा था मेरा प्यार;
मैं उससे अपनी जिंदगी मान बैठा था,
पर उसके लिए मैं था सिर्फ उसका एक यार॥
वह नजरें जो मिलाएं,
तो सांसे थम-सी जाती,
दो पल जो बीते उसके साथ
शाम-ए-रंगीन सी हो जाती॥
उसकी जुल्फों में तो एक अलग ही अदा थी,
क्या कहने उसकी मुस्कुराहट की,
वो तो जैसे हर गम से जुदा थी॥
यूं कहूं तो मेरे लिए,जैसे लगे चाहतों के मेले थे,
पर यारा,उसकी महफिल में हम शायद अकेले थे!!
दिल ने कहा कि कर दूं उससे अपनी मोहब्बत का इजहार,
पर डर था;कहीं खो ना दूं अपना बेशकीमती यार॥
मेरे इस एकतरफा मोहब्बत से अनजान वो मेरा यार था,
तो कैसे कह देता मैं,कि मुझे उससे प्यार था;
तो कैसे कह देता मैं कि मुझे उससे प्यार था॥
By-Aradhana Agrahari
#love#mohabbat#mirakeeएकतरफा प्यार
मेरे इस एकतरफा मोहब्बत से अनजान वो मेरा यार था,
तो कैसे कह देता मैं,कि मुझे उससे प्यार था;
(Read caption)
©_aradhana -
_aradhana 9w
A best friend is someone who loves you when you forget to love yourself. ❤
#dosti#friendsforever#mirakeeकुछ अजीब से होते हैं ये दोस्त और दोस्ती के ये रिश्ते;
यारों,बस इतना समझो;
अगर पढ़ ले कोई तुम्हें खुली किताब की तरह,
तो समझना मतलब के इस जमाने में;
मिल गए तुम्हें रब के फरिश्तें॥
©_aradhana -
_aradhana 11w
"आखिरी खत" कविता में मैंने एक सिपाही के मन की बात को व्यक्त करने की कोशिश की है; वह अपने आखिरी पल में अपने हर रिश्ते से कुछ न कुछ कहना चाहता है॥
कुछ यूं है उसका ये "आखिरी खत":-
_________________________________________________
जब टूटने को हो मेरी सांस,
और ना हो मेरे बचने की कोई आस;
तो यारों,तिरंगे में लिपटे हुए उसके बेटे को,
तुम ले जाना उसकी माँ के पास॥
दरवाजे पर जाते ही कहना;
"देख माँ, तेरा बेटा आया है,"
बताना उसे मेरी वीरता की कहानी,
कि कैसे मैंने दुश्मनों को मार गिराया है;
बहुत रोएगी वो,उसे तुम संभाल लेना,
वो माँ है ना;उसका दुख तुम जरा बांट लेना॥
बाबू जी से कहना;
"मैंने अपना वादा निभाया है,
रख अपने भारत माता की लाज;
मैंने दुश्मनों को पीठ ना दिखाया है,
मर कर भी मैंने अपने तिरंगे को शान से लहराया है॥"
देखना थोड़ी दूर,मेरी मोहब्बत भी वहीं,
खामोश सी खड़ी होगी,
छुपा कर अपने दर्द,
वो बिल्कुल मौन पड़ी होगी॥
कहना उससे, कि "माफ़ कर दे मुझे,
वो कसमें,वो वादे ना निभा पाया मैं,
फर्ज के आगे आज उसका सिंदूर,
न्योछावर कर आया मैं ॥
मोहब्बत तो मुझे उससे बेपनाह थी,और रहेगी,
उसे तो बखूबी पता है मेरे एहसास;
वो बिन कहे अक्सर समझती है मेरे जज्बात,
तो आज खामोशियों में पढ़ ले मेरे अल्फ़ाज़॥"
मेरे हर रिश्ते से कहना,
कि "मैं मर कर भी जी गया,
कर अपनी जान को न्योछावर;
मैं आज शहीद हो गया॥"
और फिर घुमाना मुझे पूरे गाँव में,
और कहना,
"यारों मेरे मौत का मातम ना करना;
शान से जब भी लहराना उस तिरंगे को;
तो एक बार याद मुझे भी कर लेना;
तो एक बार याद मुझे भी कर लेना॥"
By-Aradhana Agrahari
Happy republic Day to Everyone ❤
#poetry#republicday#sacrifice#india#loveforcountry#watan#26january @writersnetworkआखिरी खत
फर्ज के आगे आज ममता मौन थामें खड़ी थी,
आखिर क्यों ना छलके किसी के आंसू,
आज फिर एक शहीद के विदाई की जो घड़ी थी॥
(Read full poem in caption)
©_aradhana -
_aradhana 11w
And of course something must end,
For something to begin❤
#words#feelings#mirakee @writersnetwork.
-
.
-
happy_rupana 4d
Poem : एक लाश मिली!
मैंने देखा वो मंजर इन आंखों से,
जिस मंजर से......
इन लोगों को एक तमाशा,
और मेरी आंखों को बरसात मिली,
उसने घुंघट क्या उठाया
.....दुल्हन की जगह एक लाश मिली!
हां वो लाश,
जिसके टूटे थे आज सारे ख्वाब,,
हां वो लाश,
जिसके लफ्ज़ थे खामोश और नम थी आंख,
हां वही लाश,
जिसकी उम्र थी महज़ 14-15 के आस पास,
हां वो लाश,
लाल जोड़े में लथपथ पड़ी थी जो आज,
हां वही लाश,
हां वही लाश, साहब....हां वही लाश!
उसके चरित्र पर उठ रहे थे सो तरह के सवाल,
लेकिन किसी ने ना देखा,
कि कितनी बेदर्दी से आज,
....फिर एक नादान! बाल विवाह की भेंट चढ़ी,
उसने घुंघट क्या उठाया
.....दुल्हन की जगह एक लाश मिली!
कुछ घंटे पहले का माहौल,
भी तो कितना अजीब था,
उसने मुझे भी ना बताया,
जबकि मैं उसके सबसे करीब था,
झूठी मुस्कुराहट लिए फिरती रही वह सारा दिन,
पता नहीं कैसे सांस ले रही थी वो इन हवाओं के बिन,
जला कर आई थी वो,
किसी बंद कमरे में अपनी किताबें,
मोन पड़े थे आज,
जो चेहरे बेवजह थे मुस्कुराते,
अभी तो उसने पूरे करने थे अपने ख्वाब,
अभी तो उसने जीना था बेहिसाब,
पर देखो ना आज,
कमबख्त एक रात! उसकी जिंदगी का कर व्यापार गई,
उसने घुंघट क्या उठाया,
.....दुल्हन की जगह एक लाश मिली!
"इसके मां-बाप ने पता नहीं,
क्या क्या संस्कार दिए थे,
शादी वाले दिन ही आत्महत्या कर ली,
पता नहीं ऐसे क्या क्या इसने काम किए थे",
"लगता किसी के साथ चक्कर था इसका,
सुना है पढ़ने शहर भी जाया करती थी",
हां हां मैंने भी सुना है और देखा नहीं तूने,
कितने छोटे कपड़े पाया करती थी",
ऐसी ही बातें समाज की कुछ औरतें कर रही थी,
और एक "बेजुबान", बेजुबान सी मर गई थी,
जिसने पंखों के साथ है अभी उड़ना शुरू किया था,
आज वही मुझे इस जमीन पर, "हताश" मिली,
उसने घुंघट क्या उठाया
.....दुल्हन की जगह एक लाश मिली!Please read from the caption!
उसके हाथों में लथपथ एक चिट्ठी मिली,
जिसमें अल्फाज कम और जज्बात ज्यादा लिखे है,
पढ़ते-पढ़ते जिन लफ्जों को रो पड़ा मैं,
न जाने उसने कितनी बेदर्दी से वो लिखे हैं,
कुछ यूं लिखा था उस चिट्ठी में,
" कहां से शुरू करूं कहां पर खत्म,
माफ कर देना पापा जो मैंने किया यह सितम,
इतनी कमजोर भी नहीं थी जो यह कदम उठाती,
लेकिन एक 14 बरस की लड़की और कितना कुछ सह पाती,
पापा अभी तो मैंने पढ़ना था,
अपने ख्वाबों को पूरा करना था,
शादी की अभी उमर नहीं थी मेरी,
मुझे तो अभी और आगे बढ़ना था,
कह दिया इन किताबों ने आज मुझे अलविदा,
सांस कैसे आएगी तू ही बता मेरे खुदा,
बड़ी आवाज उठाई मैंने बड़ा चीखी चिल्लाई मैं,
पर आपके इस समाज के आगे बेजुबान ही कहलाई मैं,
पापा कहा था आपको,
नहीं करनी मुझे यह शादी,
लेकिन जब आपने कसम ही दे दी,
तो कुछ ना कर पाई मैं!
जिस बुड्ढे से आप मेरी शादी कर रहे हो,
ना जाने वो कितने दिन और जिंदा रह पाएगा,
अब सुहागन उस बुड्ढे की, फिर भी विधवा भी उसी की ,
और ऐसे ही मेरा दिल, दिन काटता जाएगा,
कह दो इस जमाने को कि तमाशा ना बनाएं,
हर रोज की तरह एक निर्दोष ही तो मरी है,
कह दो इस जमाने को, झूठे आंसू ना दिखाएं,
कोई खुदा नहीं मरा, एक बोझ ही तो मरी है!
.................... हां! एक बोझ ही तो मरी है!"
उसकी ख़ामोशी कोई ना सुन पाया,
अभी भी वो उन इल्ज़ामों के साथ मुझे बदनाम मिली,
उसने घुंघट क्या उठाया,
.....दुल्हन की जगह एक लाश मिली!
©happy_rupana -
gunjit_jain 10w
On that partially sunny dawn,
After waking up from the bed,
She walked a bit, towards the lawn,
But suddenly found her bedsheet red.
She got tensed, like anyone else,
Wondering, if she fell from bed last night,
She was young to understand body, and cells,
That's why she felt worried and fright.
She felt pain, and also the irritation,
This was the main cause of worry,
Red spotted bed was downing room's impression,
So she changed the bedsheet, in hurry.
At the time of afternoon meal,
She told her mother about the incident,
About how it decreased her zeal,
And asked, "is it an accident?"
Her mother shut her up, with a hiss,
But perhaps somewhere, she felt pity,
She instructed not to talk about this,
In front of other members of family.
After the meal, and finishing her work,
She talked to her, in the isolation,
The thirteen year old girl, felt a jerk,
After knowing this phenomena, called 'menstruation'.
She was also instructed about some do's and don'ts,
Like not to go in kitchen, or touch eatables,
Not to do religious rituals, even if she wants,
Also, during periods, to keep separate water bottles.
She had to ask for sanitary pads in a low voice,
So that no one other could listen,
Though, it's a natural process, no one has a choice,
But then also, hiding pads, she had to learn.
In the starting, she felt sad, when she got to know,
That every month, it would take place,
She fought her first periods though
With a gloomy and pale face.
With the passing time and passing years,
She got knowledge about this process,
About the pain, of which she was feared,
But also about how, she was blessed.
Inspite of periodic pain and mood swings,
She was now capable of giving a new life,
It hurts a lot after breaking down of uterus linings,
But it helps to be a mother, after being a wife.
Years passed, at the age of 26, she was married,
She became pregnant, after duration of two years
New life in her womb, she carried,
It's due to that pain, which she used to bear.
She gave birth to two cute twins,
A cute baby boy and a beautiful baby girl,
At the time of birth, they had small hands like fins,
Small ball like face, and eyes were like pearls.
After a duration of twelve or thirteen years,
When they both were entering their teenage,
A similar incident took place with the daughter,
She too got frightened, due to the lack of knowledge.
The daughter asked to her mother about the same,
During the evening, while they were having dinner,
She explained her, with no hesitation or shame,
In front of her brother and father.
The daughter was neither kept quiet nor hissed,
But was explained everything, very efficiently,
After this, by her mother, she was kissed,
This is what, we really need universally.
// Parents shouldn't hesitate to talk about menstrual cycle,
They should teach their children about this life giving blood stain,
Because this process, like any other life process, is vital,
And salute to all girls, as it's not easy to bear this pain. //
©Gunjit Jain
●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•●•
A huge respect to each girl who is reading this❤️
You are blessed❤️
#ceesrepostsMenstruation: A Life Giving Life Process
.
-
happy_rupana 2w
घर ही आना था!
गांव में उस कच्चे से मकान के अलावा,
और मेरा क्या आशियाना था,
चला था दुनिया को जीतने मैं,
पर भूल गया था कि लौटकर तो घर ही आना था!
मैंने चारपाई को छोड़ दिया,
महंगे पत्थरों के शहर में, महंगे बिस्तर खरीद लिए,
पर भूल गया था कि उस महंगे शहर में,
उस बिस्तर पर भी, नींद को ही आना था!
बड़ा नाम शोहरत कमाई मैंने,
बड़ी महंगी हवेली पाई मैंने,
पर भूल गया था एक दिन ,
सब मिट्टी में मिल ही जाना था!
सारी जिंदगी मैंने पैसा कमाने में ही निकाल दी,
आज मुझे वक्त मिला तो.. मां की लाश है सामने पड़ी,
मुझे क्या पता था कि मेरी मां की जिंदगी को खरीदने,
पैसे ने भी काम ना आना था!
करता रहा मैं वादे सदा ही हमसफर बनने के ,
क्या पता था इस जिंदगी ने, बीच में ही छोड़ जाना था!
चला था दुनिया को जीतने मैं,
पर भूल गया था कि लौटकर तो घर ही आना था!
©happy_rupana -
suhani05 3w
So , most of the ppl know abt sex-selective abortion.
It is the practice of terminating a pregnancy based upon the predicted sex of the infant.
It's mainly done in girl child case which means male children are more valued as compared to female children.
According to me , abortion is a murder.
No one has right to kill anyone before his /her birth.
As mentioned above in the poetry , a girl child is telling her feelings to her mother nd blaming her also that her mother is killing her. So .. absolutely no, in most of the cases , the mothers are forced by their family to abort the girl child.
There is no intension to blame only a mother for the abortion.
Thnkyou @_aradhana di for suggesting me this topic❤️✨
#abortion #abort #abortagirlchild #girl #girlchild #mother #motherfeeling #womenempowerement #femalefoeticide #hiphopculture #standbyher #protectgirl #women #saveagirlchild #safety #indiafoeticide #stop #girlabortioninindia #abortionlaw #stopabortion #equality #betibachao #womenrights #childrights #womaniya #raiseyourvoice #fightforyou #femaleinfanticide #womensupportwomen #girlpower #womenpower #addiction #discrimination #infanticide #sexualassault #childabuse #crime #myvoice #voiveofmillion #poetry #poem #writers #mirakians #mirakee #mirakeewriters #mirakeeworldकन्या भूण हत्या..
एक बेटी अपनी मां के कोख से अपनी मां को कहती है-
"क्या डर शब्द से मेरी मुलाकात करवा रही हो..
जिंदगी की शुरुआत डरने से करवा रही हो..?
या कहीं..तुम जीने का हक मुझसे छीन रही हो..
एक लड़की हूं..इसकी सजा तुम दे रही हो..?
मां तुम खुद एक बेटी हो..एक बेटी की जान क्या तुम ले पाओगी..?
पर डर शब्द से मेरी पहचान तुमने करवा दी..
दुनिया को देखने की मेरी इच्छा अब तुमने मरवा दी..।।
इस दुनिया में मेरा अस्तित्व होगा या नहीं..या बस एक शरीर कहलाऊंगी..।
'तुझे तेरी मां के कोख में ही मार देना चाहिए था'- बार-बार यह सुनवाई जाऊंगी..।।
मां तुम खुद एक बेटी हो..एक बेटी की जान क्या तुम ले पाओगी..?
मां..
सबसे अनजान..पर तेरी जान..
अब मरने के लिए सक्रिय है..।
क्योंकि अब रोशनी से ज्यादा मुझे अंधकार प्रिय है..।।"
समाज की आंख पर तो पर्दा है..।
पर एक मां तो देख सकती है कि
एक बेटी का उसकी कोख से बाहर आना एक स्पर्धा है..।।
निर्दयता को ये समाज दे देता है मात..।
एक बेटी के जन्म से पहले ही करवा देता है
असुरक्षित शब्द से उसकी मुलाकात..।।
©suhani05 -
ए सुनो ना...
हमने तुमसे मुलाकात करनी है,
खामोश रहो....
हमें तो तुम्हारी आंखों से बात करनी है!
~♥~♡~♥~
ये जमीन.. ये आसमान..,
तेरे सजदे में सर झुकाने लगे,
खुदा मुझसे नाराज हो गया,
जब से हम तुझको खुदा बताने लगे!
~♥~♡~♥~
तेरी मुस्कुराहट के लिए गिरवी,
.......मैं अपनी जान रख दूं,
कोई पूछे मुझसे मेरी जिंदगी,
.......मैं तुम्हारा नाम लिख दूं!
~♥~♡~♥~
तेरे घर की तरफ मेरा सजदा,
यूं कुछ आम होने लगा ,
मैंने मंदिर जाना छोड़ दिया,
तू जब से मेरा भगवान होने लगा!
~♥~♡~♥~
©happy_rupana -
happy_rupana 7w
Poem : मेरी बहन!
सब खुश है इस घर में... लेकिन,
किसी बंद कमरे में पड़ी उसकी किताबें रो रही है,
मैंने सुना मेरे घर की दीवारों से,
कि मेरी बहन मुझसे जुदा हो रही है !
मैंने सुना इन दीवारों से कि यह घर तो उसका था ही नहीं,
शायद यह कह रही थी कि बिटिया को पराया धन होती है,
क्या आसान होता है ऐसे अपने घर को छोड़ देना,
और उनको तो तब भी रोक दिया जाता है जब वह विदाई वक्त रोती हैं!
कल को उन हाथों में रसोई के बर्तन होंगे,
आज तक जिन हाथों में गुड़िया खिलौने और किताबें थी,
कल को वो औरों के हिसाब से मुस्कुराएगी,
आज तक बेहिसाब जिसकी मुस्कुराहटें थी!
शायद सपने देखना बंद हो जाएगा उसका कल से,
शायद कल से वो किसी चारदीवारी में बंद हो जाएगी,
शायद अपनी मर्जी से वो ना उठ पाएगी ना सो पाएगी,
शायद किसी पराए घर में वह कल से कठपुतली बन जाएगी!
पता नहीं उस पराए घर में,
मेरी बहन को कोई अपना भी समझेगा या नहीं,
या यह तो पराए घर से आई है,
पराई है,....यही कह कर छोड़ देंगे सभी!
खुशियां भी हैं आंसू भी हैं,
कैसी तेरी रहमत ये खुदा हो रही है,
मैंने सुना मेरे घर की दीवारों से,
कि मेरी बहन मुझसे जुदा हो रही है।
~Happy Rupana
#hindiwrites #hindi #behan #bidaayiसब खुश है इस घर में... लेकिन,
किसी बंद कमरे में पड़ी उसकी किताबें रो रही है,
मैंने सुना मेरे घर की दीवारों से,
कि मेरी बहन मुझसे जुदा हो रही है !
(please read the caption)
©happy_rupana -
happy_rupana 11w
Poem : उसका अक्स!
जो मेरे लिए लड़ रहा था दुनिया से,
आज वही मुझे छोड़ने को मजबूर हुआ,
एक तरफ मेरा इश्क है, दूसरी तरफ मेरे पिताजी की इज्जत,
वाह खुदा! तेरा भी यह क्या खूब दस्तूर हुआ....!
ऐसी बात नहीं कि वो मुझे भगा नहीं सकता,
बस हालातों पर वो थोड़ी कर रहा गौर है,
उसने देखा है एक बच्ची के लिए उसके पिता के प्यार को,
यूं बोलना उसे भी आता है, लेकिन आज वो खामोश है....!
हम दोनों के दिल में मातम है,
और इस घर में बज रही शहनाई है,
मैं तो हूं आज......"बेजुबान"......
और वो भी तो खड़ा नजरें झुकायी है...!
हर एक गहने से सजाया गया है मुझे,
दुल्हन आज बनाया क्या है मुझे,
मेरा मन कर रहा था रोने का,
लेकिन झूठा हसाया गया है मुझे....!
हर कोई लंबी उम्र की दुआएं दे रहा है मुझे,
लेकिन हर पल में सौ दफा मर रही हूं मैं,
और वो वैसे का वैसा नजरें झुकाए खड़ा है,
उसका या मौत का इंतजार कर रही हूं मैं....!
.........वक़्त चलता रहा,
...........दिन ढलता रहा,
वो रोते-रोते भाग गया वहां से,
और मेरी शादी का कारवां यूं ही चलता रहा...!
मेरी मांग में सिंदूर, मेरे हाथ में जहर,
मेरे गले में मंगलसूत्र और "उसके" गले में फंदा था,
मेरे फेरे शुरू होने में अभी थोड़ी देर थी,
लेकिन उसका "जनाजा" उसके घर से चल पड़ा था....!
बहुत लड़े थे हम किस्मत से,
लेकिन अपनों ने हमें हरा दिया,
उसके बिना सात फेरे तो क्या मैं सात कदम भी चल पाई ना,
लगता जहर ने था अपना असर दिखा दिया....!
उसके बिना मेरी जिंदगी सफेद हो गई,
मेरी बेरंग जिंदगी में कोई खूबसूरत रंग वो शख्स था,
मैं नहीं जानती जलाया गया मुझे या दफ़नाया गया मुझे,
लेकिन मेरे आखिरी वक्त तक मेरे दिल में उसका अक्स था...!
©happy_rupana
I don't know what I wrote...? Please pardon me for this....
#50th postउसके बिना मेरी जिंदगी सफेद हो गई,
मेरी बेरंग जिंदगी में कोई खूबसूरत रंग वो शख्स था,
मैं नहीं जानती जलाया गया मुझे या दफ़नाया गया मुझे,
लेकिन मेरे आखिरी वक्त तक मेरे दिल में उसका अक्स था...!
(please read the caption)
©happy_rupana -
beautifulsoul22 11w
Arey ise mandir matt Jane do yeh apvitr hai...
Arey yeh kya kar rahi ho abhi kitchen mei kaam nahi kar sakti tum....
Arey yeh kya kar rahi ho bhagwan ki murti ko matt chuo
Apvitr ho tum....
Bas....
Jise tum apvitr kehte ho usi khun se bane ho tum....
Yeh tum bhi jaante ho kaise janmein ho tum....
Yeh kya kar rahi ho....
Woh kya kar rahi ho....
Kab tak sahenge hum....
Itna dard hota hai par kisi se kuch matt kehna tum....
Itni thakvat lagti hai par seh lena tum....
Daag lag jaye toh hasne lagte ho tum....
Kabhi hua nahi haina tumhare saath isliye haste ho tum....
Daag lagne par haste ho tum....
Mazak banate ho tum....
Ek baat batao ki agar tum hamari Jagah hote toh bhi kya haste tum....
Khulke baat matt karo iss bare mei tum...
Log kya sochenge socho yeh bhi tum....
_____________________________________________
Kya bas yahi tak hai hamari zindagi....
Kya yahi tak hai hamara safar....
Jo logo ki soch pe shuru hota hai aur....
Jo logo ki soch pe aakar khtm ho jaata hai....
Har koi bas hampe arop lagata hai...
Kya tum us khun se nahi bane jise tum apvitr khete ho....
______________________
Mind one thing ki ham apvitr nahi hai ham pavitr hai bhagwan ne hame aisa bnaya hai aur ham aise hi theek hai bhoot unique hai....
It doesn't matter ki log kya kahenge woh karo jo tumhe karna hai...
Bhagwan ke liye uski Santaan kabhi apvitr nahi ho sakti....
Woh uske liye heere ki bhanti kimti aur ganaga ki bhanti pavitr hoti hai....
P.s- sab log ek jaise nahi hote aur maine bas yeh un logo ke liye likha hai jo aise haiKhud ko bda mard samjhte hona
Chaar din khun bahaoge na
Saari mardangi nikal aayegi
©beautifulsoul22 -
k_roast_blogs_ 13w
Breakups are bad, and
when a lover, friend or cousin
Let you down it feels like hell.
One sided feelings hurt,
but you have to move on ..
Don't try to forget them by ignoring your feelings, that won't help you, it'll just make you weaker everytime you think about them
you'll miss them, that's normal,
learn to Face your emotions.
You miss them? Send i miss you
You went by a song and
you think they will like it , send it !
You want to hear their voice, just call them
They'll shut you down, maybe they won't answer but it's okay,
this will work for you for the near future,
look at their eyes until it doesn't make your heart beat faster anymore, look at their faces until it becomes like any other stranger face..
This will help you heal faster, so whenever you remember them again, you'll just laugh and say
"how the hell
i thought that
I can't live without them ? "
©k_roast_blogs_ -
k_roast_blogs_ 14w
This is the horrifying case of nation's capital.
A girl named Tanvi who is from delhi was domestically violated by her husband and his family. Now she is in coma and doctor's said that her brain is dead. It's really a horrible condition
for her and for her family too.
on December 26th, a 32-year-old woman was taken to a private hospital in Delhi in critical condition.
The woman, Tanvi Dayal, a mother of two, is a resident of Delhi and has been married for 12 years. A victim of severe domestic violence, her condition on the 26th was so dire,
she has slipped into a coma and is currently surviving on life support.
Her family is fighting to get justice for her.
Let's make this issue viral,
let's highlight this case,
let's share this to higher authorities and make her family get justice.
---------------------------------
Accordance to me this case shall also be stopped soon without any justice
We can see that Manish rape case she never got justice
Then Sushant Singh Rajput that case months are just passsing by but still no sign of justice
-------------------------
We all live in a society where like once we get something new then we forget the past
Yah 1st new reporters used to give daily count of corona cases in the world, or the country or area as a specific news and now the number just scrolls below the new ..just a regular topic now
Then Sushant Singh case that was also much viral on social media and people started like (justice for him )made hastags made post but also as few months passed that also reduced
Then this Manish rape case people made riots , even #( justice for manisha ) that hastag and all the viral videos then time passed it also changed
We really live in a society that depends on social media influence like until that thing is not continues in flow then everyone just forgets it .
Tag ur frnds and do share this.
